बीएससी कोर्स क्या है और इसे कैसे करें-What is B.Sc course and how to do it
दोस्तों आजकल हर लोगों का सपना होता है कि वह एक अच्छा और सफल इंसान बने और अपने जीवन को अच्छी तरह से व्यतीत करें जीवन को अच्छी तरह से जीने के लिए हमारे पास ज्ञान होना बहुत आवश्यक है.
ज्ञान होने से ही हमें कहीं भी सम्मान मिलता है और कहीं भी जॉब मिलती है जिससे हम अपने जीवन में आने वाले छोटी या बड़ी आवश्यकता को पूरी कर पाते हैं.
दोस्तों आज की पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि बीएससी कोर्स क्या है और इसे कैसे करें यदि आप इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.
बीएससी कोर्स क्या है (What is B.Sc course)
बीएससी कोर्स एक बैचलर डिग्री कोर्स है जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ साइंस होता है यह 3 वर्ष का कोर्स होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं.
अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको साइंस से 12th पास करना होगा क्योंकि यह कोर्स साइंस से रिलेटेड कोर्स है जिसमें आपको साइंस के बारे में पढ़ाया जाता है
बीएससी कोर्स के प्रकार – B.Sc Course Type
बीएससी कोर्स में आपको कई प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे आपको जिस सब्जेक्ट में ज्यादा इंटरेस्ट हो आप उस ऑप्शन को बीएससी करने के लिए चुन सकते हैं
•बीएससी मैथ्स (B.Sc math’s)
•बीएससी केमिस्ट्री (B.Sc Chemistry)
•बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing)
•बीएससी टेक्नोलॉजी (B.Sc technology)
•बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc agriculture)
•बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स (B.Sc electronic)
बीएससी कोर्स करने की योग्यता (B.Sc course qualification)
बीएससी कोर्स करने की योग्यता आपकी कुछ इस प्रकार होनी चाहिए
• सबसे पहले आपको 12th पास होना चाहिए
• 12th आपको साइंस सब्जेक्ट लेना चाहिए
• 12th में आपका कम से कम 50% मार्क होना चाहिए
बीएससी कोर्स मैं एडमिशन कैसे लें (How to take admission in B.Sc course)
अगर आप बीएससी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप किसी भी यूनिवर्सिटी या किसी भी डिग्री कॉलेज से बीएससी कोर्स का एडमिशन ले सकते हैं.
इसमें से कोई कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम दिलवाकर उसके हिसाब से एडमिशन लेगा तो कोई डायरेक्ट ही एडमिशन ले लेगा आप अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं कि आपको किस कॉलेज या किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है
बीएससी के बाद क्या करें (What to do after B.Sc)
यदि आप बीएससी के बाद कोई जॉब करना चाहते हैं तो आप जॉब भी कर सकते हैं आप किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कंपनी आपके एक्सपीरियंस को देखकर जॉब दे सकती है
और यदि आप बीएससी के बाद भी पढ़ाई करना चाहते हैं तो वह भी आपसे ना आपके लिए बीएससी के बाद आप कई प्रकार की और भी कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स कुछ इस प्रकार हैं
•एमएससी (M.Sc)
•बी टेक (B.tech)
•एमबीए (MBA)
इत्यादि कोर्स आप कर सकते हैं
अंतिम शब्द (Last Word)
आशा करता हूं दोस्तों की हमारी यह पोस्ट ” बीएससी कोर्स क्या है और इसे कैसे करें” इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी मिली होगी यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी समस्या आ रही हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं
Leave a Reply