Thought Of The Day in Hindi – क्या आप ऐसे विचारों को पढ़ना पसंद करते हैं जो आपको ऊर्जा से भर दें, यदि हाँ तो यह लेख आपके लिए ही है. क्योंकि इस लेख में हम आपको Thoughts Of The Day in Hindi से परिचित कराने जा रहे है. निश्चित रूप से ये Motivational Thought Of The Day in Hindi आपको बहुत अच्छे लगेंगे. तो चलिए अब आगे बढ़ते और Life Thought Of The Day in Hindi से संबंधित जानते है.
Thought Of The Day in Hindi
1. आप में वो सब कुछ है जो आप को आप बनाती है, तो खुद पर भरोसा करें और आगे बढ़ते रहें.
2. अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहता है तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए.
3. सिर्फ इंसान के सोचने का नजरिया अलग होता है, वरना हमारे जीवन में जो समस्या आती है, वह हमें कमजोर करने के लिए नहीं आती है, बल्कि हमें मजबूत बनाने के लिए आती है.
4. आशा ही उत्साह की जननी है, आशा में तेज है, बल है, जीवन है, आशा ही समस्त संसार की संपूर्ण संचालक शक्ति है.
5. अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है, तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है.
6. शिखर तक पहुँचने के लिए शक्ति आवश्यक है, चाहे वह माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का.
7. यदि आप किसी को छोटा देख रहें हो, तो आप उसे दूर से देख रहें हो, या फिर गुरुर से देख रहें हो.
8. जो आपको चाहिए वही आपको बताएगा कि आपको कोई नहीं चाहिए.
9. आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं, कल नहीं.
10. जो इंसान समय का मोल समझता है, समय उस इंसान को समय अनमोल बना देता है.
11. सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखते हैं, बल्कि सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दे.
12. कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता इसलिए पेंसिल के लिए रबड़ होते हैं.
13. वफा खून में है जनाब, वरना तो सारे इंसान मिट्टी के बने होते हैं.
14. जो अपने आप से प्यार करते है, उन्हें फिर किसी और के प्यार की जरूरत नहीं होती है.
15. इस दुनिया में शायद हम दोबारा ना आए, इसलिए जिंदगी को ऐसे जियो कि दोबारा आने की ख्वाहिश ना रहे.
16. दुख का भी अजीब खेल है, जब हम पर बिताती है, तो हमें समझ में आता है कि दुख क्या होता है, और जब दुख दूसरों पर बिकता है तो हमें मजाक’ लगता है.
17. बुद्धि ईश्वर का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ वरदान है, इसका इस्तेमाल पूरी ईमानदारी और सच्ची लगन के साथ करना चाहिए.
18. कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है, जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे.
19. यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते है, तो आप दुख के सौ दिनों से बच सकते है.
20. दुनिया में किसी के लिए भी अपने आप को ना झुकाएं.
21. मन्नत के धागे बांधों या मुरादों की पर्ची, वह देगा तभी जब होगी उसकी मर्जी.
22. उची छलांग मारने के लिए हमेशा एक कदम पीछे हटना पड़ता है, इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती’ है, तो घबरायें नहीं, जिंदगी आपको ‘ऊँची छलाँग देने के लिए तैयार कर रही है.
23. ये कभी मत सोचो कि एक महीने में या फिर एक साल में क्या हो सकता है , बल्कि यह सोचो कि सिर्फ 24 घंटे में क्या-क्या हो सकता है.
24. दुनिया को जीतना है तो, खुद के बनाए हुए नियम पर चलें.
25. अगर आपको लोगों के दिलो पर राज करना है, तो चेहरे पर मुस्कुराहट और ज़बान में मिठास का, होना बहुत ज़रूरी है.
26. आलोचनाओं से डरने वाले कभी भी सफल नहीं बन सकते.
27. सभी के लिए पूरे दिन दया का अभ्यास करें, आप महसूस करेंगे कि आप पहले से ही स्वर्ग में हैं.
28. काम को लेकर चिंता इतनी करो कि सिर्फ आपका काम हो जाए,इतनी चिंता मत करो कि आपका जीवन तमाम’ हो जाए.
29. आत्मविश्वास सरीखा दूसरा मित्र नहीं, अर्थात आत्मविश्वास ही भावी उन्नति का मूल आधार है.
30. किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.
31. जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका देता है, जिसे कल कहते हैं.
32. जिसने अपने आप पर विजय पा ली, वो किसी भी चीज पर विजय पा सकता है.
33. आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं वरना एक नाम के तो हजारों इंसान है.
34. जिस प्रकार एक घोंसला सोती हुई चिड़िया को आश्रय देता है, उसीप्रकार मौन तुम्हारी वाणी को आश्रय देता है.
35. हमें हार कभी नहीं माननी चाहिए बल्कि हमें परेशानियों को खुद को हराने नहीं देना चाहिए.
36. ऐसी कोई नहीं खोज नहीं है जो असफलता के बिना बनी है.
37. हर चीज़ पैसों से खरीदी नहीं जा सकती, कुछ चीजों की कीमत पैसों से बढ़कर होती है.
38. गलती ही एकमात्र तरीका है, जिससे पता चलता है, की आप मेहनती है.
39. आज अपना जीवन बदल दो, भविष्य पर जुआ मत लगाओ अब, बिना देर किए.
40. अगर खुश रहना चाहते हो, तो जीवन में वह करो जो आपको अच्छा’ लगे, वो नहीं जो दुनिया को अच्छा लगे क्योंकि, दुनिया की पसंद को बदलने में समय नहीं लगता.
41. किसी के मरने के बाद मिलने वाला कोई भी धन ईमानदारी से ज्यादा मूल्यवान नहीं है.
42. अगर तुम्हें कहीं जल्दी पहुँचना है, तो अकेले जाओ, पर अगर दूर पहुँचना है, तो एक साथ जाओ.
43. याद रखना जीते ने का मजा तब अत है, जब सामना वाला आपकी हार का इंतज़ार करे.
44. किसी चीज का जूनून ही आपको उस काम में महारत हासिल कराती है.
45. यदि आप अपने जीवन के सबसे बुरे समय से सीख सकते हैं, तो आप अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिताने के लिए तैयार रहेंगे, आपका दिन शुभ हो.
46. जो हमारे सुख में साथ देते है, वे रिश्ते होते हैं, जो हमारे दुख में साथ देते है, वे फरिश्ते होती हैं.
47. जो काम जितनी ही महेनत, लगन और श्रद्धा से किया जाएगा, उतना ही श्रेष्ठ होगा.
48. मैदान में हारा हुआ इंसान तो जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता.
49. ख़ामोशी से आज कोशिश करलो कल शोर कामयाबी का होना चाहिए.
50. दुनिया में कोई गलत नहीं होता, वो बस हम से अलग होते है.
51. समझदार इंसान का दिमाग चलता है और नासमझ इंसान की जुबान.
52. जीवन में सही फैसले लेने के लिए काबिलियत की आवश्यकता नहीं है, फैसलों को लेकर उन्हें सही साबित करने के लिए काबिलियत की आवश्यकता होती है.
53. भय से ही दुःख आते हैं, भय से ही मृत्यु होती है और भय से ही बुराइयाँ उत्पन्न होती हैं.
54. आप भविष्य में भविष्य नहीं सुधार सकते आप वर्तमान में भविष्य सुधार सकते हैं.
55. केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता.
56. तुम जो ढूंढ रहे हो, वह तुमको ही ढूंढ रहे है.
57. किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए कोई भी वक्त बुरा नहीं होता.
58. धैर्य कड़वा तो हो सकता है, लेकिन उसका फल सदैव ‘मीठा’ ही होता है.
59. जिंदगी किसी भूल को सुधारने का अथवा आगे बढ़ने का बार-बार मौका देती है, बस इसे पहचानने की जरूरत होती है.
60. विश्वास वो ताकत है, जो उजड़ी हुई जिंदगी में भी रोशनी भर देती है.
61. आज का हमारा बलिदान हमारे, बच्चों को बेहतर कल दे सकता है.
62. बदलाव बहुत जरूरी है, अगर तुम्हें सफलता चाहिए.
63. जज्बातों में बह कर खुद को किसी के अधीन मत कीजिए, खुदा और खुद के अलावा किसी पर यकीन मत कीजिए.
64. हमें अपने रिश्तो की कदर भी अपने पैसों की तरह ही करनी चाहिए, क्योंकि इन दोनों को कमाना काफी ‘मुश्किल’ है, पर इन दोनों को ‘गवाना’ काफी आसान है.
65. थोड़ा पढ़ना, अधिक सोचना कम बोलना अधिक सुनना-यह बुद्धिमान बनने के उपाय हैं.
66. इंसान की सोच ही उसे बादशाह बना देता है जरूरी नही कि उसके पास डिग्री हो.
67. किसी की मज़बूरी का मज़ाक मत बनाओ, ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी दोखा भी देती है.
68. हार मानने से कई बेहतर है, लड़ना और मर जाना.
69. धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है, माली चाहे किसी पेड़ को कितने भी पानी से सीचे फल तो वक्त आने पर ही लगेंगे.
70. बिना करें भी तो इंसान को पछताना पड़ता है, इससे बेहतर है की कुछ करके ‘पछताओ.
71. जिसमें बुध्दि नहीं है उसको शास्त्र से क्या लाभ जैसे नेत्रहीन मनुष्य के लिए दर्पण बेकार है.
72. समय हर समय को बदल देता है, बस समय को थोड़ा समय चाहिए.
73. अँधेरे को कोसने से बेहतर है, कि एक दिया जलाया जाए.
74. कभी कभी अपने आप में खो जाना भी बहुत हसीन लगता है.
75. इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं तेजी से निकल रही है.
76. क्रोध में बोलने से पहले एक बार जरूर सोच लें, क्योंकि क्रोध में बोले गए ‘शब्दों’ को माफ किया जा सकता है, लेकिन उन्हें कभी ‘भुला’ नहीं जा सकता.
77. जो छोटी सोच वाले मनुष्य होते हैं, वो बुराई करते हैं, जबकि प्रभावशाली और बड़ी सोच वाले व्यक्ति की प्रवृत्ति तो माफ करने की होती है.
78. अपने लक्ष्य पर ध्यान दो, किसी और दिशा में मत देखो, बस आगे देखो.
79. जो काम दिल से न किया जाए उसका, न कोई अर्थ होता है और ना कोई फायदा.
80. सच्चे इंसान गलती कर सकते है पर किसी के साथ गलत नहीं कर सकते.
81. हां, मैं गलतियां कर सकता हूं लेकिन किसी का गलत नहीं कर सकता.
82. कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं, जो साहस के साथ उनका सामना करते हैं, वे विजयी होते हैं.
83. जिसमें बुध्दि नहीं हाई, उसको बिना सींग का पशु समझना चाहिए.
84. अगर योजना काम नहीं करती है, योजना बदलें, लेकिन लक्ष्य नहीं.
85. समझदार इंसान का दिमाग चलता है, और नासमझ इंसान की जुबान.
86. आगे बढ़ने का नाम ज़िंदगी है, खाने और सोने का नाम ज़िंदगी नहीं.
87. ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो, वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है.
88. जिस प्रकार जीवन में आप अपने पैसे का नियोजन करते हैं, ठीक उसी प्रकार अगर आप अपने ‘समय’ का भी नियोजन करेंगे, तो सफलता आपके कदम चूमेगी.
89. अगर आप वाकई में अपने जिंदगी में सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए.
90. जागो, मुस्कुराओ और अपने आप को बताओ; आज मेरा दिन है.
91. मेहनत एक ऐसी चाबी है, जो बंद भाग्य के दरवाजे को भी खोल देती है.
92. आपकी आखिरी गलती ही आपकी सबसे बड़ी शिक्षक है.
93. जीवन वैसा नहीं होता जैसा आप चाहते हो, बल्कि यह तो वैसा होता है जैसा हम इसे बनाते हैं.
94. हमारा विश्वास पहाड़ को भी खिसका सकता है, पर हमारा शक हमारे जीवन में, दुखों का पहाड़ खड़ा कर सकता है.
95. प्रेम ही सबसे बड़ा शिक्षक है, प्रेम ही सर्वोत्कृष्ट शांतिदायक है.
96. अपने दिमाग को हर स्थिति में शांत रहने के लिए तैयार करें.
97. दोस्त वह नहीं जो भूल जाए, दोस्त वह है जो, अपनी याद हमेशा दिलाएं.
98. जो बुरे वक्त में भी काम करते है, अच्छा वक्त वही का आता है.
99. सब्र रख मेहनत कर तेरे नसीब का तुझ को ही मिलेगा और किसी को नहीं.
100. जीवन में एक बात हमेशा याद रखना, जब भी हमारा हौसला आसमान की ऊंचाइयों को छुएगा, तो कोई ना कोई हमारे पंखों को काटने जरूर आएगा.
101. लक्ष्य के तय होते ही आपके कर्म, एक यात्रा का रुप ले लेते हैं, और फिर आज नहीं तो कल आप अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेते हैं.
102. कभी हारने का इरादा हो तो उन लोगो को याद करना जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा.
103. हर सफलता की शुरुआत मैं, कर सकता हूँ, से होती है.
104. हर समस्या का हल और हर मेहनत का फल जरूर मिलता है.
105. जो पल बीत गया उसे हर वक्त याद मत करो, जो सामने खड़ा है उसके साथ जीने की शुरुआत करो.
106. गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने का प्रयास ही आपको सफलता’ दिलाता है.
107. प्रेम की कोई जाति नहीं, कोई धर्म नहीं, विचार, विवेक और भलाई, बुराई का उसे कुछ ज्ञान नहीं.
108. तुम्हारी ज़िन्दगी में होने वाली हर चीज़ के जिम्मेदार तुम हो इस बात को जितनी जल्दी मान लोगो, ज़िन्दगी उतनी बेहतर हो जाएगी.
109. जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए खुद से लड़ता हैं, उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
110. नसीब बुरी तभी होती है, जब नियत बुरी होती है.
111. कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता, हारता वही है जो लड़ा नहीं.
112. हमारे मन में जो भी है उसे हमेशा सच और साफ शब्दों में कह देना चाहिए, क्योंकि सच बोलने से हमारे जीवन में अच्छे फैसले होते हैं और झूठ बोलने से जीवन में फासले बढ़ते हैं.
113. कर्म के द्धारा शांत रहते हुए चींटी से बेहतर उपदेश को दूसरा नहीं देता.
114. परिस्थिति कोई भी हो, अपनी भावनाओं को कभी भी अपनी बुद्धि पर हावी न होने दें.
115. गलतियों’ से सीखकर आगे बढ़ने का प्रयास ही, आपको सफलता दिलाता है.
116. जो काम आप जितनी दफा करेंगे, उसमें आप उतने अच्छे हो जाएंगे.
117. सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है पर इंसान उसे अपना समझ लेता है.
118. इंसान को अपने जीवन में कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि, तभी इंसान अपने जीवन में सफलता का आनंद उठा सकता है.
119. प्रार्थना ऐसे करो मानो सब कुछ ईश्वर पर निर्भर है, काम ऐसे करो, मानो सब कुछ मनुष्य पर निर्भर है.
120. कभी हार मत मानो क्योंकि महान चीजें समय लेती हैं.
121. सफलता को सिर पर चढ़ने न दे, और असफलता को दिल में उतरने न दे.
122. आज जो वक्त का कीमत सही लगता है, उसी का वक्त कल कीमती होता है.
123. जिंदगी ऐसे जियो कि खुदा को पसंद आ जाए क्योंकि दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदल जाती है.
124. हमारा लक्ष्य अपने जीवन में सफलता को हासिल करना जरूर होना चाहिए, परंतु वह सफलता किसी दूसरे से धोखा करके कभी नहीं हासिल करनी चाहिए.
125. जितना विश्व समझता है, प्रार्थना से उससे कहीं अधिक कार्य होता है.
126. कोई भी, लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वहीं, जो लडा नहीं.
127. सफलता अक्सर उन्हीं लोगों के क़दम चूमती है, जिनमें लोगों का दिल जितने का हुनर हो.
128. साधन नहीं संकल्प होनी चाहिए कुछ कर गुज़रने के लिए.
129. अपने आप को किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि व्यस्त आदमी को दुखी होने का समय ही नहीं मिलता.
130. ज्ञान कर्म एवं भक्ति इन तीनों का संगम ही जीवन का तीर्थ राज है.
131. भगवान उसी की मदद करता है जो खुद की मदद करते है.
132. शिक्षक और सड़कें दोनों एक जैसे होते है, खुद जहाँ है वही रहते है, मगर दुसरो को उनकी मंजिल तक पहुँचा देते है.
133. अच्छा वक्त उसी का होता है, जो किसी का बुरा नहीं सोचते हैं.
134. जो आज कुछ करता है उसी का कल बदलता है.
135. जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर वापस आएगा, फिर चाहे वह सम्मान हो, इज्जत हो या धोखा.
136. अगर जीवन में प्रेम करना है तो सिर्फ ईश्वर से, और अपने काम से करो क्योंकि, सिर्फ यही दोनों कभी धोखा नहीं देते.
137. लोगों की निंदा से परेशान होकर अपना रास्ता ना बदलना क्योंकि सफलता शर्म से नही साहस से मिलती है.
138. सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन, दिल धीरे से कहता है एक बार, और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है.
139. अपना कल अपने हिसाब से बनाने के लिए आपको आज पर काम करना पड़ेगा.
140. आपका समय सीमित है इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर बर्बाद मत करो.
141. किसी दूसरे व्यक्ति को बदलने की कोशिश करना व्यर्थ है, अगर बदलाव करना ही है तो खुद को पहले बदलो.
142. अपनी जिन्दगी को किसी से तुलना मत करो चांद और सूरज मे कुछ मे समानता नही है फिर भी दोनो अपने समय पर चमकते हैं.
143. जिंदगी के खेल में यह आप पर निर्भर है, आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना.
144. मेरे साथ ऊपर वाला तो है न, तो मुझे किसी और चीज़ कि जरुरत नहीं.
145. खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है जीवन है आगे बढ़ते रहने की लगन.
146. अपने हर छोटे काम में भी अपना दिल दिमाग और आत्मा लगा दो, यही सफलता का रहस्य है.
147. आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा भविष्य जरुर बेहतरीन होगा.
148. हीरे को परखना हैं तो अंधेरे का इंतज़ार करो, धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं.
149. मैंने कभी किसी का बुरा नहीं सोचा, लगता है इसलिए मेरे साथ कभी बुरा नहीं हुआ.
150. अपनी लड़ाई में चयनात्मक हो, हर समस्या को युद्ध मत बनाओ.
151. बहुत दयालु हो तुम ये बात दुनिया को ना बताना, बस इसपे काम करते जाना.
152. आपका सबसे अच्छा शिक्षक आपकी सबसे आखरी गलती होती है.
153. जो इंसान जिद्दी है, उसके लिए हर मुकाम आसान है.
154. जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए लक्ष्य मिले या अनुभव दोनों ही अमूल्य है.
155. आप जितना विश्वास करते हैं, उससे कहीं अधिक बहादुर हैं, और आप जितना दिखते हैं, उससे कहीं अधिक मजबूत हैं, और जितना आप सोचते हैं, उससे कहीं अधिक होशियार हैं.
156. अपने हालात पे खुश रहा करो, वरना हालात तुम्हारे साथ नहीं देगी.
157. अपनी किस्मत को दोष मत दो, इंसान के रूप में जन्म मिला, यह किस्मत नहीं तो क्या है.
158. भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है, भीड़ की वजह बनो.
159. वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये। पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये.
160. इस दुनिया में शायद हम दोबारा ना आए, इसलिए जिंदगी को ऐसे जियो कि दोबारा आने की ख्वाहिश ना रहे.
161. तुम कल के बारे में न सोचा करो, बस आज अच्छा करने कि कोशिश किया करो.
162. तू वो कर जो तुम से अच्छा कोई और नहीं कर सकता है.
163. यदि, आप वास्तव में अपना जीवन बदलना चाहते हैं तो हरदिन अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करे.
164. खुद के सपनो के पीछे इतना भागो की, एक दिन तुम्हें पाना लोगों के लिए सपना बन जाये.
165. रास्ता खुद तय करते हैं ये पाँव, इन्हें किसी मंजिल के उँचाई का फ़र्क नहीं पड़ता.
166. अच्छा वक्त उसी का होता है जो किसी का बुरा नहीं सोचते हैं.
167. सफल वही होता है, जो अपने समय की कदर करता है.
168. आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा भविष्य जरुर बेहतरीन होगा.
169. अकेले चलना सिख लो जरूरी नही जो, आज तुम्हारे साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ रहे.
170. मौन रहा करो सब कुछ आसानी से बयां हो जाएगा, वक़्त का इन्तज़ार कियाकरो वक़्त सब कुछ सीखा देगा.
171. वो कोई और चिराग होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं, हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है.
172. बेहतर से बेहतरीन होने के लिए, अपने कमी पर काम करना बहुत जरुरी है.
173. जिसमे अकेला चलने का हौसला होता है, एक दिन उसी के पीछे काफिला होता है.
174. सारी कमी दूसरो में ही निकालोगे तो अपने लिए वक्त कब मिलेगा, खुद को परखो वरना खुद कि गलतियां लिखते लिखते पन्ना कम पड़ जाएगा.
175. दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती हैं जिंदगी नहीं.
176. किस्मत और मेहनत में सिर्फ़ इतना फ़र्क है कि, किस्मत एक दिन थम जाती है और मेहनत थमने का नाम नहीं लेती.
177. कुछ बनने मे समय लो लेकिन बनो जरूर क्योंकि, लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते है.
178. कितनी खूबसूरत है उसकी अदा, हर बार मैं फ़िदा हो जाता हूँ.
179. किसी महान शायर ने क्या खूब लिखा है, ” जिंदगी तू ही बता कैसे तुझे प्यार करूं, तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है.
180. तूफ़ान भी खौफ़ खाएगा, जब बन रण में वीर तू आएगा.
181. इंसान तब सफल होता है जब वो दुनिया को, नही बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है.
182. खुद का चरित्र देखा करो आईने में, वो तुम्हें सब सच बताएगा.
183. मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है.
184. तमन्ना इतनी है कि गर मुकद्दर रूठ जाए तो हौसला बुलन्द हो.
185. सिर्फ ‘इंसान’ के सोचने का ‘नजरिया’ अलग होता है, वरना हमारे जीवन में जो ‘समस्या’ आती है, वह हमें ‘कमजोर’ करने के लिए नहीं आती है, बल्कि हमें ‘मजबूत बनाने’ के लिए आती है.
यह भी पढ़े
- लड़कियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
- विश्व के बारे में रोचक तथ्य
- इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
- विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
- प्रेम और आकर्षण से जुड़े रोचक तथ्य
- शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य
- भारतीय कृषि के बारे में रोचक तथ्य
- 200+ मजेदार रोचक तथ्य
- क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
- खुद के बारे में रोचक जानकारी
- पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
- सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
- हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
- मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य
Post Title: Thought Of The Day in Hindi – 185 थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी
Leave a Reply