Social sciences me masters kaise kare. social sciences me masters karne ke liye kya yogyta honi chahiye. social sciences ke maadhyam se TaTa Institute of social sciences me admission kaise paye, full information in hindi .
सोशल साइंसेस में मास्टर्स कैसे करे. सोशल साइंसेस में मास्टर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. सोशल साइंसेस के माध्यम से टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस में प्रवेश कैसे पायें की पूरी जानकारी हिंदी में.
नमस्ते दोस्तो कैसे है आप? आज मै आपको इस लेख में बताऊँगी कि सोशल साइंसेज में मास्टर्स कैसे करें तथा इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. तो आइए जानें कि सोशल साइंसेज में मास्टर्स कैसे करे (How to master in social sciences).
सामाजिक विज्ञान में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज को एक महत्वपूर्ण संस्थान के तौर पर स्थान प्राप्त है. टीआइएसएस ने शैक्षणिक सत्र 2021 के लिए मुंबई, तुलजापुर, हैदराबाद, गुवाहाटी कैंपस में मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन की सहमति प्राप्त हो गई है.
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आइए आगे जानते है इसके विषयों एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में.
मुंबई कैंपस के विषय एवं कोर्स:-
एमए इन सोशल वर्क
टीआइएसएस के स्कूल ऑफ सोशल वर्क से निम्न विषयों में एमए किया जा सकता है- चिल्ड्रेन एंड फैमलीज / क्रिमिनोलॉजी एंड जस्टिस / कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन एंड डेवलपमेंट प्रैक्टिस / डिसएबिलिटी स्टडीज एंड एक्शन / दलित एंड ट्राइबल स्टडीज एंड एक्शन आदि.
लेबर स्टडीज की करें पढ़ाई
आप यहां के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड लेबर स्टडीज से ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एंड लेबर रिलेशन / सोशल एंटप्रेन्योरशिप / लेबर स्टडीज प्रैक्टिस / ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट, चेंज एंड लीडरशिप में एमए एवं एनालिटिक्स में एमए / एमएससी कर सकते हैं.
हेल्थ पॉलिसी समेत कई विषयों में करें मास्टर्स
टीआइएसएस का स्कूल ऑफ हेल्थ सिस्टम स्टडीज पब्लिक हेल्थ इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन / हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन / सोशल एपिडेमियोलॉजी / हेल्थ पॉलिसी, इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश का मौका देता है.
स्कूल ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज
यहां से डेवलपमेंट स्टडीज / विमेन स्टडीज से एमए कर सकते हैं. वहीं स्कूल ऑफ एजुकेशन मौका दे रहा है एजुकेशन (एलिमेंट्री) (ब्लेंडेड मोड) में एमए करने का. इसके अलावा यहां से एनवायर्नमेंट, क्लाइमेट चेंज एवं सस्टेनेबिलिटी स्टडीज / अर्बन पॉलिसी एंड गवर्नेंस / रेग्युलेटरी पॉलिसी गवर्नेंस / वॉटर पॉलिसी एंड गवर्नेंस में एमए / एमएससी समेत कई अन्य विषयों में मास्टर्स कर सकते हैं.
तुलजापुर कैंपस से करें एमए / एमएससी
टीआइएसएस के तुलजापुर कैंपस में सोशल वर्क इन रूरल डेवलपमेंट पॉलिसी, प्लानिंग एंड प्रैक्टिस में एमए / एमएससी कोर्स उपलब्ध हैं.
हैदराबाद व गुवाहाटी कैंपस में हैं कई विषय
हैदराबाद व गुवाहाटी कैंपस से रूरल डेवलपमेंट एंड गवर्नेंस, एजुकेशन, नेचुरल रिसोर्स एंड गवर्नेंस में एमए कर सकते हैं.
गुवाहाटी कैंपस से इकोलॉजी, एनवायर्नमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट / लेबर स्टडीज एंड सोशल प्रोटेक्शन / पीस एंड कनफ्लिक्ट स्टडीज / सोशियोलॉजी एंड सोशल एंथ्रोपोलॉजी में एमए कर सकते है. साथ ही यहां कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन एंड डेवलपमेंट प्रैक्टिस / लाइवलीहुड एंड सोशल एंटरप्रेन्योरशिप /काउंसलिंग / पब्लिक हेल्थ में एमए इन सोशल वर्क कोर्स भी संचालित होता है.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में (10+2+3) तीन वर्षीय बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते है.
अप्लाई कैसे करें
टीआइएसएस की वेबसाइट से 15 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डाक से भेजे गये आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है.
एंट्रेंस में सफलता से बनेगी प्रवेश की राह
सभी मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ट नेशनल एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. टेस्ट का आयोजन संभवत: 20 फरवरी, 2021 को पटना, रांची, जमशेदपुर समेत देश के 40 शहरों में किया जायेगा. इसमें प्रदर्शन के आधार पर सेकेंड राउंड टेस्ट के लिए चयन किया जायेगा.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में आपने सोशल साइंसेज में मास्टर्स कैसे करें (How to do masters in social sciences) इसके बारे में जाना है. यदि आपको यह लेख अच्छा एवं उपयोगी लगे, तो इसे अपने परिचितो में साझा जरूर करें.
Search on google
Social sciences me masters kaeise kare
social sciences me masters karne ke liye kya yogyta honi chahiye
social sciences ke maadhaym se tata institute of social sciences me admission kaeise paye
Leave a Reply