नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम National Stock Exchange और Bombay Stock Exchange के बारे में जानकारी देने जा रहे है. इस लेख में हम NSE और BSE क्या है? NSE India? BSE India? National Stock Exchange क्या है? Bombay Stock Exchange क्या है? difference between NSE and BSE? आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे है.
अगर आप भी National Stock Exchange और Bombay Stock Exchange के बारे में जानना चाहते है या फिर NSE India, BSE India के बारे में जानकारी हाशिल करना चाहते है. तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े. यक़ीनन यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
NATIONAL STOCK EXCHANGE – NSE INDIA
NSE FULL FORM –
NSE – NATIONAL STOCK EXCHANGE
यदि आप शेयर मार्केट में interested हैं, और शेयर मार्केट के बारे में जानकारी रखते हैं, तो आपने जरूर सुना होगा NSE और BSE के बारे में, लेकिन क्या आपको इन दोनों में अंतर पता है, कि यह दोनों क्या है, तथा इन दोनों में क्या-क्या अंतर है, यदि नहीं पता तो आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें, ताकि आपको इसके बारे में एक अच्छी जानकारी हो सकें.
देखा जाए तो इंटरनेट पर बहुत सारे सर्च किए जाते हैं, NSE और BSE के बारे में, इसी को देखते हुए हमने भी सोचा क्यों ना हम भी इस पर एक आर्टिकल लिखें, ताकि लोगों को इससे मदद हो सके.
दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा यदि आप शेयर मार्केट में interested हैं, और आप शेयर मार्केट के बारे में बहुत सारी जानकारी जानना चाहते हैं, तो हमारे इस ब्लॉग में शेयर मार्केट के बारे में बहुत सारी जानकारी दी गई है जिसे आप सर्च करके पढ़ सकते हैं.
What is NSE?
NSE जो भारत का सबसे पहला वर्ल्ड कैश मार्केट है, और दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज भी है, जिसे भारत सरकार और सेबी के सहयोग के द्वारा सन 1992 मुंबई में स्थापित किया गया था.
स्टॉक मार्केट में एक भरोसेमंद एक्सचेंज होने के कारण आज के डेट में, NSE पर 1900+ कंपनियां लिस्टेड हैं, और इस पर सबसे ज्यादा ट्रेड भी होता रहता है.
National Stock Exchange भारत में लाने का सबसे बड़ा कारण यह था कि, स्टॉक मार्केट को हर एक आदमी के लिए सुरक्षित बनाना जिससे हर कोई आदमी जो इसमें निवेश करना चाहता है, वह आसानी से इस बाजार से जुड़कर इसमें निवेश कर सकें.
देखा जाये तो, NSE के आने के बाद जो लोगों का उद्देश्य था वह पूरा हो गया और लोग सिक्योरिटी से शेयर को खरीदना , बेचना और होल्ड करना ऑनलाइन चालू कर दिया आज की डेट में यदि आप भी इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप अपना एक डीमैट अकाउंट खोल कर आज से ही इसमें इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं.
Chairman | Girish Chandra Chaturvedi |
CEO | Chitra Ramkrishna |
Market Capitalization | $2.1+ Trillion |
Index | Nifty 50 |
BOMBAY STOCK EXCHANGE – BSE INDIA
BSE FULL FORM –
BSE – BOMBAY STOCK EXCHANGE
यह भारत का सबसे पहला स्टॉक एक्सचेंज है, जिसे 1875 में स्थापित किया गया था.
BSE की बात करें तो, यह बहुत पुराना स्टॉक एक्सचेंज है, लेकिन इस स्टॉक एक्सचेंज को ऑनलाइन ट्रेडिंग की जल्द व्यवस्था ना करने के कारण इसका वॉल्यूम गिरता चला गया और आज के समय में देखा जाए तो BSE का वॉल्यूम NSE जी मुकाबले बहुत कम होता है.
Chairman | T.C Suseel Kumar |
CEO | Shri Ashishkumar Chauhan |
Market Capitalization | $2.19 Trillion+ |
Index | Sensex |
DIFFERENCE BETWEEN NSE AND BSE
आइए हम एक चार्ट द्वारा NSE और BSE में अंतर के बारे में आपको बताते हैं.
BSE Stock Exchange | NSE Stock Exchange |
BSE की स्थापना 1875 में हुई थी. | NSE की स्थापना 1992 में हुई थी. |
BSE को 1957 में स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता प्राप्त हुई. | NSE को 1993 में स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता प्राप्त हुई. |
BSE दुनिया का 10वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है. | NSE दुनिया का 11वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है. |
BSE का कुल मार्केट कैप $2.19+ ट्रिलियन डॉलर है. | NSE का कुल मार्केट कैप $2.1+ ट्रिलियन डॉलर है. |
अंतिम शब्द- last words
आशा करते हैं कि “NSE और BSE क्या है और इन दोनों में अंतर क्या है” इसके बारे में आप एक अच्छी जानकारी पाए होंगे, तथा यह जानकारी आपके लिए लाभप्रद सिद्ध हुई होगी, यदि आप और भी शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं, तो हमारे इस ब्लॉग पर जाकर इसके बारे में और भी जानकारी पढ़ सकते हैं, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो, आप अपने दोस्तों में शेयर करें, तथा इस पोस्ट के संबंधित कोई भी सुझाव आपके मन में हो तो हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं.
और पढ़े….
Leave a Reply