Ajab Gajab Rochak Tathya in Hindi – इस लेख में हम आपको 150+ ऐसे अजब गजब रोचक तथ्य से परिचित कराने जा रहे है जो आपको हैरान कर सकते है, जो आपको सोचने पर मजबुर कर सकते है, जिससे आपको कुछ नया सीखने को भी मिल सकता है, जिससे आपका जीके इम्प्रुव हो सकता है. तो आइये अब आगे बढ़ते है और अजब गजब रोचक तथ्य के बारे में जानते है.
155 अजब गजब रोचक तथ्य (Ajab Gajab Rochak Tathya)
1. चांद की महक, ये सुनकर ही आपको थोड़ा अजीब लगा होगा, लेकिन ये सच है चांद में भी महक होती है, नासा के मुताबिक चांद से बारूद जैसी महक आती है.
2. अंतरिक्ष से देखने पर लास वेगास पृथ्वी का सबसे चमकीला स्थान है.
3. आपके हाथ पर जितने जीवाणु है उनकी संख्या दुनिया की आबादी से भी ज्यादा है.
4. केंचुए पर अगर आप नमक डाल देंगे तो उसके शरीर का सारा पानी बाहर निकल आएगा और वह मर जायेगा.
5. दुनिया में सबसे ज्यादा बवंडर अमेरिका में आते है.
6. मानव शरीर पर मौजूद बैक्टीरिया की संख्या पृथ्वी पर मौजूद जानवरों की संख्या से कहीं अधिक है.
7. जब आप गाना सुनते है तो गाने के अनुसार आपके दिल की धड़कन बदल जाती है.
8. दुनिया के सबसे पहले कैमरे की अनोखी बात ये थी कि यह बहुत स्लो फोटो खींचता था. यह इतना स्लो फोटो खींचता था कि लोगों को फोटो के लिए 8 घंटे तक बैठना पड़ता था.
9. कहा जाता है कि उल्लू अपने सिर को 360 डिग्री तक घुमा सकता है. लेकिन कई जानकारों का कहना है कि कोई भी पक्षी अपनी गर्दन विभिन्न दिशा में केवल 135 डिग्री ही घुमाने में सक्षम है.
10. रिसर्च में पाया गया है कि लड़कियां ना सिर्फ पहले लड़कों से बात करने की शुरुआत करती है बल्कि बातो-बातों में काफी फ्लर्ट भी कर लेती हैं.
11. केंचुए के एक ही शरीर मे नर व मादा दोनों ही जनन अंग पाए जाते है, तभी केंचुआ दोनों तरफ से चलता है.
12. सूर्य इतना बड़ा है की उसमे 10 लाख पृथ्वी समा सकती है.
13. नवजात के जन्म लेने के 10 मिनट बाद ही उसका दिमाग विकसित हो जाता है, उसे पहचान हो जाती है कि ध्वनि या आवाज किस दिशा से आ रही है.
14. पहले रूस में बीअर को अल्कोहल ड्रिंक नहीं माना जाता था. लेकिन 2011 के बाद से इसे सॉफ्ट ड्रिंक से अल्कोहल ड्रिंक होने का दर्जा मिला.
15. दुनिया के करीब 10 प्रतिशत इंसान लेफ्ट हैंडेड होते हैं, वहीं इंसानों के अलावा कुछ जानवर भी लैफ्ट हैंडी होते हैं.
16. एक शोध के अनुसार जो लोग नवम्बर में जन्म लेते है वह दुसरे लोगो के मुकाबले ज्यादा तनाव और डिप्रेशन से पीड़ित रहते है.
17. अकेलेपन की feeling तब नहीं आती जब इंसान अकेला होता है बल्कि तब आती है जब कोई उसकी Care नही करता.
18. जब हम जोर से छींकते हैं तो हमारी दोनों आंखें बंद हो जाती हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अगर हमारी आंखें बंद न हो तो हमारी आंखें बाहर आ सकती हैं और गिर सकती हैं.
19. एक रोल्स रॉयस (Rolls Royce) पूर्ण होते होते उसमे 8 बैलो की चमड़ी का इस्तमाल होता है.
20. भारत में किन्नरों की शव यात्रा देर रात को ही निकाली जाती है. इसमें खास बात यह होती है कि किन्नर के शव को जूते-चप्पलों से पीटा जाता है, ताकि वह अगले जन्म में किन्नर ना बनें.
21. 1 से लेकर 99 तक की स्पेलिंग में कहीं भी A, B. C, D का उपयोग नहीं होता है.
22. दुनिया के सबसे बड़े पक्षी शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है.
23. मानव शरीर में सबसे बड़ी मसल जीभ होती है.
24. यदि आप सोचते हैं कि आप सांस रोक कर मर जाएंगे तो ऐसा कभी हो ही नहीं सकता.
25. भारत में दुनिया के किसी भी अन्य मुस्लिम राष्ट्र की तुलना में अधिक मस्जिदें हैं, जिसकी संख्या तीन लाख से अधिक है.
26. यदि आप च्युंगम खाते वक्त प्याज काटेगें तो आपकी आँखों से आंसू नही आयेंगे.
27. अंग्रेजी का शब्द आई एम ( I am) अंग्रेजी भाषा में सबसे छोटा पूर्ण वाक्य है.
28. बहुत कम लोगों को ही मालूम होगा कि तितली स्वाद का मजा जीभ की बजाय अपने पैरों से ले पाती है.
29. पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट बोतल के लिए होती है, पानी के लिए नहीं.
30. डॉल्फिन एक समुद्री जीव है, इसकी सबसे बड़ी खासीयत ये है कि यह सोते हुए भी तैर सकती है.
31. अगर आपको कभी ज्यादा प्यास लगी हो और आपके पास पानी नही है तो आप शराब भी सकते है क्योंकि शराब में 95 परसेंट पानी ही होता है.
32. जापान मे 50 हजार से भी ज्यादा लोग ऐसे है जिनकी उम्र 100 साल से भी ज्यादा है.
33. धरती पर मौजूद सभी जीवों की दौड़ करवाई जाए तो इंसान सबसे लम्बे समय तक भागेंगे.
34. चीन में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं.
35. दुनिया का सबसे गहरा पोस्टबॉक्स, जापान में सुसमी बे, 10 मीटर पानी के नीचे है.
36. दुनिया में हर दिन करीब 30 लाख लोग पहली डेट पर जाते हैं.
37. कोई भी इंसान बिना खाए तो कई दिन या हफ्ते तक जीवित रह सकता है पर बिना सोये वह केवल 10 – 11 तक ही जिन्दा रह सकता है.
38. मेंढक जमीन के इलावा पानी में भी पाए जाते हैं. अर्थात यह एक ऐसा जीव है जो जमीन और पानी दोनों में जीवित रह सकता है.
39. इंसान की कद काठी सामान्यता पिता पर जाती है जबकि दिमागी क्षमता, भावनात्मक मजबूती और शरीर की बनावट माता पर जाती है.
40. बांस की सबसे दिलचस्प बात ये है कि बांस के पेड़ 24 घंटे में तीन फीट तक बढ़ सकते हैं.
41. भोजन को पचाने में जो रसायन मदत करता वो इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि वो ब्लेड को भी आसानी से पिघला सकता है.
42. इंसान के शरीर मे इतना लोहा होता है कि उससे एक 3 इंच लम्बी कील बनाई जा सकती है.
43. दुनिया में लगभग 200 करोड़ से ज्यादा लोग अपने नियमित आहार में कीड़े मकोड़े खाकर पेट भरते है.
44. अंतरिक्ष यात्री ‘बज़ एल्ड्रिन’ चांद पर पेशाब करने वाले पहले व्यक्ति थे.
45. लगभग 90% लड़के हीं पहले I Love You बोलते हैं.
46. बिल्ली एक ऐसी जानवर है जो अपनी जिन्दगी का 65% हिस्सा सोये हुए बिताती है.
47. मेंढक एकमात्र ऐसा जीव है जो वातावरण के हिसाब से अपने शरीर का तापमान घटा या बढ़ा सकता है.
48. मनुष्य पूरी रात भर में सोते हुए लगभग 40 बार करवटें बदलता हैं.
49. अगर आपके घर मे दूध फट जाता है तो आप उसका उपयोग रसगुल्ले, पनीर, छाछ, दही, या सब्जी बनाने के लिए कर सकते है.
50. तंत्रिका कोशिकाये 400 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से संदेश भेजती है.
51. आश्चर्य की बात यह है कि जिन देशों पर ब्रिटिश हुकूमत ने राज किया हुआ है, सिर्फ उन्ही देशों में क्रिकेट खेला जाता है.
52. नवजन्में शिशु के घूटने पर टोपी जन्म के समय मौजूद नहीं होती, इसका विकास 2 से 6 साल की अवस्था तक होता है.
53. अल्फ्रेड हिचकॉक की ‘Pyscho’ पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें शौचालय को दिखाया गया था.
54. LOL का मतलब इंटरनेट से पहले Lots of Love या बहुत सारा प्यार होता है.
55. एक पैदा हुआ बच्चा करीब 5 – 6 महीने तक रोते हुए आसू नहीं बहा सकता, क्योकि उस समय तक उसकी lacrimal glands यानी आसू की ग्रंथि विकसित नहीं होती है.
56. गर्मी के मौसम में मेंढक अक्सर जमीन के ऊपर व् बहुत ठंड के मौसम में अत्यधिक ठंड से बचने के लिए यह जमीन के अंदर बिलो में रहते हैं, और यह जमीन के अंदर कई दिनों तक बिना खाए पिए रह सकते हैं.
57. हम सबसे जल्दी फैसले तब लेते है जब हम वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.
58. अगर हमारे खून से लोहे को अलग किया जाए तो उससे एक उंगली के बराबर एक कील बनाई जा सकती है. केवल यहीं नहीं, हमारे शरीर मे सोना भी मौजूद होता है.
59. स्त्रियों का हृदय पुरुषों की तुलना मे 6 बार ज्यादा धड़कता है.
60. यदि आप दवाई लेने के बाद तुरंत अंगूर का सेवन करते हैं तो इससे आपकी मौत भी हो सकती है.
61. इंसान जितनी ज्यादा ठंडी जगह में सोता है, उसे उतने ही ज्यादा डरावने सपने आने की संभावना होती है.
62. विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट से 200 शव बरामद किये गये थे.
63. 18 से 20 साल की उम्र वाले लोगों को ब्रेकअप में ज्यादा दर्द होता है.
64. एक मच्छर सिर्फ 24 घंटे तक जिन्दा रह सकता है, साथ ही मच्छर नील रंग के प्रति सबसे ज्यादा आकर्षित होता है.
65. पानी में रहने वाले मेंढक की आयु जमीन पर रहने वाले मेंढक से अधिक होती है.
66. जो लोग ज्यादा सोचते हैं वो ज्यादा तनाव में रहते है और अपने आप को अकेला महसूस करते हैं.
67. हमारे देश मे क्रिकेट मैच इसीलिए खेला जाता है क्योंकि हम अंग्रेजों के गुलाम थे, औऱ ऐसा ही उन सभी देशों के साथ भी हुआ है जिनकी आज खुद की एक क्रिकेट टीम है.
68. एक आम इंसान अपने कोहनी को कभी भी चाट नहीं सकता.
69. दुनिया का सबसे खतरनाक जहर ‘पोलोनियम’ है. इसकी सिर्फ 1 ग्राम 5 करोड़ लोगों को मारने के लिए काफी है.
70. मनुष्य का बच्चा चार महीने की उम्र तक नमक-चीनी का टेस्ट नहीं कर पाता है.
71. 18 साल की उम्र के बाद इंसान का दिमाग बढ़ना बंद कर देता है.
72. मात्र 25% लव मैरिज हीं अच्छी चलती हैं, 75% के तो तलाक हीं हो जाते है.
73. दुनियाभर में जितना सोना (Gold) है, उसका 12 percent सोना अकेले भारत की महिलाओं के पास है.
74. मेंढक की प्रजाति में सबसे छोटे मेंढक का आकार लगभग 9.8 मिलीमीटर के करीब होता है.
75. छीकते समय व्यक्ति की दोनों आखें खुली रहना असम्भव है.
76. आपको कभी भी दवा खाने के साथ अंगूर या फिर अंगूर से बनी कोई भी चीज नही खानी चाहिए, अगर आप ऐसा करते है तो अंगूर का अम्ल आपकी दवा के साथ क्रिया करके आपकी जान ले सकता है.
77. हम अपने पूरे जीवनकाल में 2 स्विमिंग पुल जितना लार बना देते है.
78. मनुष्य शरीर में 1 % पानी की कमी होते ही हमें प्यास लगने लगती है और जब यह कमी 10 % हो जाती है, तब मनुष्य की मौत हो जाती है.
79. केवल 1 घंटे हेडफोन के इस्तेमाल से आपके कान में 700 गुना बैटरियां बढ़ जाते हैं.
80. आयरलैंड में पोस्टल कोड और जिप कोड का प्रयोग नहीं होता है.
81. सुबह के समय अपनी बीवी को Kiss करके ऑफिस जाने वाले लोग अक्सर अमीर होते हैं.
82. जिस तरह हर इंसान की ऊँगली के निशान (finger prints) अलग-अलग होते है, ठीक उसी प्रकार हर इंसान की जीभ के निशान भी अलग अलग होते है.
83. दुनिया में पाए जाने वाला सबसे जहरीला मेंढक ‘GOLDEN DARK FROG’ है.
84. आमतौर पर किसी खास इंसान द्वारा भेजा सन्देश आपको तुरंत तनाव से छुटकारा दिला देता है.
85. अगर आप 1 दिन में 2 से ज्यादा विटामिन ई की खुराक लेते है तो आपको दिल की परेशानी हो सकती है.
86. इंसान सबसे तेज फैसले विडियो गेम खेलते समय लेता है.
87. पूरे ब्रमांड में सबसे अधिक गाय भारत में है. भारत में गोवंशों की संख्या 28 करोड़ के पार है.
88. दुनिया की सबसे महंगी स्कॉच-व्हिस्की ‘मैक्कलन सिंगल मॉल्ट’ है. इसकी एक बोतल की कीमत 29 लाख रुपए है. दुनिया की सबसे महंगी बीयर- ब्रीयुइंग अंटार्कटिक नेल ऐल है, इसके एक पाइंट की कीमत करीब 1.2 लाख है.
89. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम हिमाचल प्रदेश में है, ये स्टेडियम समुद्र तल से 24 हजार मीटर उपर बना है.
90. सूअरों के लिए आकाश की ओर देखना शारीरिक रूप से असंभव है.
91. सऊदी अरब दुनियां का एकमात्र ऐसा देश है, जहाँ एक भी नदी नहीं है.
92. मेंढक एक ऐसा जीव है जो आपको ठंडे स्थानों से लेकर गर्म स्थानों, वर्षावन, समुंदरी इलाकों अर्थात सभी जगहों पर देखने को मिल जाएगा.
93. कोई भी यह याद नहीं रख सकता कि आपका सपना कहाँ से शुरू हुआ था.
94. अगर आप किसी बिच्छु को एक कांच के जार में बंद करके रख दे, जहाँ पर ऑक्सिजन न हो, तब भी वह बिच्छु 1 महीने तक उसी ऑक्सिजन से गुजरा कर लेगा, लेकिन भूख से उस बिच्छु की मौत हो जाएगी.
95. जिराफ एक बार में कभी भी 1 घंटे से ज्यादा सो नहीं सकता.
96. सिर्फ मादा मच्छर ही खून पीती है, नर मच्छर सिर्फ मीठे तरल पदार्थ ही पीते है, और जो मादा मच्छर होती है वो अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकती है.
97. एक केंचुआ एक दिन में अपने शरीर के वजन के बराबर खाना खाता है.
98. आइसलैंड एकमात्र ऐसा राष्ट्र है, जिसके पास आर्मी नहीं है.
99. हमिंगबर्ड, लून, तेज, किंगफिशर और ग्रीब सभी ऐसे पक्षी हैं, जो चल नहीं सकते.
100. दुनियां में सबसे ज्यादा सोना दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है.
101. अब तक का सबसे लंबा मेंढक पक्षिम अफ्रीका में पाया गया था, जोकि लगभग 1 फुट का था.
102. दुनियां की सबसे पहली सेल्फी 1839 में रोबोर्ट कार्नेलियस नाम के व्यक्ति ने ली थी, जिसे लेने मे 3 मिनट लगे थे.
103. अगर हमारे शरीर के खून से चीनी को अलग किया जाए तो इतनी चीनी हो जाएगी जिससे 5 किलो खीर को मीठा किया जा सकता है.
104. चीनी को चोट पर लगाने से दर्द कम हो जाता है.
105. बिच्छु 6 दिनों तक अपनी साँस रोककर जिन्दा रह सकता है.
106. मूर्खता से भरे हुए सवाल का जवाब तुरंत ही ताने के साथ देने वाले का दिमाग Healthy होता है.
107. मनुष्य का बच्चा चार महीने की उम्र तक नमक-चीनी का टेस्ट नहीं कर पाता है.
108. चॉकलेट कुत्तों को मार सकता है, क्योंकि इसमें थियोब्रोमाइन होता है, जो उनके दिल और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है.
109. फ्रांस दुनियां का एकमात्र ऐसा देश है जहाँ मच्छर नहीं होते है.
110. मेंढक एक ऐसा जीव है जो अपनी त्वचा का इस्तेमाल पानी पीने के लिए करता है अर्थात मेंढक अपनी त्वचा के द्वारा जल ग्रहण करते है.
111. धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है, उतना ही सारे मनुष्यो का है.
112. हनी में ऐसे बहुत से जरूरी एमिनो अम्ल पाए जाते है जो कि हमारे लिए बहुत जरूरी होते है और यह सभी जरूरी एमिनो अम्ल पौधों से प्राप्त किये जाते है.
113. दुनिया में हररोज 100 करोड़ कार इस्तमाल किये जाते है.
114. इंसान के दिमाग का विकास 40 साल तक की उम्र तक होता है, उसके बाद रुक जाता है.
115. 90% लोग मैसेज में वो चीज़े लिखते हैं, जिन्हें वो कह नहीं सकते.
116. दुनिया में सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों की आंखें हरी होती हैं.
117. इंसान के शरीर का खून दिन भर में शरीर के 1000 चक्कर काटता है.
118. शहद एक ऐसा अकेला प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी भी खराब नहीं होता है.
119. कॉकरोच एक ऐसा जीव है जिसका सिर काटने के बाद भी वह कई दिनों तक जिन्दा रह सकता है ,क्योंकि कॉकरोच का दिमाग उसके शरीर में होता है.
120. मेंढको कि अब तक कुल 5000 से अधिक प्रजातियों को खोजा जा चुका है.
121. मच्छर के मुंह में 47 दांत होते हैं, मच्छर के मुंह को प्रोबोसिस कहा जाता है, जिसमें 47 धारदार स्टालेट्स और दो ट्यूब्स होती हैं.
122. अगर आपको रात में नींद नही आती है तो आपको सोचना कम कर देना चाहिए, जिससे आपका दिमाग शांत होगा और आपको अच्छे से नींद आ जाएगी.
123. भारत में होने वाला कुंभ मेला आसमान से भी देखा जा सकता है.
124. इस दुनिया के 90% लोग नया पेन खरीदने के बाद सबसे पहले अपना नाम लिखते हैं. यह हर भारतीय की आदत होती है.
125. दुनिया में सबसे ज्यादा चॉकलेट स्विट्जरलैंड में खाई जाती है, यहां हर व्यक्ति एक साल में 10 किलो के औसत से चॉकलेट खाता है.
126. तितली स्वाद का मजा अपने पैरों से लेती है.
127. पूरे विश्व में केवल हाथी हीं एक ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता.
128. हर इंसान के जन्म के समय उसके शरीर में हड्डियों की संख्या लगभग 300 के करीब होती है, लेकिन बड़े होने पर हमारे शरीर में यह संख्या घटकर 206 हो जाती है.
129. मेंढक अपनी लंबाई से 20 गुना अधिक लंबी छलांग लगा सकते हैं.
130. मच्छर एक सेकेंड में 300 से 600 बार अपने पंख फड़फड़ाते हैं, इसलिए उनके पंखों के फड़फड़ाने से भीन-भीन की आवाज़ आती है.
131. अगर आप एक साथ 10 pcm की tab खा लेते हैं तो आपका लिवर खराब होने की वजह से 3 घण्टे में ही आपकी दर्दनाक मौत हो जाएगी.
132. दुनिया की आधी व्हिस्की की खपत भारत में होती है.
133. शुरुआत में ATM का पिन 6 अंक का होता था, लेकिन ATM आविष्कारक की बीवी को केवल 4 अंक ही याद रहते थे. इसलिए इसे 4 अंक का कर दिया गया.
134. इतिहास का सबसे छोटा युद्ध 1896 में जंजीबार और इंग्लैण्ड के बीच हुआ, जिसमें जंजीबार ने 38 मिनट में आत्म समर्पण कर दिया था.
135. समय की वास्तविक इकाई ‘पल’ है, पल सेकेण्ड का सौंवा हिस्सा है.
136. विश्व में नील नदी का पानी गरम होता है.
137. एक बच्चे का gender (male or female) उसके पिता के sex chromosomes द्वारा तय होता है.
138. विश्व में पाए जाने वाला सबसे छोटा मेंढक मात्र 9.8 मिलीमीटर का होता है.
139. फ्रीज़र में यदि ठन्डे और गर्म पानी की दो अलग अलग ट्रे रखी जाएं तो गर्म पानी वाली ट्रे में जल्दी बर्फ जमेगी. इसे Mpemba effect कहते हैं.
140. एक व्यक्ति बिना खाने के एक महीना रह सकता है पर बिना पानी के सिर्फ 7 दिन ही जी सकता है.
141. मनुष्य का दिल 30 फीट की ऊंचाई तक रक्त को फेंक सकता है.
142. इंसान के शरीर में इतनी सुगर की मात्रा होती है जिससे 10 कप मीठी चाय बनाई जा सकती हैं.
143. शहद एक ऐसा पदार्थ है जिसमे वो सारे तत्व होते है जो इंसानी शरीर के लिए आवश्यक है.
144. ऊंट के दूध से दही नहीं जमता है.
145. स्विट्जरलैंड में राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ एक वर्ष का होता है.
146. जब जब कोई इंसान कोई नई चीज याद करता है या सीखता है तब तब उसके दिमाग के structure में कुछ बदलाव आता है.
147. एक स्वस्थ मेंढक का जीवन काल 10 से 12 वर्षों का होता है.
148. उंगलियों के नाखून पैरों के नाखूनों से 4 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं.
149. अगर आप को भूतो के सपने आते है इसका मतलब आपके दिमाग को आराम की जरूरत है.
150. नार्थ कोरिया में आप अपनी मर्जी के टीवी चैनल नहीं देख सकते, वहा पर वो ही टीवी चेनल आप देख सकते हो, जो सरकार आपको दिखाना चाहे और अगर आप इसका विरोध करते हो तो आपको फासी की सजा भी हो सकती है.
151. एक सामान्य व्यक्ति रोजाना अपना लगभग 30% से ज्यादा वक्त कल्पना करके बिताता है.
152. पानी के अंदर के ज्यादातर बड़े जीव छोटे जीव को खा जाते हैं और तो और कई जीव अपने बच्चों को तक खा जाते है.
153. जापान में वयस्क लोगों को भी गोद लिया जाता है जिससे वे उनके फॅमिली बिज़नेस चला सकें.
154. .जो लोग बहुत ज्यादा सोचते है उन्हे समय पर नींद नहीं आती है. अक्सर ऐसे लोग ही अनिद्रा के शिकार होते हैं. जिससे ब्लड प्रेरशर भी बढ़ या कम हो सकता है.
155. नासा के वैज्ञानिको ने एक ऐसे तारे की खोज की है कि जिसे छूने पर ठंडा लगता है.
यह भी पढ़े
- लड़कियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
- विश्व के बारे में रोचक तथ्य
- इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
- विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
- थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी
- प्रेम और आकर्षण से जुड़े रोचक तथ्य
- मानसिक क्षमता सवालों के जवाब
- दिमागी सवाल जवाब इन हिंदी
- जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर
- 1000+ जीके के प्रश्न उत्तर
- 400+ विज्ञान के प्रश्न उत्तर
- 200+ यूपीएससी जीके के प्रश्न उत्तर
- भारत सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- 600+ एसएससी जीके के प्रश्न उत्तर
- राजनीति विज्ञान के प्रश्न उत्तर
- मजेदार सवाल जवाब हिंदी में
- शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य
- भारतीय कृषि के बारे में रोचक तथ्य
- 200+ मजेदार रोचक तथ्य
- क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
- खुद के बारे में रोचक जानकारी
- 1000+ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- 1000+ करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर हिंदी में
- पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
- सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
- हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
- मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य
Post Title: 150+ Ajab Gajab Rochak Tathya – अजब गजब रोचक तथ्य
Leave a Reply