Application software kya hai? system software kya hai? types of aaplication software? what is application software? functions of application software?.
एप्लीकेशन सॉफ्टवेर और system software में अंतर क्या है? नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के बारे में जानकारी देने जा रहे है.
यदि आप एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े इस लेख में हम एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के बारे में जानकारी देने जा रहे है.
आजकल के सभी युवा वर्ग जिनके पास smartphone, computer, Laptop, Tablet है, वह बहुत सारे Application का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन क्या आप यह जानते हैं, Application Software क्या है, types of software, और यह किस तरह काम करता है. यदि आपको इन विषयों के बारे में जानकारी नहीं है, तो आपके लिए हमारा यह post बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में बेसिक जानकारी देने वाले हैं, और हम यह भी जानने वाले हैं, कि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software) में अंतर क्या होता है.
एक आम भाषा में कहें तो यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर जिसकी मदद से हम किसी specific task को करने के लिए उपयोग में लाते हैं जिससे यूजर को मदद मिल सके.
तो दोस्तों आपको यदि सॉफ्टवेयर के बारे में और भी जानकारी लेनी है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है -What is Application Software in Hindi
Application Software की बात करें तो यह एक term होता है, जिसका इस्तेमाल हम उन softwares के लिए करते हैं जो की कोई specific काम करने के लिए बने होते हैं.
यह एक प्रकार का generally program या collection of programs होता है जिसका इस्तेमाल end users के द्वारा किया जाता है. वैसे इसे आप एक application या simple app कह सकते हैं.
देखा जाये तो सभी दूसरे software जो की system software और programming software नहीं है उन्हें Application Software कहा जा सकता है.
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कार्य
दोस्तों अगर हम एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और system software की बात करें तो आप सभी को पता होना चाहिए कि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक खास काम करने के लिए बनाया जाता है. तो कई अलग-अलग कार्यों को पूरा करने के लिए अलग-अलग एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर बनाए जाते हैं.
कोई भी एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर केवल एक ही कार्य को पूरा करता है. चूंकि यह सभी काम नहीं कर सकता, इसलिए अलग-अलग एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं.
उदाहरण के लिए – ms-word यह एक वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम है, इसलिए इसमें हम टेक्स्ट, टाइपिंग, एडिटिंग, फॉर्मेटिंग जैसे काम कर सकते हैं.
और Tally जिस पर हम Accounting जैसा ही काम कर सकते है. इस उदाहरण से आप समझ ही गए होंगे.
Application software Definition
Application software ऐसा software होता है, जिसे users के किसी specific task को आसानी से complete करने में मदद करता है.
यह software इसलिए develop किया जाता है जिससे कोई भी user किसी specific task perform कर सके.
यह software, System Software से पूरी तरह अलग होता है. जहाँ System Software background में चलता रहता है. वहीँ Application Software front में चलता है, और ये इस्तेमाल कर रहे Users को चलता हुआ दिखाई भी पड़ता है.
आईये हम आपको Application Software के कुछ उदाहरणों के विषय में बताते हैं:
Types of application software
अभी तक आपने जाना है की एप्लीकेशन सॉफ्टवेर और system software क्या है. अभी हम एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के प्रकार के बारे में जानेंगे.
-
Word processing software
-
Database Software
-
Presentation Software
-
Desktop Publishing Software
-
Spreadsheet Software
-
Communication Software
-
Internet Browsers
Word processing software
यह एक प्रकार का ऐसा software है, जिसके मदद से हम word sheets, letters, type papers इत्यादि चीजों को create करने के लिए किया जाता है. इस तरह के सॉफ्टवेर को हम system software नही कह सकते.
उदाहरण के लिए :- MS Word, notepad, google docs, keep notes
Database Software
इस तरह के software का इस्तेमाल हम data store करने के लिए करते हैं. जैसे:- की user information, address, इस प्रकार के software users की मदद करता है information को सही ढंग से short list करने में.
उदाहरण के लिए :- MS Access, MySQL
Presentation Software
Presentation Software के इस्तेमाल से हम multimedia stacks of cards को बनाने के लिए इस्तेमाल में लाते हैं.
उदाहरण के लिए :- MS Powerpoint, Super Card, Canva
Desktop Publishing Software
इस तरह के Software के इस्तेमाल से हम banners, newsletters, gift cards इत्यादि को बनाने में इस्तेमाल में लाते हैं.
उदाहरण के लिए :- MS Word, Adobe PageMaker, photoshop
Spreadsheet Software
Spreadsheet Software का इस्तेमाल से हम number intensive problems को compute करने के लिए इस्तेमाल में लाते हैं.
उदाहरण के लिए :- MS Excel, google sheet
Communication Software
इस तरह के सॉफ्टवेयर की मदद के हम connected computers को एक दुसरे के साथ communicate करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. जिसके लिए वो audio, video या chat-based media का इस्तेमाल किया जा सके.
उदाहरण के लिए :- IRS, MS Net Meeting
internet Browsers
इस तरह के software के इस्तेमाल से कोई user web में surf करता है, तथा हम वेब पेज की मदद से तरह-तरह की जानकारी लेते हैं.
उदाहरण के लिए :- MS internet Explorer, chrome
Email Programs
इन software का इस्तेमाल हम मुख्य रूप से emails को send और receive करने के लिए किया जाता है.
तो दोस्तों अभी आपने एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के प्रकार के बारे में जाना है. आगे हम System Software और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के बारे में जानकारी देने जा रहे है.
System Software और Application Software में अंतर क्या है?
System software एक प्रकार का ऐसा software होता है जो computer hardware को operate करने के लिये किया जाता है. ये system platform पर application software को run करने के लिए मदद में लिया जाता है.
Application software को specific purpose से develop किया जाता है जिससे यूजर specific task को perform करने के लिए इस्तेमाल में लेता है.
System Software | Application Software |
System software का इस्तेमाल मुख्य रूप से computer hardware को operate करने के लिए किया जाता है. | Application Software का इस्तेमाल user के द्वारा specific task को complete करने के लिए किया जाता है. |
operating system को install करते समय system software download कर लिया जाता है. | Application Software को install user’s के इस्तेमाल के अनुसार करता है. |
System software independently run कर सकते हैं. | Application software independently run नहीं कर सकते हैं. |
System software के कुछ उदाहरण हैं:- drive, os,compiler, assembler. | Application Software के कुछ उदाहरण हैं:- ms word, ms excel. |
अंतिम शब्द
आशा करते हैं दोस्तों आपको Application Software क्या है? (What is Application Software in Hindi) System Software और Application Software में अंतर क्या है? के बारे में जो जानकारी दी गयी है.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं, या इस लेख से सम्बंधित कोई भी सुझाव आपके मन में हो, तो आप हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं. यदि आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला हो तो कृपया आप इस पोस्ट को Social Networks share करें.
Leave a Reply