फेसबुक में नौकरी कैसे पायें, Facebook me job kaise paye, How to get job in Facebook, Facebook job information in hindi.
आप सभी इस बात से वाकिफ ही होंगे कि फेसबुक (Facebook) लोगों के बीच बहुत ही Popular social media platform है। यह एक ऐसा Social media platform है, जिसके बारे में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी जानते हैं। जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है। क्योंकि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसे हर कोई बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता हैं।
वर्तमान में इस Social media platform का उपयोग सभी वर्ग के लोग (राजनेता, अभिनेता, अभिनेत्रियाँ, व्यवसायी और अन्य सभी प्रकार की हस्तियाँ) कर रहे हैं और दिन ब दिन इस Social media platform के Users की संख्या बढती ही जा रही है। इसलिए यह सबसे Popular social media platform बन गया है।
फेसबुक की Popularity को देखकर बहुत सारे लोग Facebook में Job पाने का सपना देख रहे है। हम पुरे यकीन के साथ कह सकते है कि देश-विदेश के लोग भी Facebook में Job पाना चाहते होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए इस लेख में हम फेसबुक में जॉब कैसे पायें (How to get job in facebook) के बारे में बताने जा रहे है। जिससे आप यह जान सकेंगे कि आप फेसबुक में नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
नोट: फेसबुक कंपनी में नौकरी कैसे पाए? इससे जुड़ी जानकारी देने से पहले हम आपको बता रहे हैं कि Facebook की Policy बहुत सख्त है, जो कोई भी Facebook की Policy को Follow करता है, Facebook केवल उन्हें ही काम पर रखता है यानी Facebook केवल उन्हें ही Job देता है।
फेसबुक में नौकरी कैसे प्राप्त करें (Facebook Me Job Kaise Paye)
फेसबुक एक बहुत बड़ी Social networking site या Company है। इसमें ऐसे कई Department हैं, जिनमे समय समय पर जरुरत के अनुसार नौकरी की भर्तियाँ होती रहती है। इन्ही भर्तियो के माध्यम से आप Facebook company में Job पा सकते है।
जैसे सभी कंपनियों में अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग Department होते है, उसी तरह Facebook company में भी अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग Department है और उन Department में काम करने के लिए लोगो की जरुरत पड़ती है और वो जरुरत भर्तियो के माध्यम से पूरी की जाती है।
अगर आप Facebook में Job पाना चाहते हैं तो आपको उस काम में Expert होना चाहिए, जिस काम के लिए आप Facebook में Job पाना चाहते है। इसका मतलब यह नहीं है कि Fresher को Facebook में Job नहीं मिलेगी, बिल्कुल मिल सकती है। हालांकि, Expert को Job मिलने की संभावना अधिक होती है।
फेसबुक जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां Expert और Fresher दोनों के लिए भर्तियां कराती हैं, जिसके तहत Expert और Fresher आवेदक Job के लिए Apply कर सकते हैं और अपनी क्षमता के आधार पर Job पा सकते है।
फेसबुक कंपनी के अंदर कई Platform मौजूद हैं जैसे- Instagram, Whatsapp, Facebook आदि। इन सभी के लिए अलग-अलग रूप से भर्तियों का आयोजन किया जाता है और इन भर्तियों के बारे में जानकारी Facebook के Job portal platform पर दी जाती है। जो लोग Facebook में Job पाना चाहते है वे Facebook के Job portal पर जाकर अपने Work and skills के अनुसार Job के लिए Apply कर सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दूँ की आप Facebook पर एक साथ एक से ज्यादा Jobs के लिए भी Apply कर सकते हैं। यदि आपके पास एकाधिक कार्य कौशल या कार्य का Experience है, तो आप Facebook के नियम और शर्तों के अनुसार एक समय में एक से अधिक Job post के लिए Apply कर सकते हैं। यानी आप एक बार में एक से ज्यादा यानी 3 Job post के लिए Apply कर सकते हैं।
फेसबुक जॉब के लिए योग्यता और कौशल (Qualification and skills for FB jobs)
फेसबुक एक बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है, जो Google और Apple Company की तरह यह Company भी Degree से ज्यादा व्यक्ति के Work and skill को अधिक अहमियत देती है। अगर हम Facebook के Owner (मार्क ज़ुकेरबर्ग) की बात करें तो वह खुद college dropout हैं, फिर भी उन्होंने अपने Skill के दम पर Facebook को दुनिया की सबसे बड़ी Social networking company बना दिया है।
ठीक उसी तरह Facebook company में भी Degree से ज्यादा व्यक्ति के Skill को अधिक अहमियत देती है। अगर आपके पास Skill या किसी का अच्छा Experience है तो आप बिना किसी Degree के Facebook में Job के लिए Apply कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास किसी अच्छे University से Degree है तो और भी अच्छा है, क्योंकि Degree के आधार पर आप Facebook company में Fresher job के लिए Apply कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास Degree के साथ, किसी अच्छी कंपनी में काम करने का Experience है या किसी काम का अच्छा Skill है तो आप Facebook company में एक अच्छी Post के लिए भी Apply कर सकते हैं।
फेसबुक में नौकरी के लिए कौन सी पढाई करे? आपको बता दूं कि अगर आप Facebook में Job पाना चाहते हैं तो आपको Computer, Software से संबंधित पढ़ाई करनी चाहिए। इसके लिए आप IT, BCA, CS, B.Tech आदि जैसे Course कर सकते हैं। इसके बाद आप इसमें Master course भी कर सकते हैं, जिसमें M.Tech, MCA, MCS आदि Course शामिल हैं।
इन कोर्सेस में सबसे Popular course है; BTech, आप B.Tech करके Facebook में Job के लिए Apply कर सकते है या B.Tech के बाद M.Tech करके Facebook में Job के लिए Apply कर सकते है।
इसके अलावा आप B.Com, MBA, MBA IT जैसे Course भी कर सकते हैं, जिसके बाद आप Facebook के Finance Field में Job के लिए Apply कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Cyber security degree course करके Facebook के Security Field में Job के लिए Apply कर सकते हैं।
फेसबुक में नौकरी पाने के लिए क्या करे? Computer science engineering, Software engineering या इससे संबंधित पढ़ाई करें। उसके बाद खुद को इसमें Expert बनाएं। अपने Coding, Programming स्कील को बढ़ाएं। इसके बाद Facebook में Job के लिए Apply करे।
फेसबुक में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे (How to apply for job in facebook)
अगर आप Facebook में Job पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Facebook में Job के लिए Apply करना होगा। Facebook में Job के लिए Apply करना बहुत ही आसान है, आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके Facebook में Job के लिए Apply कर सकते हैं।
–> सबसे पहले आप Facebook job portal पर जाए। नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके आप Facebook job portal पर जा सकते है।
–> इस Portal पर आप वह Job search कर सकते हैं, जो आप करने के इच्छुक है। इसके अलावा, इस Job portal पर आप Location से संबंधित Jobs भी Search कर सकते हैं।
–> इस Portal पर जाने के बाद वहां दिए गए Find Open Jobs सर्च बॉक्स में वह Job सर्च करे, जो आप करना चाहते है या फिर वहां दिए गए (Find Open Jobs सर्च बॉक्स के नीचे दिए गए) Jobs में से आप कौन सा Job करना चाहते है, वह चुने और उस पर क्लिक करे।
–> उस पर क्लिक करते ही उस Jobs की Detail आपके सामने आ जायेगी, जिसमे उस Job के लिए क्या Qualification, Skill आवश्यक है, इसकी सारी जानकारी दिखाई देगी। यदि आपमें वह Qualification और Skill है तो आप वहां ऊपर दिए गए ‘Apply to job’ आप्शन पर क्लिक करके उस Job के लिए Apply कर सकते है।
–> हालांकि, इससे पहले आपको जरूरी नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। सब कुछ पढ़ने के बाद अगर आपको लगता है कि आप उस नौकरी के योग्य हैं, तब आपको ‘Apply to job’ आप्शन पर क्लिक करके उस Job के लिए Apply कर लेना चाहिए।
–> जब आप Apply to job आप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपकी कुछ जरुरी जानकारी देनी होगी, जैसे पहले पेज में Personal Information, दुसरे पेज में Education से संबंधित जानकारी, तीसरे पेज में Experience and skills, चौथे पेज में Voluntary self-identification से संबंधित जानकारी मांगी जायेगी।
–> अंत में आपको आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी दिखाई जायेगी। यदि आपको लगता है कि वह जानकारी सही है, तब आपको आगे बढ़ना होगा। अगर आपको लगता है कि उस जानकारी में कुछ त्रुटियाँ है, तब आप उस जानकारी को Edit करके आगे बढ़ सकते है।
–> उसके बाद आपको आपका आवेदन Submit करने के लिए कहा जाएगा, जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे, आपका आवेदन Submit हो जाएगा।
तो इस तरह आप Facebook में Job पाने के लिए Apply कर सकते है। जब आपका आवेदन Accept किया जाएगा तो उसका Email आपको मिल जाएगा। उसके बाद Facebook Team आपसे Contact कर सकती है।
फेसबुक नौकरी की चयन प्रक्रिया (Facebook job selection process)
अगर आप Facebook में Job पाना चाहते हैं तो आपको ‘फेसबुक नौकरी की चयन प्रक्रिया’ के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप Facebook में Job पाने के लिए तैयारी कर सकेंगे।
फेसबुक ‘Campus placement’ और ‘Direct application’ के जरिए भर्तियां करता है। Campus placement में ‘Online written exam ग्राउंड लेवल की होती है।
इसके बाद तीन तरह के Interview होते है- Coding Interview, Design Interview, Behavior/Cultural Fit Interview आदि। प्रत्येक Interview 45 मिनट का होता है।
Direct application यानी जब आप Facebook job portal पर जाकरFacebook में Job के लिए Apply करते हैं तो उस प्रक्रिया को Direct application कहा जाता है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से Facebook में Job पाने के लिए व्यक्ति को दो या तीन Interview से गुजरना पड़ता है। जिसमें Telephonic Interview, Video Interview और Personal interview शामिल हैं।
फेसबुक में नौकरी पाने के लिए जरुरी टिप्स (Tips for facebook jobs)
किसी भी बड़ी Company में Job के लिए Apply करने से पहले यह सोचे कि वह Company आपको Job क्यों देगी। कई कंपनियों के Interview में भी यही सवाल पूछा जाता है कि हम आपको Job क्यों दें? हर कंपनी हमेशा Advance चाहती है, अगर आपके पास कुछ ऐसा Talent है जो दूसरों से अलग है, तो आप उसके बारे में बता सकते हैं। इसके अलावा आप क्या-क्या कर सकते हैं, कौन से काम का आपको कितने साल का Experience है, यह भी जरुर बताएं, ताकि Company आपको Job देने पर मजबूर हो जाए।
जब आप Facebook में Job पाने के लिए Apply करते है, तो वहां आप Experience and skills पेज में अपने Skills and experience के बारे में विस्तार से लिख सकते है कि आप दूसरों से बेहतर कैसे हैं? आपने कौन सा काम कितने दिनों तक किया और उस काम का आपको कितने साल का Experience है? इसके अलावा आप क्या-क्या कर सकते हैं?
इससे आपका Application accept किया जाएगा और आपसे आगे की Processके लिए Contact किया जाएगा। यह हमेशा ध्यान रखे कि फेसबुक Degree से ज्यादा Experience and skills को अहमियत देती है। इसलिए Application form में अपने Education के साथ Experience and skills का उल्लेख जरुर करे।
यह भी पढ़े
## फेसबुक में नौकरी कैसे पायें, Facebook me job kaise paye in hindi, How to get job in facebook in hindi
Leave a Reply