Facebook Social Media Facts : फेसबुक सोशल मीडिया से जुड़े रोचक तथ्य – इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे मजेदार रोचक तथ्य से परिचित कराने जा रहे है, जिसे पढने के बाद आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा कि क्या सच में ऐसा हो सकता है. तो चलिए अब आगे बढ़ते है और फेसबुक सोशल मीडिया रोचक तथ्य (Facebook Social Media Se Jude Rochak Tathya) से संबंधित जानते है.
फेसबुक सोशल मीडिया रोचक तथ्य (Facebook Social Media Facts)
1. फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर हम अपने जानने वालों से मिल सकते हैं और उनसे चैट कर सकते हैं साथ ही फोटो-वीडियो भी शेयर कर सकते हैं.
2. फेसबुक की एक कंपनी है इंस्टाग्राम, जिसकी की शुरुआत 6,अक्टूबर 2010 में हुई थी.
3. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली फोटो एक अंडे की है.
4. आपको यह बात अजीब लग सकती है, लेकिन फेसबुक पर 83 फीसदी वेश्याओं के फैन पेज हैं.
5. फेसबुक पर आज हम जो लाइक बटन देखते हैं उसे हमेशा लाइक नहीं कहा जाता था, 2007 से पहले इसे Awesome कहा जाता था.
6. फेसबुक से पहले मार्क जुकरबर्ग ने एक वेबसाइट बनाई थी जिसका नाम फेसमैश रखा गया था.
7. दुनिया में कुल 3.1 बिलियन सोशल मीडिया यूजर है.
8. अगर आप Facebook अकाउंट लॉग इन करके Internet पर कोई और काम करते है तो भी Facebook आपकी सभी गतिविधी रिकार्ड कर रही है.
9. फेसबुक पर बराक ओबामा की जीत संबंधी पोस्ट 4 लाख से अधिक लाइक के साथ फेसबुक पर सबसे ज्यादा पसंद किया गया फोटो बन गया.
10. Facebook से सबसे पहले जुड़ने वाली भारतीय महिला थी जिसका नाम शिला तंद्राशेखरा क्रिश्चन है.
11. विश्व के हर 13 में से एक व्यक्ति का फेसबुक पर खाता (Account) है.
13. सावधान रहे: अगर आप Facebook अकाउंट लाॅग इन करके इंटरनेट पर कोई और काम करते है तो भी Facebook आपकी सभी गतिविधी रिकार्ड कर रही है.
14. ज्यादा फ़ेसबुक चलाने के कारण लोगों को अक्सर एक मानसिक डिसॉर्डर हो जाता है.
15. जुकरबर्ग की दूसरी महत्वाकांक्षी योजना एक ऑनलाइन छात्र निर्देशिका बनाने की थी।
16. इंस्टाग्राम पर 70% पोस्ट्स कभी भी देखी ही नहीं जाती है.
17. मार्क ने Facebook के ‘लाइक’ (Like) बटन का नाम पहले ऑसम’ (Awesome) रखने का डिसीजन लिया गया था, लेकिन मार्क की किसी ने एक न सुनी.
18. फेसबुक के 25 फीसदी से ज्यादा यूजर्स किसी भी तरह के प्राइवेसी कंट्रोल को नहीं मानते.
19. फेसबुक को हम 70 अलग अलग भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है मतलब हम फेसबुक को 70 language में इस्तेमाल कर सकते है.
20. USA में Internet use करने वाले लोगों में से 71.2% लोग फेसबुक यूजर हैं.
21. लोगो के ज्यादातर सोशल मीडिया पर लोगों के तीन से चार अकाउंट होते हैं.
22. फेसबुक पर करीब 60 करोड़ एक्टिव यूजर है जिनमे से लगभग 10 करोड़ रोजाना अपना स्टेटस चेंज करते है.
23. फ़ेसबुक हर महीने लगभग 10 करोड़ डॉलर यानि करीबन 7 अरब रुपये सिर्फ users का डाटा स्टोर करने के कामों यानि Server Hosting में खर्च करता है.
24. Facebook के शुरुआती कुछ साल मुश्किल समस्याओं से घिरे थे.
25. अमेरिका में 83% महिलाये इंटरनेट यूजर फेसबुक यूज़ करती है जबकि पुरुष सिर्फ 75% फेसबुक इस्तेमाल करते है.
26. Facebook के फाउंडर Mark Zuckerberg सैलरी के तौर पर हर साल एक डॉलर लेते हैं.
27. इस सोशल नेटवर्किंग साइट के जुड़े हर व्यक्ति से औसत रूप से 130 लोग जुड़े हैं.
28. अंदाजे से अगर फेसबुक server slow हो जाए तो फेसबुक को per minute ऑसतन 25 हजार $ का नुकसान होगा.
29. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन मार्क जुकरबर्ग (जो कि Founder of Facebook हैं) सैलेरी के तौर पर हर साल सिर्फ 1 डॉलर ही लेते हैं.
30. Facebook और WhatsApp लगभग हर दिन 60 बिलियन मैसेज को हैंडल करते हैं.
31. दुनिया भर में जितने लोग इंटरनेट पर हैं उनमें से पचास प्रतिशत लोग फेसबुक से जुड़े हुए हैं.
32. Facebook पर हर सेकंड औसतन 8 नए अकाउंट बनते हैं और 15 मिनट में 7,246! ये आँकड़े बताते हैं कि Facebook कितना पॉपुलर है.
33. Facebook दुनिया की तीसरी सबसे लोकप्रिय websites है.
34. अमेरिका के राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रम्प के 42% और हिलेरी क्लिंटन के 45% ट्विटर फॉलोअर्स Fake है.
35. Facebook हर साल 3 करोड़ डॉलर सिर्फ Hosting में ही खर्च करता है.
36. Facebook के साथ 850 मिलियन सक्रीय मासिक यूजर्स जुड़े हुए हैं.
37. एक महीने में लगभग 1,333,000,000 लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं, जिसमें मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग 684 मिलियन बताई जाती है।
38. Facebook के CEO and Founder मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को कलर ब्लाइंडनेस की बीमारी है, उन्हें लाल और नीले रंग में फर्क का पता नही चल पाता इस कारण फेसबुक का रंग नीला रखा गया है.
39. लगभग 25 परसेंट फेसबुक यूजर अपनी प्राइवेसी सेटिंग देखते हैं और मैनेज करते हैं.
40. दो लाख से भी ज्यादा Advertisers फ़ेसबुक पर अपना Ad देते हैं.
41. 23% भारतीय Facebook का उपयोग करते है.
42. सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन पूरी दुनिया में जितने लोग इंटरनेट पर हैं उनमें से पचास प्रतिशत लोग Facebook से जुड़े हुए हैं.
43. इस नेटवर्किंग वेबसाइट के कुल यूजर्स में से 21 प्रतिशत एशिया से हैं, जो इस की महाद्वीप की कुल आबादी के चार प्रतिशत से कम है.
44. जब से फेसबुक launch हुआ लगभग 171 अरब friend कनेक्शन हुए है और ऑसतन 298 अरब photos upload किये गए है 1.30 ट्रिलियन लाइक मिले है.
45. व्हाट्सएप की तरह फेसबुक को भी चीन में बैन कर दिया गया है. चीन ने 2009 में फेसबुक पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके कारण एक ही दिन में फेसबुक के 95 मिलियन उपयोगकर्ता कम हो गए थे।
46. Facebook Users के द्वारा फेसबुक पर हर महीने लगभग 2.5 अरब से ज्यादा Pictures Upload की जाती हैं.
47. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो ज्यादातर नहीं देखी जाती है और इसका कारण होता है आपके फॉलोवर्स नही बड़े होते हैं.
48. एक User के तौर पर Facebook हमसे कोई पैसा नहीं लेता है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि Facebook हमें Ads दिखाकर साल भर में हमसे औसतन 600 रुपए कमा लेता है.
49. एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 63 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 75 प्रतिशत महिलाएं Facebook का उपयोग करती हैं.
50. लिंक्डइन में मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 400 मिलियन से भी ज्यादा है.
51. 24 साल के युवा 78%, 35-49 के 60% और 50 के ऊपर के 63% यूजर अपने फोन में सोशल मीडिया यूज़ करते है.
52. अगर Facebook का Server Down हो जाए तो इसे हर मिनट 25 हजार डॉलर का नुकसान होगा.
53. 488 मिलियन यूजर्स रोज मोबाइल पर फेसबुक चलाते हैं.
54. Facebook पर लगभग प्रति 20 मिनट में 1 लाख 7 हजार लिंक share किए जाते है और 3 मिलियन या इससे ज्यादा massage भेजें जाते है 2 मिलियन दोस्तों से अनुरोध किया.
55. अमेरिका में किए गए एक सर्वे के मुताबिक सन 2011 में अमेरिका में हुए 5 शादी में से एक Divorce के पीछे का कारन Facebook ही था.
56. Facebook पर लोग प्रति 20 Minute में करीबन 18,51,000+ Status Update करते हैं.
57. फ़ेसबुक पर सबसे ज्यादा शेयर किये जाने वाला कंटेन्ट है Videos. औसतन एक विडिओ को फ़ेसबुक पर 90 बार शेयर किया जाता है और वीडियोज़ पर 75% से ज्यादा views सिर्फ mobile devices से ही आते हैं.
58. Facebook के उपयोगकर्ता द्वारा आजतक 250 Billion से भी अधिक फोटो upload किए हैं.
59. हर सेकेंड में लिंक्डइन में 2 नए यूजर्स अपना अकाउंट बनाते हैं यानी प्रति घंटे 3600 नए यूजर्स लिंक्डइन में शामिल होते हैं.
60. फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट है.
61. फेसबुक पर सबसे ज्यादा पोस्ट ब्राजील से किए जाते हैं, वहां से हर माह लगभग 86 हजार पोस्ट किए जाते हैं.
62. फेसबुक एक महीने की hosting का खर्च लगभग 3 करोड़ डॉलर है
63. फेसबुक में इन्वेस्ट करने वाले पहले व्यक्ति PayPal के को-फाउंडर पीटर थिएल थे, जिन्होंने जून 2004 में फेसबुक में 5 लाख डॉलर इन्वेस्ट किये थे.
64. Facebook पर लोग प्रति 20 मिनट में करीब 10,00,000 अपडेट, लाइक और शेयर करते हैं.
65. Facebook, और WhatsApp, पर सबसे ज्यादा फेक न्यूज़ डाली जाती है क्योंकि इनका यूजर बेस काफी ज्यादा होता है.
66. एशिया में Facebook के सबसे अधिक 38% सक्रिय उपयोगकर्ता हैं.
67. इंस्टाग्राम पर महीने में 800 मिलियन यूजर एक्टिव रहते है.
68. शायद आपको यह जानकर हैरानी हो लेकिन Facebook का एडिक्शन एक बीमारी का रूप लेता जा रहा है। दुनियाभर में हर उम्र के लोग Facebook एडिक्शन डिसऑर्डर यानी Facebook की लत से जूझ रहे हैं। इस बीमारी का संक्षिप्त नाम FAD है। इस वक्त दुनिया में लगभग 35 करोड़ लोग FAD से ग्रसित हैं
69. 23 प्रतिशत यूजर्स रोज पांच या उससे अधिक बार अपना फेसबुक अकाउंट चेक करते हैं.
70. शायद आपको पता न हो पर अगर आप फेसबुक URL के आगे 4 नंबर लगा दोगे तो आप सीधे मार्क जुकरबर्ग के page पर पहुँच सकते हो.
71. आपको ये बात बहुत ही अजीब लगे पर फेसबुक पर कई बार Unfriend करने की वजह से कई लोगो का मर्डर भी हो चुका है तो अगली बार किसी को भी Unfriend करने से पहले एक बार जरूर सोच लीजिएगा.
72. Facebook पर प्रति 20 Minute में करीबन 14,84,000 इवेंट invites Publish होते हैं.
73. इंस्टाग्राम का एक और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिसका नाम है IGTV.
74. साल 2011 में आइसलैंड देश का संविधान लिखने में facebook का अच्छा रोल रहा, आइसलैंड के नागरिकों से facebook के जरिए उनकी राय मांगी गई और ऑनलाइन debates करवाई गई.
75. Facebook उपयोग के लिए 98% लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.
76. 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार LinkedIn पर सबसे ज्यादा Motivated शब्द का इस्तेमाल किया गया था और ये शब्द आमतौर पर कम से कम कुछ यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया गया था.
77. यदि फेसबुक एक देश होता तो दुनिया में यह पांचवां सबसे बड़ा देश होता जिसका नंबर चीन, भारत, अमेरिका और इंडोनेशिया के बाद आता.
78. फेसबुक पर 10 या उससे अधिक लाइक्स वाले 42 मिलियन पेज है.
79. चीन में अवरुद्ध होने के बाद भी लगभग 9.7 करोड़ फेसबुक users है. पूरा चीन फेसबुक social साइट् का उपयोग कर रहा है.
80. फेसबुक की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई थी, इस रिपोर्ट में कंपनी का कहना था कि 14.3 करोड़ अकाउंट्स फेक होते हैं, इनमें से सबसे ज्यादा फेक अकाउंट भारत से बनाए जाते हैं.
81. इस समय फेसबुक पर 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के अकाउंट हैं, हर दिन मौत हो चुकी है और ऐसा भी अनुमान लगाया गया है कि आने वाले 100 सालों में यह संख्या 50 करोड़ तक पहुंच जाएगी
82. फ़ेसबुक पर 20 करोड़ से ज्यादा Fake IDs मौजूद हैं इनमें से आधे से ज्यादा अकाउंट भारतीय लोगों द्वारा बनाए गए हैं.
83. 88 प्रतिशत फेसबुक यूजर ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क में रहने के लिए फेसबुक अकाउंट बनाया है.
84. दिसम्बर 2009 में Facebook ने privacy setting में कुछ बदलाव किये थे जिससे जुकरबर्ग की एक तस्वीर जिसमें वह टेडी बीअर पकडे हुए है पब्लिक हो गयी थी.
85. 1 मिलियन से अधिक वेबसाइट्स अलग अलग तरह से फेसबुक से जुड़ी हुई है.
86. फेसबुक पर लगभग 6 लाख के बराबर हैकर के द्वारा अटैक होते है.
87. फेसबुक पर हर मिनट 25 लाख किसी फोटो, वीडियो आदि like, किये जाते है.
88. फेसबुक पर Like बटन हर एक मिनट में 1.8 Million बार हिट किया जाता है.
89. इंस्टाग्राम की तरह ही पिंटरेस्ट को भी महिलाओं द्वारासर्वाधिक इस्तेमाल किया जाता है.
90. फ़ेसबुक में काम करने वाली पहली भारतीय रुचि साँघवी थी जिन्होंने 2005 में फ़ेसबुक को join किया था, फ़ेसबुक का News Feed भी उन्ही की देन है.
91. व्यापारी और विक्रेताओं के लिए Facebook एक लोकप्रिय मंच है.
92. Facebook प्रति विज़िट पर खर्च किया गया औसत समय 20 मिनट है, और Users द्वारा Facebook पर खर्च होने वाला औसत मासिक समय 600 मिनट है.
93. भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर 250 मिलियन फेसबुक इस्तेमाल करते है.
94. 2009 में Whatsapp के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन को Facebook ने जॉब देने से मना कर दिया था.
95. 85 प्रतिशत महिलाएं फेसबुक पर अपने दोस्तों को परेशान करती हैं.
96. फेसबुक team के मुताबिक फेसबुक पर ज्यादातर fake account भारतीय लोग बनाते है.
97. 2011 में फेसबुक की मदद से ही Iceland का संविधान लिखा गया था.
98. इस समय 1 Million से ज्यादा Websites किसी ना किसी प्रकार से Facebook से Linked यानि जुड़ी हुई हैं.
99. फ़ेसबुक पर रोजाना हजारों hackers हमला करते हैं जिनमें से ज्यादातर नाकाम रहते हैं.
100. 3 प्रतिशत व्यापारी और विक्रेता अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक का उपयोग करते हैं.
101. Facebook का Facebook Users Base प्रति सेकेंड 8 लोगों द्वारा बढ़ता है.
102. फेसबुक साल 2018 के अंत तक 18- 24 साल के 2 मिलियंस यूजर का Loss हो जायेगा.
103. 2011 में अमेरिका में Facebook तलाक का सबसे बड़ा कारण बनी थी, अमेरिका में हर 5 में से एक शादी के टूटने की वजह कहीं ना कहीं फेसबुक से जुड़ी रहती है.
104. फेसबुक ने 2012 में रूस, दक्षिण कोरिया, जापान, भारत और ब्राजील में अपने सक्रीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 41 प्रतिशत बताई है.
105. इंटरनेट पर लगभग 7.5 मिलियन वेबसाइट में फेसबुक आदि social साइट्स के शेयर बटन होते है.
106. फेसबुक जीतनी बड़ी सोशल मीडिया साइट हैं उतने ही इसमें हैक भी होते हैं, इसमें रोजाना 6 लाख के करीब हैकर्स अटैक होते है.
107. क्या आप जानते हैं की फेसबुक पर Poke का क्या मतलब है ? Poke का हिंदी अर्थ होता है परेशान करना.
108. फ़ेसबुक का Server अगर 1 सेकंड के लिए down हो जाए तो उसे हजारों डॉलर का नुकसान हो जाता है.
109. अगर आप अपने द्वारा किए गए गानों को फेसबुक से कभी भी कॉपी और डाउनलोड कर सकते हैं.
110. फेसबुक पर हर मिनट 150,000 मैसेज भेजे जाते हैं.
111. शायद आपको ना पता हो, लेकिन Facebook ग्लोब नोटिफिकेशन टैब) यूजर्स की लोकेशन के हिसाब से बदल जाती है.
112. 2012 तक फेसबुक पर 210,000 साल का संगीत बज चुका था.
113. 45% लोग सुबह जागते ही अपने फेसबुक account को check करते है.
114. स्मार्टफोन यूजर दिन में करीब 14 ते 15 बार फेसबुक को देखते है.
115. फेसबुक हर महीने करीबन तीन करोड़ डॉलर तो सिर्फ अपनी hosting सुविधा पर खर्च कर देता है.
116. सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करने से काफी सारे मानसिक रोग के मामले सामने आ चुके हैं.
117. फ़ेसबुक को आप सिर्फ एक-दो नहीं बल्कि दुनिया की 70 से भी ज्यादा भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं.
118. Facebook पर प्रतिदिन लगभग 100 मिलियन घंटे के वीडियो देखे जाते हैं.
119. 2015 में, दुनिया भर में मोबाइल इंटरनेट विज्ञापन Revenue मे Facebook की हिस्सेदारी 22% थी.
120. एक अमेरिकन औसत 40 मिनट फेसबुक पर अपना समय बिताती है.
121. फेसबुक प्रोफाइल पर मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास शॉर्टकट भी है, अगर आप Facebook के URL के आगे नंबर 4 लिख देंगे तो आपका ब्राउजर सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा.
122. 2012 में फेसबुक पर 17 बिलियन लोकेशन टैग्ड पोस्ट और चेक इन थे
123. अगर आप इंटरनेट में कोई काम कर रहे है और आपका फेसबुक लॉग इन है तो ध्यान रहे फेसबुक उसे रिकॉर्ड करता है.
124. फेसबुक पर सबसे पहली तस्वीर अल पसीनो की थी। जो की अमेरिका के एक अभिनेता हैं.
125. लोगों पर फेसबुक के प्रति दीवानापन इस कदर हावी है कि 5% ब्रिटिश तो ऐसे भी हैं जो सेक्स करते वक्त भी फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हैं.
126. सेलिब्रिटी और पॉलीटिशियन फेसबुक की तुलना में ट्विटर का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं.
127. फ़ेसबुक को बनाने में किन प्रोग्रामिंग भाषाओं का उपयोग किया गया है?
128. हर 60 सेकेंड में फेसबुक पर 317,000 स्टेटस अपडेट होते हैं; 400 नए उपयोगकर्ता जुड़ते हैं; 47,000 फोटो अपलोड होते हैं; और 54,000 लिंक्स को शेयर किया गया है.
129. अमेरिकी Internet Users का 79% या सभी यू.एस. Adults का 68% फेसबुक का उपयोग कर रहा है.
130. राजनीतिक लीडर और बॉलीवुड स्टार्स फेसबुक की तुलना में ट्विटर का उपयोग करना बेहतर समझते है.
131. Facebook वेबसाइट सिर्फ हिंदी और इंग्लिश और कुछ चुनिंदा भाषाओं में ही नहीं Facebook पेज को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से 70 अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं.
132. अप्रैल में फेसबुक की कुल आय का 12 प्रतिशत हिस्सा जिग्ना गेम का था.
133. फेसबुक की पहली गर्मियों के दौरान, जुकरबर्ग परिवार ने कंपनी को बचाए रखने के लिए 85,000 डॉलर खर्च किए.
यह भी पढ़े
- लड़कियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
- विश्व के बारे में रोचक तथ्य
- इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
- विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
- थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी
- प्रेम और आकर्षण से जुड़े रोचक तथ्य
- मानसिक क्षमता सवालों के जवाब
- दिमागी सवाल जवाब इन हिंदी
- जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर
- 1000+ जीके के प्रश्न उत्तर
- रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- 400+ विज्ञान के प्रश्न उत्तर
- शारीरिक शिक्षा से जुड़े प्रश्न उत्तर
- भारतीय सेना से जुड़े प्रश्न उत्तर
- GK Quiz in Hindi
- World GK in Hindi
- Sport GK in Hindi
- General Awareness in Hindi
- Banking Gk in Hindi
- विश्व जीके प्रश्न उत्तर
- कंप्यूटर जीके प्रश्न उत्तर
- 200+ यूपीएससी जीके के प्रश्न उत्तर
- 350+ कंप्यूटर जीके प्रश्न उत्तर
- भारत सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- 600+ एसएससी जीके के प्रश्न उत्तर
- राजनीति विज्ञान के प्रश्न उत्तर
- मजेदार सवाल जवाब हिंदी में
- शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य
- भारतीय कृषि के बारे में रोचक तथ्य
- 200+ मजेदार रोचक तथ्य
- क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
- खुद के बारे में रोचक जानकारी
- 1000+ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- 1000+ करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर हिंदी में
- पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
- सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
- हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
- मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य
Post Title: Facebook Social Media Facts – फेसबुक सोशल मीडिया से जुड़े रोचक तथ्य
Leave a Reply