दंत चिकित्सक कैसे बनें?(How to become a Dentist?)In Hindi
नमस्कार दोस्तों! आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दंत चिकित्सक कैसे बनें। किसी भी व्यक्ति की एक प्यारी सी मुस्कान उस व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाती है और अगर आपको लगता है कि एक खूबसूरत मुस्कान वाले व्यक्ति के दांत भी स्वस्थ होंगे, तो आप गलत हैं। दांतों की एक छोटी सी समस्या आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को खराब कर सकती है।
आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह आगे एक अच्छा जीवन व्यतीत करे। हर कोई अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहता है। प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़-लिखकर एक सफल व्यक्ति बनना है।
आज हम एक ऐसे जॉब ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई स्टूडेंट्स के सपने को साकार कर सकता है। बहुत से लोग अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।
तो आइए जानते हैं डेंटिस्ट के बारे में। यह एक दंत चिकित्सक है। इस लेख में हम बताएंगे कि दंत चिकित्सक कैसे बनें? डेंटिस्ट की पूरी जानकारी हिंदी में।
कहते हैं डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है क्योंकि जिस तरह भगवान की शरण में जाने पर हमारे सारे दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं, ठीक वैसे ही डॉक्टर बीमार व्यक्ति के दर्द को दूर कर देता है चाहे वह डॉक्टर पूरे शरीर का हो (MBBS doctor) या सिर्फ दाँतो का (bds doctor).
आज के समय में बहुत सारे लोग dental care ko lekar conscious ho gaye hai. इसलिए एक डेंटिस्ट डॉक्टर बनना अपने आप में बहुत ही बड़ी बात होती है और हमारे देश में डेंटिस्टस डॉक्टर को भी बहुत सम्मान और आदर देते हैं और इससे स्टूडेंट डेंटिस्ट डॉक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित होते हैं |
आप भी अगर दाँतो के डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप भी इस क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि BDS कोर्स क्या होता है तथा इसे कैसे कर सकते हैं.
क्यूँकि बिना सोचे -समझे किसी भी कोर्स करना आपको असफल बना सकती हैं इसलिए मै इस आर्टिकल के माध्यम से आपको BDS कोर्स करने की पूरी जानकारी दूँगी, ताकि आपको ये कोर्स करने में कोई परेशानी और आपके मन में कोई क्नफ्यूजन न रहे और आप अच्छे से ये कोर्स कर सके | इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पढ़ना तो आइए जानते हैं कि BDS kya hota hai or ise kaeise karte hai.
तो दोस्तों आइए जानें BDS kya hota hai.
Bds course कैसे करे. यह जानने से पहले बीडीएस के बारे में जानना जरूरी है कि बीडीएस क्या होता है | डेंटिस्ट बनने के लिए बीडीएस से बेहतर सुझाव कोई नहीं हो सकता. जिस तरह से शरीर के प्रत्येक अंग के लिए किसी ना किसी तरह का डॉक्टर होता है उसी तरह दाँतो की सुरक्षा के लिए भी डॉक्टर होता है जिसे dental surgeon कहते हैं |
Bds दंतचिकित्सक से जुड़ा सबसे अच्छा degree course है. Bds course duration में 4 साल की पढ़ाई और 1साल की Internship की जरूरत होती है |
बीडीएस कोर्स को अगर आप चाहे तो 12 वीं की पढ़ाई पूरी होते ही ज्वाइन कर सकते हैं | इस कोर्स के दौरान आपको आपके college में दाँतो से जुड़ी हर तरह की बीमारी के बारे में बताया जाता है और इलाज करना भी सिखाया जाता है.
यह course पूरा होने के बाद hospital में 1साल के लिए इसकी ट्रेनिंग भी दी जाती है तो अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि बीडीएस का मतलब क्या होता है, और बीडीएस की क्या भूमिका हैं |
Bds के बारे में जानने के बाद अब हम जानेगे कि बीडीएस कोर्स करने के लिए आपको आगे क्या करना होगा |
Bds kaise Kare (How to get Admission in bds)
दोस्तों! किसी भी कोर्स को करने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जिसे आपको पूरा करना होगा जैसे -qualifications, age.
इसी तरह बीडीएस कोर्स करने के लिए भी आपको बीडीएस कोर्स Eligibility ko pura krna hoga.
अगर आपको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आइए जानें कि dentist degree requirements के बारे में |जानें कि डॉक्टर बनने के लिए आपको और क्या-क्या करना होगा…..
* Age:-
बीडीएस परीक्षा में शामिल होने वाले student ki minimum age 17 साल होनी चाहिए |इस परीक्षा को पास करते ही आप Final exam में शामिल होने के लिए eligible हो जाते हैं |उसके बाद आपको Bachelor of Medicine, Bachelor of surgery यानी कि बीडीएस की पढ़ाई करनी होगी |
* qualifications :-
दोस्तों 10th की पढ़ाई पूरी होने के बाद 11th में आपको biology subject लेना होगा | bds course करने के लिए आपको 12th में physics, chemistry, biology जैसे सभी विषयों में 50 प्रतिशत अंको से पास होना जरूरी है |
* Entrance Exam :-
12th के बाद आपको एक bds entrance exam (Entrance exam for bds) NEET (National Eligibility cum entrance test), AIPMT (all India pre -Medical Test), comedk (consortium of Medical Engineering and dental college of karnataka) देनी होती है |
अगर आप इस बीडीएस प्रवेश परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आप किसी भी Institute or college में Admission ले सकते हैं Ranking के अनुसार स्टूडेंट को counselling में बुलाया जाता है उसी Ranking के अनुसार selected student को कॉलेज मिलता है |
तो यह थी योग्यताएं जो बीडीएस कोर्स करने के लिए आपको पूरी करनी होगी |
इस कोर्स को करने के लिए आपको इसका syllabus जानना जरूरी है क्योंकि जब तक आपको इसका syllabus पता नहीं होगा तब तक आप इसकी स्टडी नही कर पाएँगे.
Bachelor of dental surgery syllabus
बीडीएस पाठ्यक्रम
Bds course ka syllabus kya hota hai. यह मै बताने जा रही हूँ, आइए जानते हैं details में .Bds course syllabus के बारे में…….
First year
* General anatomy including Embryology and Histology
* Dental anatomy, Embryology and oral histology
*General human physiology and biochemistry
Second year
* Dental material
*General and dental pharmacology and Therapeutics
* General pathology and Micrology
* pre-clinical conservative dentistry
* pre-clinical prosthodontics and crown and bridge total 4 subject and 3 paper of 70 marks each
Third year
* oral pathology
* General surgery
* General Medicine
Fourth year (final year)
* orthodontics and dentofacial orthopedic
*oral Medicine and Radiology
* pediatric and preventive dentistry
*period ontology
* prosthodontics and crown and endodontics
* oral and Maxillofacial surgery
* public Health dentistry .
तो बीडीएस पाठ्यक्रम की अवधि में आपको यह subject पढ़ने होंगे |
अब जानते हैं अगर आप Bds course करते हैं तो bds का खर्चा कितना लगेगा |
Bds course fees
Bds course करने के लिए सभी colleges में अलग- अलग fee structure होता है |अगर आप Government college से बीडीएस कर रहे हैं तो वहां की fees अलग होगी और अगर आप private college में बीडीएस की फीस अलग होगी |
Bds course fees in private college
अगर private college में बीडीएस कोर्स फीस की बात करे तो first year में आपकी fees 3.25 लाख होगी और second year में 2.25 लाख, Third year में 2.25 लाख और fourth year यानि की final year में 2.25 लाख रुपए की fees भरनी होगी यानि की private college से bds course करने के लिए आपको 10 लाख रुपये तक की fees भरनी होगी, पूरे course को करने के लिए |
Bds course fees in Government college
यदि आप Government college से Bachelor of dental surgery -bds course कर रहे हैं तो इसके लिए साल भर के
According प्रत्येक साल की आपकी फीस 43,900 रूपये होगी और इसके According bds course की total fees 1,75,600 रूपये आपकी फीस होगी |
तो अब आप समझ गए होंगे की private और Government college से bds करने की fees kya hogi.
तो अब आप समझ गए होंगे की private और government college से बीडीएस करने की फीस क्या होगी |
दोस्तों! क्या आपको पता है कि bds में Admission लेने के लिए आपको किस तरह से पढ़ाई करनी होगी और कैसे तैयारी करनी होगी जिससे की आपको bds course में Admission मिल सके |
Bachelor of dental surgery course की तैयारी किस प्रकार करें?
किसी भी तरह की परीक्षा में पास होने के लिए आपको उसकी तैयारी पर विशेष ध्यान देना होगा, तभी आप परीक्षा में success हो सकते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में…….
* Bds की exam 10th एवं 12th के subject पर based होती हैं तो आपको 12th के तीनों subject में fundamental और Application पर विशेष ध्यान देना होगा |
* पिछले साल के AIPMT (all India pre -Medical Test) के paper को solve करें और उसके format को अच्छे से समझे |
* sample papers ध्यानपूर्वक पढ़े उसके अनुसार आप अपना Base evaluation करे |
* इसके साथ ही आपको अपनी कमजोरियों को समझना होगा की आप कौन -से कोर्स को समझने में परेशान हो रहे हैं |आपको क्या समझ नहीं आ रहा है |इसे आप Note भी कर सकते हैं.
* आप चाहे तो किसी coaching classes को भी join कर सकते हैं |इससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में सहायता मिलेगी |
*आजकल अधिकतर students self study
करके भी पढ़ाई करते हैं |अगर आपको coaching जाना पसंद नहीं है तो आप घर पर ही self study भी कर सकते हैं |इसके लिए आप Internet की मदद भी ले सकते हैं |
तो अगर आप इस तरह से पढ़ाई करते हैं तो जरूर बीडीएस की परीक्षा में अच्छे Number से pass हो सकते हैं |
एक बार जब आप बीडीएस कोर्स कर लेते हैं तो इसके बाद आपके सामने करियर बनाने के बहुत से options होते हैं |
Bachelor of dental surgery jobs
Bds degree लेने के बाद आप बहुत सी जगह पर कार्य कर सकते हैं |आपके पास job की बहुत अच्छी opportunities होती है तो आप इन जगहों पर job कर सकते हैं |
* Research labs
*Hospitals
* Dental clinic
* Indian Armed Forces
*International welfare organization
* Forensic Department
*Dental surgeon
*oral surgery
* orthodontics
तो इस तरह से आप इन job profile में से किसी भी जॉब को कर सकते हैं | यह आपके करियर के लिए बहुत ही Best career options है |
अब Bds की इतनी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप यह तो जरूर जानना चाहेंगे की Bds करने के बाद आपकी salary कितनी होगी |
Bachelor of Dental surgery salary
क्या आपको पता है कि Bds course के बाद आपकी salary क्या होगी?
अगर आप Bds course करते हैं तो आपको एक बेहतरीन salary मिलती है | एक Dentist के रूप में आपको 15,000 रूपये से 30,000 रूपये हर महीने मिलते हैं और यदि इस Field में आपको अच्छा Experience हो जाता है तो Bds salary के रूप में 4 लाख से 6 लाख रुपये हर साल मिल सकते हैं |अच्छा Experience होने से आपको India से बाहर जाने के अवसर भी मिलते हैं |
तो दोस्तों Bds course करने के बाद यह salary होती है जो कि एक बहुत ही अच्छा pay scale है |
Conclusion
इस post में आपने यह जाना कि Bds ka kya matalab hai. यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी |
अब आप Bds course करके अपना खुद का
Clinic खोल सकते हैं और अच्छी salary earn करने के साथ ही लोगों को एक बढ़िया dental care दे सकते हैं |
आज की पोस्ट में आपने जाना……
* Bds क्या है और bds course कैसे करे|
* बीडीएस कोर्स का syllabus क्या है |
* बीडीएस कोर्स की फीस क्या है और बीडीएस की तैयारी कैसे करे |
* इसके साथ ही बीडीएस जॉब opportunities और सैलेरी के बारे में भी आपने जाना |
तो कैसी लगी दोस्तों आपको यह पोस्ट comment Box में comment करके जरूर बताइएगा |साथ ही अगर आप इस पर किसी तरह के सुझाव देना चाहते हैं तो वो भी जरूर दें |
Thank you.
Leave a Reply