भारतीय बैंको से जुड़े रोचक तथ्य (Indian Banks Se jude Rochak Tathya) – इस लेख में हम आपको भारतीय बैंको से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्यों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपको भारतीय बैंको से जुड़े अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो जायेगी.
भारत में बैंक की नौकरी सबसे अच्छी नौकरी में से एक है. यदि आप बैंक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह एक आकर्षक और बेहतर करियर विकल्प हो सकता है. क्योंकि इसमें अच्छे वेतन के साथ काफी अच्छी सुविधाए भी मिलती है.
इस लेख में आप भारतीय बैंको से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में जानने वाले है, जो आपको भारतीय बैंको के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, साथ ही यह आपको बैंक की नौकरी पाने में भी सहायक हो सकता है.
तो चलिए अब बिना समय गवाएं आगे बढ़ते है और भारत के बैंको से जुड़े रोचक तथ्य (Indian Banks Se jude Rochak Tathya) से आपको परिचित कराते है.
भारतीय बैंको से जुड़े रोचक तथ्य (Indian Banks Se jude Rochak Tathya)
1. साल 1806 में कोलकाता में बैंक ऑफ कोलकाता की स्थापना हुई, जो बाद में बैंक ऑफ बंगाल के नाम से जाना गया.
2. डीसीबी बैंक की स्थापना 1930 के दशक में हुई थी, और इस बैंक को 31 मई 1995 में रिज़र्व बैंक द्वारा लाईसेंस दिया गया था.
3. इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना 10 फरवरी 1937 में एम. सीटी. एम. चिदंबरम चेट्टियार द्वारा की गई थी.
4. कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना फरवरी 2003 में मुंबई शहर से की गई थी.
5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थापना 16 सितंबर 1935 में डी. के. साठे और वी. के. काले द्वारा की गई थी.
6. भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी.
7. भारत का पहला बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना 1770 में, कलकत्ता में स्थापित किया गया था.
8. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 को हुई थी, जो एक भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक है व् इस बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
9. भारत का पहला भारतीय बैंक अवध कमर्शियल बैंक था जिसकी स्थापना 1881 में की गई थी.
10. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का जो लोगो है वह ईस्ट इंडिया कंपनी की डबल मोहर से प्रेरित था, जिसमें थोड़ा-सा बदलाव किया गया है.
11. भारतीय रिजर्व बैंक जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भी कहा जाता है सभी बैंकों का संचालन करता है और इसीलिए इसे बैंकों का बैंक भी कहा जाता है.
12. करंसी नोटों की छपाई रिजर्व बैंक की ओर से की जाती है, वहीं सिक्के भारत सरकार की ओर से बनवाए जाते हैं.
13. 1921 में बैंक ऑफ मुंबई और बैंक ऑफ मद्रास का बैंक ऑफ बंगाल में विलय हो गया, जो मिलकर इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया बना.
14. DCB का फुलफॉर्म इंग्लिश में Development Credit Bank. डीसीबी फुलफॉर्म हिंदी में विकास क्रेडिट बैंक.
15. इंडियन ओवरसीज बैंक का मुख्यालय चेन्नई, भारत में स्थित है, एवं इसकी शाखाए पुरी देश में उपस्थित है.
16. कोटक महिंद्रा बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.
17. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के संस्थापक डी. के. साठे और वी. के. काले है.
18. शुरुवात में भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) का कार्यालय कोलकाता में स्थापित किया गया था.
19. भारत में बचत खाता प्रणाली की शुरुआत 1833 में प्रेसीडेंसी बैंक (Presidency Bank) द्वारा की गई थी.
20. पीएनबी बैंक अपने नेटवर्क और अपने व्यापार की मात्रा दोनों के हिसाब से भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है.
21. पंजाब नेशनल बैंक, जो पहला पूर्ण रूप से भारतीय बैंक था.
22. भारत में फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है, जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का फाइनेंशियल ईयर 1 जुलाई से शुरू होकर 30 जून को समाप्त होता है.
23. 1935 में भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कोलकाता में बनाया गया था, लेकिन 1937 के बाद इसे मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया.
24. रिजर्व बैंक की पहली महिला डिप्टी गर्वनर के जे उडेशी थीं. 2003 में इनको पद पर नियुक्त किया गया था.
25. इम्पीरियल बैंक का मुख्य उद्देश्य यूरोपीय व्यापार का समर्थन करना था. इस बैंक के शेयर होल्डर खासकर यूरोपीय लोग थे. इसकी बैंकिंग ऑपरेशन और संरचना स्थानीय व्यापार के माहौल से काफी प्रभावित थी.
26. डीसीबी बैंक का हेड ऑफिस देश के वित्तीय राजधानी मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, और इसकी शाखाए पुरी देश में उपस्थित है.
27. वर्तमान समय में इंडियन ओवरसीज बैंक देश का प्रमुख सरकारी बैंक है, परंतु इसकी शुरुआत प्राइवेट बैंक के रूप में हुई थी.
28. कोटक महिंद्रा बैंक, भारत का बैंक है और इसकी बैंकिंग सेवाएँ देश के अलग अलग शहरो में इस्तेमाल के लिए मिल जाती है.
29. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुख्यालय देश के वित्तीय राजधानी मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, और इसकी शाखाए देश के विभिन्न शहरों में उपस्थित है.
30. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम गवर्नर ‘सर आस्बॉर्न स्मिथ’ थे.
31. भारत में पहला विदेशी बैंक 1860 में फ्रांस का Comptoir national d’escompte de Paris है.
32. पहले पीएनबी बैंक के संस्थापक दयाल सिंह मजीठिया और लाला लाजपत राय थे. वर्तमान में पीएनबी बैंक (पंजाब नेशनल बैंक) का मालिक भारत सरकार है.
33. बैंक ऑफ कलकत्ता की स्थापना 1806 में हुई थी, जो बाद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाने लगा.
34. आरबीआई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सिर्फ करंसी नोटों की छपाई करता है, जबकि, सिक्कों को बनाने का काम भारत सरकार के द्वारा किया जाता है.
35. भारतीय रिजर्व बैंक पहले प्राइवेट बैंक थी, लेकिन 1949 में इसका राष्ट्रीयकरण (Nationalization) हुआ, जिसके बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है.
36. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मुद्रित अब तक का उच्चतम मूल्यवर्ग का नोट रुपए 10000 का था, जिसे 1938 में मुद्रित किया गया, उसके बाद जनवरी 1946 में इसे विमुद्रीकृत कर दिया गया. उसके बाद वर्ष 1954 में रुपए 10000 का नोट पुन: प्रारम्भ किया गया, और इन्हें 1978 में विमुद्रीकृत कर दिया गया.
37. साल 1963 को एसबीआई ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय ब्रांच लंदन में खोली.
38. डीसीबी बैंक की स्थापना 1930 के दशक में हुई थी और इस बैंक को 31 मई 1995 में रिज़र्व बैंक द्वारा लाइसेंस दिया गया था.
39. इंडियन ओवरसीज बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है और इस बैंक के संस्थापक एम. सीटी. एम. चिदंबरम चेट्टियार भारतीय मूल के निवासी थे.
40. कोटक महिंद्रा बैंक के भारत में टोटल 1600 ब्रांचेस और करीब 2520 एटीएम मशीन है.
41. बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, यानि बैंक ऑफ महाराष्ट्र भारत का सरकारी बैंक है.
42. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर सी. डी. देशमुख आरबीआई (RBI ) के तीसरे गवर्नर थे, जो भारतीय थे, यह स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय आरबीआई गवर्नर थे.
43. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) भारत का सबसे पुराना सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, इसकी स्थापना वर्ष 1865 में हुई थी.
44. पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारियों की संख्या 2022 के अनुसार 1,03,144 है.
45. भारत का सबसे बड़ा बैंक और अस्तित्व में सबसे पुराना बैंक,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) है.
46. केजे उडेशी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की पहली महिला डिप्टी गवर्नर बनीं, उन्हें साल 2003 में इस पद पर नियुक्त किया गया.
47. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) करेंसी जारी करता है और उसका विनिमय करता है अथवा परिचालन के योग्य नहीं रहने पर करेंसी और सिक्कों को नष्ट करता है.
48. रिजर्व बैंक ने सिर्फ भारत में ही अहम भूमिका नहीं निभाई, इसके अलावा पाकिस्तान और म्यांमार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है, पाकिस्तान में जुलाई 1948 और म्यांमार (वर्मा) में 1947 तक RBI ने सेंट्रल बैंक के रूप में काम किया.
49. आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दुनिया के 32 देशों में मौजूद हैं. वहां मौजूद ऑफिस की संख्या 137 है.
50. डीसीबी बैंक के ओनर प्रमोटर और प्रमोटर समूह आगा खान फंड फॉर इकोनॉमिक डेवलपमेंट (AKFED) और प्लेटिनम जुबली इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड है.
51. इंडियन ओवरसीज बैंक के सीईओ पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता है, ये 24 जुलाई 2020 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
52. कोटक महिंद्रा इस बैंक के मालिक हैं उदय कोटक, उन्होंने कोटक बैंक शुरू किया.
53. बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्वदेशी सरकारी बैंक है, और इस बैंक का मालिक भारत सरकार है.
54. 1969 में बैंकों के राष्ट्रीयकरण के समय एल. के. झा भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के गवर्नर थे.
55. 1784 में स्थापित बंगाल बैंक (Bengal Bank) चेक प्रणाली शुरू करने वाला पहला भारतीय बैंक था.
56. स्वतंत्रता से पहले पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय अनारकली बाजार, लाहौर में था व् 1900 में PNB ने भारत में लाहौर के बाहर अपनी पहली शाखा स्थापित की थी.
57. भारत में केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की स्थापना हिल्टन यंग कमिशन की रिपोर्ट के आधार पर की गई थी.
58. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) बैंक की 10,000 से ज्यादा ब्रांच है.
59. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का logo ईस्ट इंडिया कंपनी की डबल मोहर को देखकर बनाया गया था.
60. क्या आपको पता है कि किस आधार पर की गई थी भारत में RBI की स्थापना, इस बैंक की स्थापना का आधार था हिल्टन यंग कमिशन की रिपोर्ट.
Edited till
61. देश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 59 हजार एटीएम मौजूद हैं. ब्रांच की बात करें तो 24 हजार से ज्यादा मौजूद हैं.
62. डीसीबी बैंक 10 अप्रैल 2022 के मुताबिक देश में इस बैंक की कुल 400 से अधिक शाखाए है.
63. 19 जुलाई 1969 से इंडियन ओवरसीज बैंक के ओनर भारत सरकार के वित्त मंत्रालय है.
64. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सीईओ ए. एस. राजीव है, ये 2 दिसंबर 2018 से इस पद पर कार्य कर रहे है.
65. आरबीआई RBI का आधिकारिक प्रतीक चिन्ह, ताड़ का पेड़ और बाघ है, इसे ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रतीक चिन्ह से लिया गया है.
66. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 1946 में लंदन में भारत के बाहर शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक है.
67. विभाजन के दौरान बैंकों से अपेक्षा की गई थी कि वे हर गली, चोराहो पर लोगों तक पहुंचें, और उनकी जरूरतों को पूरा करें और उनके आर्थिक उत्थान के लिए काम करें.
68. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) 10,000 से ज्यादा शाखाएं बनने के लिए दुनिया का दूसरा बड़ा बैंक है.
69. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में द्वितीय श्रेणी के कर्मचारी नहीं हैं, इसमें 17 हजार श्रेणी-1, श्रेणी-3 और श्रेणी-4 के कर्मचारी कार्यरत हैं.
70. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है, इस हेडक्वार्टर में मॉनिटरी म्यूजियम (मौद्रिक संग्रहालय) का भी संचालन किया जाता है.
71. स्टेट बैंक की पहली महिला चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने साल 2013 में पद संभाला था. जो साल 2015 में फोर्ब्स मैगजीन में सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शुमार हुईं.
72. 2017 के मुताबिक डीसीबी बैंक की कुल संपत्ति 24,046.37 करोड़ रूपए से अधिक है.
73. देश में इंडियन ओवरसीज बैंक की कुल शाखाए 3218 से अधिक है.
74. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ओनर भारत सरकार है, जो की 19 जुलाई 1969 से इस बैंक का ओनर बना हुआ है.
75. वाणिज्यिक बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक सस्ते दर पर ऋण प्रदान करती है.
76. बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे और बैंक ऑफ मद्रास, इन तीनों बैंकों का विलय 1921 में इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया के रूप में हुआ, जिसे 1955 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बदल दिया गया.
77. 19 जुलाई 1969 को चौदह प्रमुख बैंकों का किया गया राष्ट्रीयकरण बैंकिंग उद्योग के लिए एक बड़ा कदम था.
78. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ़ चीन दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है, इसकी कुल परिसंपत्ति 3.62 खरब डॉलर है.
79. मनमोहन सिंह अकेले ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं, जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के पद पर कार्य कर चुके हैं.
80. पूरे देश में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कुल 29 ऑफिस हैं, इन ऑफिसों में ज्यादातर राज्यों की राजधानियों में स्थित हैं.
81. 2021 के मुताबिक इंडियन ओवरसीज बैंक में कुल 23,579 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है.
82. मार्च 2022 के अनुसार भारत में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल शाखाए 2022 से अधिक है.
83. भारतीय रिज़र्व बैंक के चार आंचलिक कार्यालय (Zonal Office) हैं, जो चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में स्थित हैं.
84. बसे बड़े बैंक इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का 1955 में राष्ट्रीयकरण किया गया और इसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के रूप में फिर से खोला गया.
85. पीएनबी ने हमेशा देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना पूरा योगदान दिया है, यह राष्ट्रीय विकास के कार्य में पूरी लगन से लगा हुआ है इस प्रक्रिया में, यह बैंक एक प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक के रूप में निखरा है.
86. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में मॉनिटरी म्यूजियम (मौद्रिक संग्रहालय) का भी संचालन होता है.
87. 2021 के मुताबिक इंडियन ओवरसीज बैंक की कुल संपत्ति 2.74 लाख करोड़ रूपए से अधिक है.
88. 2020 के अनुसार बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 13,048 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है.
89. भारतीय रिजर्व बैंक के इसके अलावा 27 क्षेत्रीय कार्यालय (Regional office) और 4 उप-कार्यालय (Sub-Office) हैं.
90. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1961 में म्यूचुअल फंड पेश करने वाला पहला भारतीय बैंक है.
91. 1963 बर्मा सरकार ने रंगून शहर जो की रागुन (यांगून) नदी के किनारे पर स्थित है इस शहर में पीएनबी की शाखा का राष्ट्रीयकरण किया था जोकि बर्मा में किया गया पहला राष्ट्रीयकर्ण था.
92. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के देशभर में 29 ऑफिस हैं, इसमें से अधिकांश ऑफिस राज्यों की राजधानी में है.
93. 2020 के मुताबिक बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल संपत्ति 1.84 लाख करोड़ रूपए से अधिक है.
94. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मास्टरकार्ड के सहयोग से वर्ष 1980 में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला भारत का पहला बैंक है.
95. पंजाब नेशनल बैंक ने 1978 में ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भी अपनी एक ब्रांच खोली.
96. आईसीआईसीआई बैंक 1998 में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करने वाला पहला भारतीय बैंक है.
97. स्वतंत्रता से पहले पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय अनारकली बाजार, लाहौर में स्थित था.
98. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित ब्रिटिश भारत का पहला संयुक्त स्टॉक बैंक था.
99. पंजाब नेशनल बैंक ने कजाकिस्तान के अल्माटी में 1998 में एक प्रतिनिधि कार्यालय स्थापित किया.
100. भारतीयों के स्वामित्व और प्रबंधन वाला पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) है.
भारत के सरकारी बैंको (Government Banks) की सूची
भारत के बैंको का नाम राष्ट्रीयकरण और मुख्यालय
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) – 7 सितंबर 1906 को, मुंबई.
- रिज़र्व बैंक (Reserve Bank) – 1 अप्रैल सन् 1935 को, मुंबई.
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) – 16 सितंबर 1935 को, पुणे.
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – 1 जुलाई 1955 को, मुंबई.
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) – 21 दिसंबर 1911 को, मुम्बई.
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) – 20 जुलाई 1908 गुजरात.
- केनरा बैंक (Canara Bank) – 1 जुलाई 1906 बैंगलोर.
- आंध्रा बैंक (Andhra Bank) – 28 नवंबर 1923 को, गुजरात.
- आंध्रा बैंक (Andhra Bank) – 20 जुलाई 191960 को, गुजरात.
- इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) 24 अप्रैल 1865 को, कलकत्ता.
- इंडियन बैंक (Indian Bank) – 15 अगस्त 1907 को, चेन्नई.
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) – 11 नवम्बर 1919 को, मुंबई.
- यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया (United Bank Of India) -1969 को, कोलकाता.
- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) 19 मई 1894 को, नई दिल्ली.
- कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) – 15 अप्रैल, 1980 को, मंगलौर.
- विजया बैंक (Vijaya Bank) – 23 अक्टूबर 1931 को, बैंगलोर.
- पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) – 24 जून 1908 को, नई दिल्ली.
- सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank) – 19 जुलाई 1969 को, मणिपाल (कर्नाटक).
- यूको बैंक (UCO Bank) – 6 जनवरी 1943 को, कोलकाता.
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) – 19 फरवरी 1943 को, लाहौर.
- देना बैंक (Dena Bank) – 26 मई 1938 को, मुंबई.
- इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) – 10 फ़रवरी 1937 को, चेन्नई.
भारत के प्राइवेट बैंको (Private Banks) की सूची
भारत के बैंको का नाम राष्ट्रीयकरण और मुख्यालय
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) – अगस्त 1994 को, मुंबई, महाराष्ट्र.
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) – 5 जनवरी 1994 को, मुंबई, महाराष्ट्र.
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) – 1 जुलाई 1964 को, मुंबई, महाराष्ट्र.
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) – 1 अक्टूबर 2015 को, मुंबई, महाराष्ट्र.
- इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) – अप्रैल 1994 को, पुणे, महाराष्ट्र.
- फेडरल बैंक (Federal Bank) – 28 अप्रैल 1931 को, केरल.
- बंधन बैंक (Bandhan Bank) – 23 अगस्त 2015 को, कोलकाता, पश्चिम बंगाल.
- ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) – 3 दिसंबर 1993 को, मुंबई, महाराष्ट्र.
- जम्मू और कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank) – 1 अक्टूबर 1938 को, श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर.
- यस बैंक (Yes Bank) – 2004 को, मुंबई, महाराष्ट्र.
- साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) – 25 जनवरी 1929 को, त्रिशूर, केरल.
- सीएसबी बैंक (CSB Bank) – 26 नवंबर 1920 को, त्रिशूर, केरल.
- धनलक्ष्मी बैंक (Dhanalakshmi Bank) – 14 नवंबर 1927 को, त्रिशूर शहर, केरल.
- आरबीएल बैंक (Rbl Bank) – 6 अगस्त 1943 को, मुंबई, महाराष्ट्र.
- सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) – 31 अक्टूबर, 1904 को, कुंभकोणम, तमिल नाडु.
- डीसीबी बैंक (DCB Bank) – 1930 को, मुंबई, महाराष्ट्र.
- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (Tamil Nadu Mercantile Bank) 1921 को, तूतीकोरिन, तमिलनाडु.
- कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) – 18 फरवरी 1924 को, मंगलुरु, कर्नाटक.
- कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) – फरवरी 2003 को, मुंबई, महाराष्ट्र.
- नैनीताल बैंक (Nainital Bank) – 1922 को, नैनीताल, उत्तराखंड.
- करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) – 1996 को, करूर, तमिल नाडु.
यह भी पढ़े
- लड़कियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
- विश्व के बारे में रोचक तथ्य
- इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
- विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
- थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी
- प्रेम और आकर्षण से जुड़े रोचक तथ्य
- मानसिक क्षमता सवालों के जवाब
- दिमागी सवाल जवाब इन हिंदी
- जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर
- 1000+ जीके के प्रश्न उत्तर
- रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- 400+ विज्ञान के प्रश्न उत्तर
- शारीरिक शिक्षा से जुड़े प्रश्न उत्तर
- भारतीय सेना से जुड़े प्रश्न उत्तर
- GK Quiz in Hindi
- World GK in Hindi
- Sport GK in Hindi
- General Awareness in Hindi
- Banking Gk in Hindi
- विश्व जीके प्रश्न उत्तर
- कंप्यूटर जीके प्रश्न उत्तर
- 200+ यूपीएससी जीके के प्रश्न उत्तर
- 350+ कंप्यूटर जीके प्रश्न उत्तर
- भारत सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- 600+ एसएससी जीके के प्रश्न उत्तर
- राजनीति विज्ञान के प्रश्न उत्तर
- मजेदार सवाल जवाब हिंदी में
- शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य
- भारतीय कृषि के बारे में रोचक तथ्य
- 200+ मजेदार रोचक तथ्य
- क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
- खुद के बारे में रोचक जानकारी
- 1000+ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- 1000+ करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर हिंदी में
- पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
- सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
- हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
- मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य
Post Title: Indian Banks Se jude Rochak Tathya – भारतीय बैंको से जुड़े रोचक तथ्य
Leave a Reply