भारतीय पुलिस से जुड़े रोचक तथ्य : Indian Police Se Jude Rochak Tathya – पुलिस फ्रेंच भाषा और अंग्रेजी भाषा से मिलकर बना एक शब्द है जिसे हिंदी में पुलिस या सुरक्षा बल कहा जाता है. अगर आप पुलिस बनना चाहते है या इससे संबंधित ज्ञान प्राप्त करना चाहते है तो आपको इंडीयन पुलिस से जुड़े रोचक तथ्य (Indian Police Se Jude Rochak Tathya) अवश्य पढ़ना चाहिए, निश्चित रूप से यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
तो चलिए अब आगे बढ़ते और भारतीय पुलिस से जुड़े रोचक तथ्य (Indian Police Se Jude Rochak Tathya) से जुड़ी जानकारी से आपको रूबरू कराते हैं.
भारतीय पुलिस से जुड़े रोचक तथ्य (Indian Police Se Jude Rochak Tathya)
1. पुलिस फ्रेंच भाषा और अंग्रेजी भाषा से मिलकर बना शब्द है, जिसे हिंदी में आरक्षी या सुरक्षा बल कहा जाता है.
2. भारतीय कानून द एयरक्राफ्ट एक्ट, 1934 के अनुसार, देश के अधिकांश हिस्सों में पुलिस की पूर्व अनुमति के बिना गुब्बारे और पतंग उड़ाना अवैध है.
3. आम जनता अपने बचाव में पुलिस की मदद ले सकती है और अपनी सुरक्षा के लिए रिपोर्ट दर्ज करा सकती है.
4. पुलिस अनुसंधान विकास ब्यूरो की स्थापना 28 अगस्त 1970 को हुई थी.
5. पुलिस सुधार के लिए 1977 से 1981 के बीच राष्ट्रीय पुलिस आयोग का गठन किया गया.
6. राष्ट्रीय पुलिस आयोग ने पुलिस को अधिक जवाबदेह बनाने और अधिक कार्यकारी शक्तियां देने जैसी कई महत्वपूर्ण सिफारिशें पेश की थीं.
7. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 46 के तहत कहा गया है कि शाम 6:00 बजे के बाद किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है.
8. देशद्रोही मिलन निरोधक अधिनियम, 1911′ कहता है कि 10 से अधिक जोड़ों का एक साथ डांस फ्लोर पर डांस करना गैरकानूनी है.
9. भारत में अगर आप किसी पार्क आदि में या किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई अश्लील हरकत करते हैं तो आपको 3 महीने की जेल हो सकती है.
10. भारतीय पुलिस की वर्दी का रंग खाकी होता है जिसका अर्थ मिट्टी का रंग होता है.
11. पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष कर दी गई है, लेकिन आरक्षित वर्ग के लोगो के लिए अलग से आरक्षण रखा गया है.
12. पुलिस का मूल कर्तव्य कानून व्यवस्था व लोक व्यवस्था को स्थापित रखना तथा अपराध नियंत्रण व निवारण तथा जनता से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना है.
13. पुलिस का इमरजेंसी नंबर 112 है. अगर कोई व्यक्ति आपात स्थिति में है और इस नंबर को डायल करता है तो पुलिस उसकी सुरक्षा के लिए पहुंचती है.
14. पुलिस का काम अपराध करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करना, अपराध की जांच करना और उसे समय पर कोई अपराध करने से रोकना है.
15. पुलिस पर अत्यधिक काम का बोझ भारतीय पुलिस प्रणाली की अक्षमता के प्रमुख कारणों में से एक है.
16. पुलिस को जो अधिकार दिए गए हैं, वह सिर्फ कानून की रक्षा के लिए दिए गए हैं. पुलिस बेवजह या बिना न्यायालय की इजाजत से किसी को मार भी नही सकती हैं.
17. भारतीय पुलिस भारत सरकार के अखिल भारतीय सेवा के रूप में कार्य करती है.
18. IPC की धारा 166A के तहत कोई भी पुलिस अधिकारी आपकी किसी भी शिकायत को दर्ज करने से मना नहीं कर सकता है, अगर वह ऐसा करता है तो उसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
19. पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की एक समिति के माध्यम से की जाती है.
20. यदि पुलिस किसी किशोर को गिरफ्तार करती है तो उसे ‘किशोर न्यायालय बोर्ड’ के समक्ष पेश किया जाता है.
21. भारत में पुलिस व्यवस्था की आंतरिक प्रबंधन प्रणाली स्वतंत्र, पारदर्शी और पर्याप्त नहीं है.
22. पुलिस में कई अलग-अलग पद होते हैं. भारत में सभी पुलिसवालों की वर्दी खाकी रंग की होती है. ऐसे में उनकी वर्दी पर लगे कुछ खास चिन्ह, विभाग में उनके पद की जानकारी देते हैं.
23. भारत में पुलिस किसी महिला को सूर्यास्त के बाद और सुबह सूर्योदय से पहले गिरफ्तार नहीं कर सकती है, बहुत गंभीर मामलों में, अगर गिरफ्तारी करनी है तो पुलिस को मजिस्ट्रेट से लिखित अनुमति लेनी पड़ती है.
24. भारतीय कानून के अनुसार भारत में वेश्यालयों में सेक्स करना कानूनी है, लेकिन इस काम के लिए दलाली करना गैरकानूनी है.
25. पुलिस भर्ती के लिए 12वीं पास होना जरूरी है और इसमें महिला उम्मीदवार के लिए 152 सेमी लंबाई और 40 किलो वजन और पुरुषों के लिए 168 हाइट होना जरूरी है.
26. यदि आपके वाहन का दिन में एक बार किसी वजह से चालान हो जाता है तो पूरे दिन उसका दोबारा चालान नहीं होगा.
27. अगर लड़का-लड़की रेप के बाद शादी कर लेते हैं तो लड़के के खिलाफ रेप का केस खत्म हो जाता है.
28. किसी भी राज्य का सर्वोच्च अधिकारी पुलिस महानिदेशक (DGP) होता है.
29. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए प्रभावी पुलिसिंग की भूमिका पर जोर दिया है ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सकें.
30. पुलिस, कार्यपालिका का हिस्सा होने के बावजूद राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त नहीं है, जिसके कारण पुलिस बल का राजनीतिकरण हुआ है, जिसका उपयोग सत्ता में बैठे लोगों द्वारा अनुचित लाभ के लिए किया जा रहा है.
31. थाने का सर्वोच्च पद निरीक्षक होता है जो थाने का प्रभारी होता है।
32. कांस्टेबल से ऊपर का पद हेड कॉन्स्टेबल का होता है. यह कांस्टेबल के प्रमोशन के बाद प्रदान किया जाता है.
33. पुलिस विभाग में अधिकारी पद की शुरुआत सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) से ही होती है. इनके कंधे पर दोनों तरफ एक एक सितारे होते हैं तथा नीले एवं लाल रंग के कपड़े की पट्टियां लगी होती है.
34. थाने का इंचार्ज इस्पेक्टर होता है. इनकी वर्दी सब इंस्पेक्टर के सामान ही होती है, लेकिन इनकी वर्दी पर दोनों तरफ तीन तीन सितारे होते हैं जो कि सुनहरे होते हैं.
35. 2016 में राज्य पुलिस बलों में लगभग 24% रिक्तियां थीं, 2016 में प्रति 100,000 लोगों पर 181 की स्वीकृत पुलिस शक्ति के मुकाबले उनकी वास्तविक संख्या 137 थी, जबकि संयुक्त राष्ट्र के मानकों के अनुसार यह 222 पुलिस कर्मियों की होनी चाहिए.
36. पुलिस अकादमी, जिसे कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण केंद्र, पुलिस कॉलेज या पुलिस विश्वविद्यालय के रूप में भी जाना जाता है.
37. पुलिस का आधारभूत काम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना, अपराध रोकना, अपराध को नियंत्रित करना, अपराध हो जाए तो जांच पड़ताल करना, अपराधी को गिरफ्तार करना है.
38. अगर कोई पुलिस कर्मचारी आपको बेवजह मारता है तो आप धारा 323 के अंतर्गत उसके खिलाफ FIR दर्ज करा सकते है.
39. आईपीसी में कुल 511 धाराएं हैं, जिन्हें 23 चैप्टर के तहत परिभाषित किया गया है.
40. अगर कोई व्यक्ति हत्या का दोषी साबित होता है तो उसपर आईपीसी की धारा 302 लगाई जाती है. इस धारा के तहत उम्रकैद या फांसी की सजा या जुर्माना भी हो सकता है.
यह भी पढ़े
- लड़कियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
- विश्व के बारे में रोचक तथ्य
- इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
- विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
- थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी
- प्रेम और आकर्षण से जुड़े रोचक तथ्य
- मानसिक क्षमता सवालों के जवाब
- दिमागी सवाल जवाब इन हिंदी
- जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर
- 1000+ जीके के प्रश्न उत्तर
- रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- 400+ विज्ञान के प्रश्न उत्तर
- शारीरिक शिक्षा से जुड़े प्रश्न उत्तर
- भारतीय सेना से जुड़े प्रश्न उत्तर
- GK Quiz in Hindi
- World GK in Hindi
- Sport GK in Hindi
- General Awareness in Hindi
- Banking Gk in Hindi
- विश्व जीके प्रश्न उत्तर
- कंप्यूटर जीके प्रश्न उत्तर
- 200+ यूपीएससी जीके के प्रश्न उत्तर
- 350+ कंप्यूटर जीके प्रश्न उत्तर
- भारत सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- 600+ एसएससी जीके के प्रश्न उत्तर
- राजनीति विज्ञान के प्रश्न उत्तर
- मजेदार सवाल जवाब हिंदी में
- शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य
- भारतीय कृषि के बारे में रोचक तथ्य
- 200+ मजेदार रोचक तथ्य
- क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
- खुद के बारे में रोचक जानकारी
- 1000+ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- 1000+ करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर हिंदी में
- पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
- सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
- हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
- मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य
Post Title: Indian Police Se Jude Rochak Tathya – भारतीय पुलिस से जुड़े रोचक तथ्य
Leave a Reply