मानव व्यवहार के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य – हर व्यक्ति का व्यवहार सामान्य नहीं होता है, सब का व्यवहार अलग-अलग होता है. किसी का व्यवहार बहुत अच्छा होता है, तो किसी का व्यवहार बहुत बुरा होता है. दोस्तों इस लेख में हम आपको मानव व्यवहार के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य से परिचित कराएँगे, जिसमे से कुछ तथ्य आपको हैरान भी कर सकते है.
तो चलिए आगे बढ़ते है और मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य (Psychological facts about human behavior in hindi) के बारे में जानते है.
1. कहा जाता है कि जब हम किसी को अपने अरमान और लक्ष्य बताते हैं, तो अक्सर वे पूरे नहीं होते क्योंकि तब हम अपना ध्यान उस लक्ष्य की तरफ से हटा देते हैं.
2. आपने placebo effect बारे में तो सुना होगा यह इंसान के दिमाग को पॉजिटिव तरीके से चलाने के लिए उपयोग किया जाता है यह कुछ इस तरह काम करता है कि मान लो आपके सिर में तेज दर्द है और आपको यह बोल कर एक टेबलेट दी जाती है कि यह टैबलेट आप का दर्द ठीक कर देगी.
3. आपकी बॉडी पॉजिटिव तरीके से रिजेक्ट करने लगेगी फिर चाहे वह टेबलेट नकली ही क्यों ना हो आपका सर दर्द उसी से ठीक हो जाएगा, क्योंकि आपका दिमाग पॉजिटिव तरीके से काम कर रहा होगा ठीक इसका ही उल्टा होता है नसीबो इफेक्ट.
4. मानव व्यवहार के मनोविज्ञान में Psychology Theories का उपयोग किया जाता हैं, जैसे- SR Theory, RS Theory, Maslow Theory आदि.
5. मान लो डॉक्टर आपको शक्कर की मीठी टेबलेट देता है और कहता है कि इसकी वजह से आपको सर दर्द या सर्दी हो सकती है तो इसके काफी चांसेस है कि आप यह लक्षण महसूस करें भले ही यह लक्षण उस टेबलेट से ना होते हो लेकिन अब आपको बोला गया है तो आपका दिमाग उसी तरह काम करेगा.
6. रात को सोने से पहले जो आखरी इंसान हमारे दिमाग में रहता है, वो या तो हमारे खुशी का कारण होता है, या दुख का.
7. मान लो आपका कोई दोस्त आपके साथ पार्टी में गया अब पार्टी में आपने नोटिस किया कि आपके दोस्त ने ब्रांडेड जूते पहने हुए हैं तो लाजमी है कि आप जूतों में दिलचस्पी दिखाओगे, जूतों से प्रभावित होकर आपने अपने दोस्त से उन जूतों के दाम के बारे में पूछ लिया फिर आपका दोस्त आपसे कहता है कि उसने जूते बहुत ही सस्ते दाम में खरीदे हैं लेकिन जब वह बताता है कि उसने यह जूते ₹10000 में खरीदे हैं तब आपको पता चलता है कि आप तो कुछ और ही सोच रहे थे.
8. हम जैसे गाने सुनते हैं, अक्सर हम अपने ज़िंदगी को भी उसी नज़र से देखते हैं.
9. मनोविज्ञान में मानव व्यवहार के अंतर्गत मानव के व्यवहार का अध्ययन किया जाता हैं.
10. जितना अधिक आप दूसरों पर ख़र्च करते हैं उतना ही अधिक आपको ख़ुशी मिलती है आपका पसंदीदा गाना आपका पसंदीदा है क्योंकि आप इसके साथ एक भावनात्मक घटना को जोड़ते हैं होशियार लोग ख़ुद को कम आंकते हैं, लेकिन दूसरी तरफ़ अज्ञानी लोग सोचते हैं कि वे प्रतिभाषाली हैं.
11. इसके अंतर्गत व्यक्ति के व्यवहार के पीछे के कारणों को जानने और समझने का प्रयास किया जाता हैं.
12. खुश और सकारात्मक लोगों के साथ रहने से, हम भी खुश रहते हैं.
13. 18 से 33 वर्ष के बीच के लोग दुनिया के सबसे तनावग्रस्त व्यक्ति हैं 33 वर्ष की आयु के बाद तनाव का स्तर कम हो जाता है हमारे दिलों को प्यार में होने की भावना से कोई लेना-देना नहीं है, यह केवल मस्तिष्क की रासायनिक प्रतिक्रिया है.
14. इसके माध्यम से मानव व्यवहार की भविष्यवाणी उचित रूप से की जा सकती हैं.
15. जितना हम दूसरों पर पैसे खर्च करते हैं, हम उतने ही खुश होते हैं.
16. 90 प्रतिशत लोग उन चीजों को कहते हैं जो वे व्यक्ति में कह सकते हैं हम में से कुछ वास्तव में बहुत खुश होने से डरते हैं इस डर के कारण कि आगे कुछ दुखद हो सकता है यह अब सौ प्रतिशत मनोवैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो गया है कि प्यार में गिरने में केवल चार मिनट लगते हैं आपको कौन-सा मनोवैज्ञानिक कारक सबसे ज़्यादा पसंद है.
17. इसके अध्ययन से पता चलता हैं कि व्यक्ति परिस्थिति के अनुसार भिन्न,भिन्न व्यवहार करता हैं.
18. कोई गाना हमारा मनपसंद इसलिए होता है क्योंकि हम उससे अपनी ज़िंदगी से जुड़े किसी घटना को याद करते हैं.
19. एक दोस्ती जो मिट्टी के लिए 16 और 2 age की उम्र के बीच होती है, उसके स्थायी होने की संभावना अधिक होती है और टिकाऊ महिलाएँ ज्यादातर गहरी कर्कश आवाज़ वाले पुरुषों को पसंद करती हैं क्योंकि वे अधिक आत्मविश्वास और आक्रामक दिखते हैं.
20. इसके अध्ययन से यह भी पता चलता हैं कि व्यक्ति प्रत्येक व्यक्ति के साथ एक जैसा व्यवहार नहीं कर सकता.
21. जो लोग समझदार होते हैं, अक्सर सोचते हैं की वो समझदार नहीं हैं, और जो लोग समझदार नहीं होते हैं, वे सोचते हैं.
22. व्यवहारिक अध्ययन के अनुसार व्यक्ति शावर लेते समय अधिक Creative Thinking करने लगता हैं.
23. इंसान जितना होशियार होता है, वह उतना ही तेज सोचता है और उसकी पांडुलिपि जितनी विकृत होती है.
24. जब हम 18-33 साल के होते हैं, हम चीज़ों को लेकर आसानी से बहुत परेशान हो जाते हैं.
25. जिस तरह से एक व्यक्ति रेस्तरां के कर्मचारियों को संभालता है उससे उसके चरित्र के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। 6 जिन लोगों में अपराध की भावना प्रबल होती है वे दूसरों की भावनाओं और विचारों को बेहतर ढंग से समझते हैं.
26. गाना गाने से हमारे दुखी मन को थोड़ी राहत मिलती है.
27. अधिकतर लोग पुराने गाने सुनते समय उदास हो जाते हैं.
28. पुरुष महिलाओं की तुलना में अधिक मज़ेदार नहीं होते हैं. वे सिर्फ़ दूसरों को पसंद करते हैं या नहीं, उनकी दिलचस्पी के बिना अधिक चुटकुले बनाते हैं, 8. शर्मीले लोग अपने बारे में थोड़ी बात करते हैं, लेकिन इसलिए दूसरों को लगता है कि वे उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं.
29. कुछ लोग बहुत ज़्यादा खुश होने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है की कुछ देर में वे दुखी हो जाएँगे.
30. व्यक्ति वातावरण एवं व्यक्तियों के अनुसार अपने व्यवहार में परिवर्तन करने लगता हैं.
31. रुषों की तुलना में महिलाओं के शरीर में दर्द के लिए रिसेप्टर्स दो बार होते हैं, लेकिन बहुत अधिक दर्द होता है. उच्च शुद्धता वाले संगीत को सुनने से आप आराम, आराम और खुश महसूस करते हैं.
32. जब हमें कोई नकार देता है, तो हमें उस बात का इस तरह से दर्द होता है जैसे की हम घायल हो गए हों.
33. हम सदैव उन लोगों के साथ अधिक खुश रहते हैं जो हमारी हर एक बात जानते हो.
34. यदि आप रात में विचारों के प्रवाह को रोक नहीं सकते हैं, तो उठो और उन्हें लिखो यह ट्रिक आपके दिमाग़ को आसानी से मुक्त कर देगी, तुम अभी भी सो सकते हो 12 सुप्रभात और शुभ रात्रि पाठ संदेश मस्तिष्क के उस हिस्से को सक्रिय करते हैं जो ख़ुशी के लिए ज़िम्मेदार है.
35. हम ज़्यादतर वक्त अपने यादों को याद करते हुए बिताते हैं.
36. कोई भी खुशी या दुख का प्रभाव व्यवहार में 9 दिन तक अधिक देखने को मिलता हैं.
37. ऐसे काम करना जो आपको डराते हैं, आपको खुश करेंगे.
38. जब कोई हमें कहता है कि उन्हें हमसे कुछ पूछना है, तो 98% बार, हम हमारी गलतियों के बारे में सोचने लगते हैं.
39. नए कपडे या वस्तु पहनने पर व्यक्ति खुद को दूसरों से भिन्न और स्मार्ट समझता हैं.
40. औसत समय एक महिला एक गुप्त रख सकती है यह है 47 घंटे और 15 मिनट.
41. जो लोग दूसरों को हँसाते हैं, अक्सर वे खुद ही सबसे ज़्यादा दुखी रहते हैं.
42. व्यक्ति जब किसी वस्तु को अधिक समय तक देखें रहता हैं तो वह उसके ख्यालों में खोने लगता हैं.
43. जो लोग सभी खुश होने का प्रयास करते हैं वे आमतौर पर अकेलापन महसूस करते हैं.
44. खुशी के आँसू हमेशा सबसे पहले दाएँ आँख से गिरते हैं, और गम के बाएँ.
45. व्यक्ति का व्यवहार सुख और दुख में भिन्न,भिन्न होता हैं.
46. अनुभवों पर ख़र्च किया गया धन हमेशा आपके लिए अधिक मूल्य रखेगा अपने आप को यह समझाते हुए कि आप अच्छी तरह से सोते हैं, यह सोचकर आपके दिमाग़ को चकरा देता है कि यह वास्तव में किया था.
47. जो लोग उचित से ज़्यादा समय तक सोते हैं, उन्हें और सोने का मन करता है.
48. हम उन लोगों से अधिक प्रसन्न रहते हैं जो हमें भली-भांति जानते हो.
49. जब हम किसी प्रियजन का हाथ पकड़ते हैं, तो हमें दर्द और चिंता कम होती है.
50. आँखें बंद करने से हमें चीज़ों को याद करने की क्षमता मिलती है.
51. यदि कोई हमारी तारीफ करता हैं तो हमारी बॉडी लैंग्वेज चेंज होने लगती हैं.
52. बुद्धिमान व्यक्ति औसत व्यक्ति की तुलना में कम दोस्त होते हैं। होशियार वे और अधिक चयनात्मक हैं.
53. 80% लोग, नकारात्मक चीज़ों से दूर रहने के लिए गानों का इस्तेमाल करते हैं, वे गाने सुनते भी हैं, और गाते भी.
54. जो व्यक्ति अधिक सोचता हैं ऐसे व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होते हैं और ऐसे लोग अकेला रहना पसंद करते हैं.
55. अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करके, आप तलाक के अपने जोखिम को 70% तक कम कर देते हैं, यह विवाह जीवन भर चलने की संभावना है.
56. अगर हम किसी को पसंद करते हैं, उन्हें झूठ बोलना हमारे लिए कठिन हो जाता है.
57. जिन व्यक्तियों का IQ अधिक होता हैं वह व्यक्ति शोर-शराबा पसंद नहीं करते.
58. जो लोग सबसे अच्छी सलाह देते हैं, वे आमतौर पर सबसे अधिक समस्याओं वाले लोग होते हैं.
59. अगर आप उदास रहते है तो आपको ज्यादा नींद की जरूरत होती है जबकि खुश लोग कम सोने पर भी फ्रेश फील करते है.
60. एक औसत व्यक्ति को किसी चीज को दैनिक आदत बनाने में लगभग 66 दिन लगते हैं.
61. जो लोग व्यंग्य को समझते हैं, अक्सर लोगों के दिमाग अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं.
62. जिन महिलाओं के पुरुष मित्र सबसे ज़्यादा होते हैं, वे आमतौर पर ज़्यादा अच्छे मूड में होती हैं.
63. किसी और के द्वारा बनाया गया खाना आपकी खुद की बनाई हुई रेसिपी से बहुत अच्छा लगता है, तब भी जब आप उसी रेसिपी का इस्तेमाल करते हैं.
64. अगर कोई इंसान बिना गलती किए भी माफ़ी मांगता है तो इसका मतलब है कि उस इंसान के लिए ईगो से ज्यादा रिश्ते मायिने रखते है और सॉरी फील करने के यह तय नही होता कि आप गलत हो और सामने वाला सही है.
65. ज़्यादा देर तक चुप रहने का अर्थ ये होता है कि आप को लगता है कि सामने वाले को आपकी बात को नहीं सुनना चाहते.
66. भावनाएँ हमारे संवाद करने के तरीके को प्रभावित नहीं करती हैं, वास्तव में, हम जिस तरह से संवाद करते हैं, वह मूड को प्रभावित करता है.
67. एक भी नकारात्मक बात सुनने से कम से कम पांच सकारात्मक यादें खराब हो सकती हैं.
68. विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादा नाख़ून चबाने वाला इंसान अंदर से काफी परेशान होता है.
69. हमारे कपड़े, हमारी मनस्थिति पर आधारित है। इसलिए अच्छी तरह से तैयार होने से, हम खुश मेहसूस करते हैं.
70. लंबे समय तक अकेले रहना आपकी सेहत के लिए उतना ही बुरा है जितना कि एक दिन में 15 सिगरेट पीना.
71. ऐसा लगता है कि आप किसी विशेष व्यक्ति के बारे में विपत्तिपूर्ण घटनाओं के बारे में अधिक सोचते हैं.
72. अगर कोई इंसान गलती करता है तो हम उस पर गुस्सा करने लगते है परन्तु मनोविज्ञान के अनुसार वही मिस्टेक अगर हम करे तो वो हमे ठीक लगता है.
73. बेकार के प्रश्नों को व्यंग्य भरा जवाब देने का अर्थ है कि आप समझदार हैं.
74. यात्रा मस्तिष्क स्वास्थ्य को बढ़ाती है और किसी व्यक्ति को दिल का दौरा और अवसाद का ख़तरा कम करती है.
75. मरने से पहले एक व्यक्ति के पास अभी भी 7 मिनट की तंत्रिका गतिविधि है.
76. अगर आप चाहते है कि सहमने वाला इंसान आपकी बात को बिल्कुल ध्यान से सुने तो आप अपनी बात की शुरुआत ऐसे करें वैसे में आपको ये बात बताना तो नही चाहता था.
77. जो लोग ये जताने की कोशिश करते हैं कि उन्हें चीज़ों से फर्क नहीं पड़ता है, असल में उन्हीं को सबसे ज़्यादा फर्क पड़ता है.
78. लोग तब ज़्यादा आकर्षक लगते हैं, जब वे उन चीजों के बारे में बात करते हैं जिनकी वे परवाह करते हैं और संख्या.
79. लोगों के बारे में अपने विचार बदलने के बजाय लोग सच्चाई को बदलना पसंद करेंगे.
80. कुछ लोग किसी भी चीज़ को लेकर ज्यादा खुश इसलिए नही होता क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि अगले ही पल कहीं उन्हें दुःख का सामना न करना पड़ जाए .
81. नकारात्मक या दुखी होने से, हम बीमार पड़ जाते हैं.
82. जब दो लोग बात करते हैं, तो उनमें से एक दूर दिखता है या लगातार अपने पैरों को हिलाएँ, यह एक संकेत है मतभेद आपको किस मनोवैज्ञानिक तथ्य का सबसे अधिक आनंद मिला.
83. हम रात में सबसे अधिक कल्पनाशील और दिन में सबसे कम रचनात्मक होते हैं.
84. जितना हम किसी से ज्यादा बात करते है उतना ही उसके प्यार में पड़ने की सम्भावना ज्यादा रहती है और धीरे धीरे हम उसकी और आकर्षित होने लगते है.
85. जो लोग अपना समय धूप में बिताते हैं, अक्सर ज़्यादा खुश रहते हैं.
86. हम कितने खुश हैं, हमें जितनी कम नींद चाहिए.
87. दुनिया में 18 से 33 साल की उम्र के लोगों में डिप्रेशन होने का प्रतिशत सबसे ज्यादा है.
88. छोटी छोटी बात पर रोने वाले लोग कमजोर नही बल्कि इनोसेंट होते है.
89. जो लोग अच्चे से और सफाई से झूठ बोल पाते हैं, वे लोग अक्सर दूसरों के झूठ को आसानी से पकड़ लेते हैं.
90. दो भाषा बोलने वाले लोग अनजाने में एक भाषा से दूसरी भाषा बोलते समय दो पहचानों को बदल सकते हैं.
91. संज्ञानात्मक असंगति तब होती है जब आपके पास दो विरोधाभासी मूल्य होते हैं, और आप एक को दूसरे से मेल खाने के लिए बदलते हैं.
92. आत्मविश्वास की कमी के कारण कुछ लोग मोके पर दूसरों की आलोचना करने से कभी नही चूकते.
93. हम एक बार में सिर्फ 3-4 चीज़ों को याद रख सकते हैं.
94. टूटी हुई हृदय की स्थिति को तनाव कार्डियोमायोपैथी भी कहा जाता है, जिससे गंभीर, अल्पकालिक हृदय की मांसपेशियों की शिथिलता हो सकती है.
95. महिलाएं उसी इंसान से सवाल जवाब यानी बहस करती है जिनकी उन्हें बेहद परवाह होती है.
96. जो लोग अपने चहेते को गालियों के नाम से बुलाते हैं, वे लोग अपने दोस्तों के प्रति ईमांदारी और वफादारी जताते हैं.
97. यदि हमारे पास योजना बी है, तो हमारी योजना ए के सफल होने की संभावना कम है.
98. हम अक्सर दूसरों की गलतियों पर अपना गुस्सा जताते हैं, लेकिन वही चीज़ अगर हम खुद करें, तो हमें सही लगता है.
99. बच्चे भी जन्म के कुछ दिनों के बाद वयस्कों की तरह ही भाषा को प्रोसेस करना शुरू कर देते हैं.
100. कुछ पढ़ते वक़्त हम सबसे पहले छोटे वाक्यों को ढ़ूँढते हैं। लेकिन हम लम्बे वाक्यों को ज़्यादा अच्छी तरह से पढ़ते हैं.
101. हमारा दिमाग और हमारी याददाश्त कुछ ऐसे हैं कि जो चीज़ हमें याद रखनी चाहिए, वो चीज़ हम सबसे पहले भूल जाते हैं.
102. हमारी नज़रें हमारे बारे में बहुत सी बातें बोल देतीं हैं.
103. किसी भी चीज़ को आदत बनाने के लिए करीबन 66 दिन लगते हैं
यह भी पढ़े
- लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
- विश्व के बारे में रोचक तथ्य
- इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
- विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
- क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
- खुद के बारे में रोचक जानकारी
- पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
- सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
- हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
Post Title: मानव व्यवहार के बारे में 100+ मनोवैज्ञानिक तथ्य
Leave a Reply