मौत के बारे में रोचक तथ्य (Maut Ke Bare Me Rochak Tathya) – मौत एक अटल सत्य है, इसे कोई नहीं रोक सकता. जिस प्राणी में इस पृथ्वी पर जन्म लिया है, उसकी मौत होना तय है. मौत एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, यह कब और किस समय होगी इसकी सटीक जानकारी कोई नहीं दे सकता. विज्ञान भी इसके आगे नतमस्तक है. हालाँकि कुछ ज्ञानी पंडितो और दिव्य पुरुषों ने अपने और दूसरों लोगों के मौत तारीख बताई थी, ऐसा हमें कई बार पढने-सुनने को मिलता है. तो चलिए आपको मौत से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts Related to Death in Hindi) से परिचित कराते है.
मौत के बारे में रोचक तथ्य (Maut Ke Bare Me Rochak Tathya)
1. लगभग 1,59,635 लोगो की मौत उसी दिन होगी, जिस दिन आपकी मृत्यु होगी.
2. हर साल हर 1000 लोगों में से 8 लोगों की मृत्यु होती है यानि एक दिन में 151,600 लोग, एक घंटे में 6,316 और हर सेकंड 105 लोगों की मौत होती है
3. यदि एक मनुष्य का सिर धड़ से काट दिया जायें तो उसका मस्तिष्क 20 सेकेण्ड तक कार्य करता हैं.
4. किसी भी मनुष्य की मौत का कारण उसका बुढापा (Old Age) नहीं, बल्कि उसके बुढापे में होने वालें रोग है.
5. आप कभी अकेले नही मरेंगे, जिस दिन आपकी मृत्यु होगी ठीक उसी दिन लगभग 1,59,653 लोगों की भी मौत होगी.
6. दुनिया में हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है.
7. अधिकतर लोगों की मृत्यु का कारण उनकी उम्र नहीं बल्कि किसी भी उम्र में होने वाले रोग होते हैं.
8. मृत्यु के सबसे पहले दिखाई देने वाले लक्षणों में से एक तब होता है जब आंखों के ऊपर बादल छा जाते हैं, क्योंकि तरल पदार्थ और ऑक्सीजन कॉर्निया में बहना बंद कर देते हैं, यह मौत के 10 मिनट के भीतर हो सकता है अगर आंखें खुली हों, और 24 घंटे अगर आंखें बंद हों.
9. सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच आपका शरीर सबसे कमज़ोर होता है. यही कारण है कि ज़्यादातर लोगो की नींद में मृत्यु इसी समय होती है.
10. अगर आपने भगवत गीता पढ़ी हैं या TV सीरियल देखा हैं तो आपको पता होगा की इंसान के शरीर को चलाने वाली आत्मा होती है जो कभी न मरती है और न जन्मती है सिर्फ शरीर मरता है और आत्मा शरीर बदलती है.
11. मृत शरीर जमीन के अपेक्षा पानी में चार गुना तेजी से सड़ता हैं.
12. मृत्यु के 3 दिन बाद ही हमारे पेट (Stomach) में पाए जाने वाले एन्जाइम्स (Enzymes) जो भोजन को पचाने का काम करते है, वो शरीर को अन्दर से खाने लगते है और शव की केवल हड़िया (Bones) ही रह जाती है.
13. डॉक्टरों की खराब लिखावट हर साल 7 हजार लोगों की मौत का कारण बनती है.
14. हर 90 सेकेंड में बेबीपैदा होता है एक मां की मौत होती है.
15. उल्टे हाथ से लिखने वाले लोग सीधे हाथ से लिखने वाले लोगों की अपेक्षा जल्दी मरते हैं.
16. आज अमेरिका में तरल नाइट्रोजन में लगभग 300 शव इस उम्मीद में जमे हुए हैं कि विज्ञान एक दिन उन्हें वापस जीवन में लाने में सक्षम होगा लोकप्रिय धारणा के विपरीत, वॉल्ट डिज़्नी उनमें से एक नहीं है.
17. शार्कों द्वारा हर साल सिर्फ 12 मनुष्य मारे जाते है बल्कि हमारे द्वारा हर घंटे 11,417 शार्क मारी जाती हैं.
18. कभी भी मृत्यु के समय हमारे शरीर के सारे ओर्गंस एक ही बार में काम करना बंद नहीं करते बल्कि एक एक करके काम करना बंद करते हैं और सबसे लास्ट में हमारे सुनने की क्षमता ख़त्म होती है यानी सभी बॉडी ओर्गंस के रुकने के बाद भी कुछ समय तक इंसान आस पास की बातो को सुन सकता है भले ही दिमाग के काम ना करने की वजह से इंसान कुछ समझ नहीं पाता.
19. पूरे विश्व में लगभग 152,000 लोग प्रतिदिन मरते हैं.
20. ज्यादा संभावना इस बात की है कि आपकी मौत आतंकवादी (Terrorist) हमले की बजाय बाथरूम में पैर फिसलने या बिजली गिरने से हो.
21. मृत व्यक्ति को जलाने की प्रथा पिछले 3 लाख सालों से चलती आ रही है.
22. कुछ लोग मानते हैं कि मौत के बाद शरीर के नाखून बढ़ जाते हैं लेकिन नाखून आगे नहीं बढ़ते बल्कि त्वचा की पहचान होने की वजह से नाखून बड़े हो जाते हैं.
23. पूरी दुनिया में हर साल 40 सेकेण्ड में एक आत्महत्या होती है.
24. कठोर मोर्टिस केवल अस्थायी है, यह मांसपेशियों की कोशिकाओं में कुछ तंतुओं के रासायनिक बंधों से जुड़ने का परिणाम है, लेकिन आमतौर पर एक या दो दिन में चले जाते हैं क्योंकि ये बंधन टूट जाते हैं. यह कितने समय तक रहता है यह अन्य कारकों के अलावा, पर्यावरण में तापमान पर निर्भर करता है.
25. भारत में हर घंटे एक महिला की मौत दहेज संबधी कारणों से होती हैं.
26. ये तो कोई फिक्स नहीं बता सकता लेकिन research के आंकड़ो के अनुसार अब तक करीब 100 अरब से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है.
27. प्रथम विश्व युद्ध में लगभग 4 करोड़ और द्वितीय विश्व युद्ध में लगभग 6 करोड़ लोग मारे गये थे.
28. हर साल 4 लाख से ज्यादा मौते केवल इस वजह से होती है की जिन बीमारियों का इलाज आसानी से किया जा सकता है लेकिन नहीं किया जाता.
29. पूरी दुनिया में युवाओं की ज्यादातर मौत की वजह कार एक्सीडेंट है.
30. माउंट एवरेस्ट की चोटी पर करीब 200 लाशें पड़ी हैं, जिन्हें आज लैंडमार्क के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
31. फांसी देने के बाद किसी पुरुष का लिंग सख्त हो जाता है और कभी कभी तो उससे वीर्य भी निकल जाता है.
32. मृत्यु की विशिष्ट गंध के लिए उत्तरदायी दो गैस कहलाती हैंप्यूटर्साइनतथाकैडवराइन. वे तब उत्पन्न होते हैं जब बैक्टीरिया क्रमश अमीनो एसिड ऑर्निथिन और लाइसिन को तोड़ते हैं.
33. हर साल 150 लोगो की मौत सिर पर नारियल गिरने की वजह से होती हैं.
34. न्युयोर्क सिटी में उतनी हत्याएं नहीं होती हैं जितनी वहा आत्महत्याए होती है.
35. जब हृदय काम करना बंद कर देता है तो त्वचा का रंग सफेद या बैंगनी हो जाता हैं.
36. यह भी संभव है कि किसी की मौत का कारण उसके दिल (Heart) का टूटना भी हो सकता है.
37. आपके शरीर के 5000 कोशिकाएं (सेल्स) मर चुके हैं और जब तक आप इसे पढ़ेंगे उनकी जगह नये सेल्स बन जायेंगे.
38. एक रिसर्च के मुताबिक हर 8 में से 1 मौत वायु प्रदूषण की वजह से होती है
39. कोई डेड बॉडी कितनी पुरानी हो चुकी है इसका पता लगाने के लिए मृत शरीर पर पड़ने वाले कीड़ों की प्रजाती को देखकर किया जा सकता है.
40. मृत्यु के बाद शरीर को साबुन की तरह दिखने वाले कपड़े से ढका जा सकता है, तकनीकी रूप से एडिपोसेरे (और कभी-कभी ग्रेव्स वैक्स भी कहा जाता है) के रूप में जाना जाता है, यह अपघटन का एक उपोत्पाद है जो तब होता है जब शरीर की चर्बी गीली, अवायवीय (ऑक्सीजन की कमी) स्थितियों में सड़ जाती है, फिलाडेल्फिया का म्यूटर संग्रहालय और वाशिंगटन, डीसी का स्मिथसोनियन प्रत्येक में प्रदर्शन के लिए वसा से ढकी लाश है.
41. मौत के बाद शरीर का जो अंग धरती के सबसे नजदीक होता हैं खून का बहाव भी उसी तरफ हो जाता हैं और फिर खून जम जाता हैं ऐसा शायद गुरूत्वाकर्षण की वजह से होता है.
42. अमेरिका में हर घंटे एक इंसान की मौत ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से होती है.
43. टाइम मैगजीन के एक रिपोर्ट के अनुसार 600 लोग प्रतिवर्ष बिस्तर से नीचे गिरने की वजह से मर जाते हैं.
44. व्यक्ति के मरने के बाद भी उसके शरीर के अन्य अंको की तुलना में कान (Ear) सबसे ज्यादा देर में खराब होते है यानि सुनने की क्षमता सबसे अंत तक रहती है.
45. सड़क दुर्घटना में मारे जाने वाले लोगों की संख्या मलेरिया से मरने वाले लोगों से कहीं ज्यादा है.
46. वैज्ञानिक वर्तमान में ‘नेक्रोबायोम’ का अध्ययन कर रहे हैं – एक लाश में सभी बैक्टीरिया और कवक – यह पता लगाने के लिए कि क्या केवल रोगाणुओं में परिवर्तन मृत्यु के समय का सुराग दे सकता है, अवधारणा को ‘माइक्रोबियल घड़ी’ के रूप में जाना जाता है.
47. लाश कितने दिन पुरानी है ये कैसे पता चलता है.
48. ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ पार्लियामेंट में मरना भी गैर क़ानूनी है.
49. प्राचीन यूनानियों का मानना था कि लाल सिर वाले लोग मरने के बाद पिशाच में बदल जाते हैं.
50. आपको जानकर बहुत हैरानी होगी की इस धरती पर कुछ जीव ऐसे भी हैं जो कभी नही मरते, जैसे की जैली फिश.
51. अगर दिमाग के ऊतकों को ऑक्सीजन न मिले तो वे सिर्फ 3 मिनट में मर सकते हैं.
52. यह विचार कि कब्रों को ६ फीट गहरा होना चाहिए, इंग्लैंड में 1665 के प्लेग के प्रकोप से आता है, जब लंदन के मेयर ने बीमारी के प्रसार को सीमित करने के लिए दफन की गहराई का फैसला किया.
53. जब एक बच्चा पैदा होता है तो तब उसकी 300 हड्डिया होती हैं लेकिन मौत के समय तक ये सिफ 206 ही रह जाती है.
54. 80% से अधिक लोगों का मानना है कि मृत्यु के बाद भी जन्म होता है.
55. मौत के 6 घंटे बाद हमारा body पूरी तरह से अकड़ जाता है.
56. दुनिया में कई बार ऐसा भी हुआ है, कि इंसान को मौत की घोषणा करने के बाद भी उन्हें जिंदा पाया गया है.
57. कॉकरोच सिर कट जाने के बाद भी नौ दिनों तक जिंदा रह सकते हैं.
58. मस्तिष्क की कोशिकाएं मृत्यु के तुरंत बाद मर जाती हैं जबकि त्वचा की कोशिकाएं 24 घंटे जीवित रहती हैं.
59. वायु प्रदूषण की वजह से पूरी दुनिया में हर साल लगभग 70 लाख लोग मर जाते हैं.
60. कुछ दार्शनिकों का मत है कि जैसे जन्म के समय के दर्द और पीड़ा का ज्ञान नहीं होता हैं उसी प्रकार मनुष्य को मृत्यु के दर्द और पीड़ा का ज्ञान नहीं होता हैं.
यह भी पढ़े
- लड़कियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
- विश्व के बारे में रोचक तथ्य
- इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
- विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
- प्रेम और आकर्षण से जुड़े रोचक तथ्य
- भारतीय कृषि के बारे में रोचक तथ्य
- भारतीय राजाओं के बारे में रोचक तथ्य
- शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य
- 200+ मजेदार रोचक तथ्य
- क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
- खुद के बारे में रोचक जानकारी
- पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
- सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
- हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
- मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य
Post Title: मौत के बारे में 60 रोचक तथ्य – Maut Ke Bare Me Rochak Tathya
Leave a Reply