Mental Ability Questions in Hindi – हर व्यक्ति की मानसिक क्षमता अलग होती है. हर व्यक्ति अपनी मानसिक क्षमता के अनुसार सोच विचार या तर्क वितर्क कर सकता है. इस लेख में हम आपको मानसिक क्षमता से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल जवाब से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो आपको काफी दिलचस्प लगेंगे. तो चलिए अब आगे बढ़ते है और मानसिक क्षमता सवालों के जवाब (Manasik kshamata sawalo ke jawab) से संबंधित जानकारी से परिचित होते हैं.
Mental Ability Questions Answers in Hindi
सवाल 1- एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती.
जवाब: राखी.
सवाल 2- जैव ईंधन द्वारा संचालित पहला व्यावसायिक प्रक्षेपण कौन सा है.
जवाब: स्टारडस्ट 1.0 अमेरिकी राज्य मेन द्वारा पहला व्यावसायिक प्रक्षेपण है और पूरी तरह से जैव ईंधन पर आधारित है.
सवाल 3- आधे सेव की तरह क्या दिखता है.
जवाब: दूसरा आधा सेब.
सवाल 4- तलाक का मूल कारण क्या है.
जवाब: दुनिया में होने वाले हर तलाक का मूल कारण शादी है, जब शादी होगी, तभी तलाक की नौबत आएगी.
सवाल 5- अगर एक दीवार को बनाने में आठ आदमियों को बारह घंटे लगे, तो उसे बनाने में सात आदमियों को कितना समय लगेगा.
जवाब: कुछ भी समय नहीं लेगा, क्योंकि दीवार पहले ही बन चुकी है.
सवाल 6- आईएएस के इंटरव्यू में पूछा गया है- अगर आपको पता चले कि आप प्रेग्नेंट है, तो सबसे पहले आप क्या करेगी?
जवाब: ये सुनकर मैं बहुत खुश होंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी.
सवाल 7- अधिकांश लोगों की जिंदगी मोबाइल में कैद हो गई है, कई पानी पीए बिना रह सकते हैं, लेकिन मोबाइल के बिना नहीं.
जवाब: जिस प्रकार शराब, अफीम, गांजा जैसे नशे के कुछ लोग आदी होते हैं, उसी प्रकार कई मोबाइल देखे बिना एक मिनट भी नहीं रह सकते हैं, यह न केवल मानसिक बीमारी को जन्म दे रहा है, बल्कि शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा रहा है, आत्मचिंतन से ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है.
सवाल 8- मानसिक बीमारी के 4 प्रकार कौन-कौन से हैं.
जवाब: मानसिक स्वास्थ्य के प्रकार चार से ज्यादा हैं, जिसमें चिंता, डिप्रेशन, फोबिया और तनाव को शामिल किया जा सकता है.
सवाल 9- ताजमहल का निर्माण कब हुआ मुमताज के निधन से पहले या बाद में.
जवाब: मुमताज का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था, उसके बाद शाहजहांन ने मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया जो 1634 में पूरा हुआ.
सवाल 10- वह कौन सी जगह है जहां पर अगर 100 लोग जाते हैं तो वापस 101 लोग आते है.
जवाब: शादी.
सवाल 11- मेरे घर पर बच्चों और पत्नी दोनों का ज्यादातर समय फोन पर चैटिंग और गेम देखने में बीत रहा है, इससे मुझे परेशानी होती है. मुझे क्या करना होगा.
जवाब: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए आपको पहल करनी होगी, सबसे पहले पत्नी को इसके नुकसान के बारे में समझाएं, फिर बच्चों को प्यार से बताएं कि मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से मानसिक रोग होने का खतरा है. बच्चों के साथ खेलें, उन्हें घुमाने ले जाएं, उनका ध्यान मोबाइल से हट जाएगा.
सवाल 12- अगर किसी लड़के से पूछा जाए तो वो सवाल पूछने वाले का मुंह तोड़ देगा, लेकिन इस लड़की ने लॉजिक लगाकर काफी अच्छा जवाब दिया था.
जवाब: मेरे लिए इससे अच्छी बात क्या होगी की मेरी बहन आप जैसे सिनियर आईएएस ऑफिसर के साथ है.
सवाल 13- मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के प्रथम लक्षण क्या हैं.
जवाब: मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने का पहला लक्षण खाने और सोने की आदतों में अस्पष्ट परिवर्तन हो सकता है.
सवाल 14- 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए, उनके पास 3 टिकट हैं, फिर भी सबने फिल्म कैसे देखी.
जवाब: वे तीन लोग थे जिनमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे, इसलिए तीनों ने 3 टिकट पर फिल्म देखी.
सवाल 15- अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालेंगे तो क्या होगा.
जवाब: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.
सवाल 16- अधिक समय तक स्क्रीन के सामने रहने वाले बच्चों के व्यवहार में भी चिड़चिड़ापन आ रहा है, उन्हें इससे कैसे बचाएं.
जवाब: यह सही है, जो लोग दिन में आठ से दस घंटे मोबाइल पर गेम देखते हैं, वे इसके आदी हो गए हैं, इस लत से छुटकारा पाने के लिए माता-पिता को अपने घर में स्क्रीन टाइम फिक्स करना होगा, खुद उसका पालन करना होगा, फिर बच्चों पर, लागू करें.
सवाल 17- सुनकर तो हर किसी के मन में उसी चीज का ख्याल आया होगा, लेकिन केवल थोड़ा सा लॉजिक लगाने की जरूरत है.
जवाब: शॉपिंग.
सवाल 18- मानसिक स्वास्थ्य के 7 घटक (कॉम्पोनेन्ट) क्या हैं.
जवाब: मानसिक स्वास्थ्य के 7 घटक में शारीरिक, बौद्धिक, व्यावसायिक, सामाजिक, भावनात्मक, पर्यावरणीय और आध्यात्मिक स्वास्थ्य शामिल हैं.
सवाल 19- Sinking fund क्या होता है.
जवाब: Sinking fund सिंकिंग फण्ड एक तरह की निधि होती है जिसमें एक निर्धारित राशि जमा की जाती है जो भविष्य में कर्ज चुकाने के काम आ सके.
सवाल 20- अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दें तो क्या होगा.
जवाब: अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाए तो पहला तथ्य दिमाग में आएगा कि दूर तक पटरी को छूकर करंट लग सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है. करंट दूर तक नहीं फैलेगा. जिसकी वजह है कि पटरियां जमीन से कनेक्ट रहती हैं. अर्थिंग सिस्टम के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फ़ैल पाएगा.
सवाल 21- औरत का वो कौन सा रूप है जो उसका पति कभी नहीं देख सकता.
जवाब: विधवा का रूप
सवाल 22- मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य को कैसे सुधार सकता हूं.
जवाब: आप मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए व्यायाम, योग और स्वस्थ खाद्य पदार्थ को दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं.
सवाल 23- पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है.
जवाब: मृत सागर या डेड सी
सवाल 24- मोर अंडे नहीं देता, फिर भी उसके बच्चे अंडे से ही होते हैं, कैसे.
जवाब: क्योंकि मोर अंडे नहीं देता, बल्कि मादा मोर अंडे देती है.
सवाल 25- अपने मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण कैसे करे.
जवाब: मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण करने के लिए मनोचिकित्सक से संपर्क करना होगा, उनकी सलाह पर लैब टेस्ट और व्यवहार परीक्षण होता है, जिससे मानसिक संबंधी समस्या का पता लगता है.
सवाल 26- विश्व के ऐसे आविष्कारकों की सूची दीजिए जिनकी मृत्यु उन्हीं के आविष्कार के कारण हुई हो.
जवाब: सिल्वेस्टर एच रोपर, फ्रांज रीचेल्ट, कारेल सोसेक, होरेस लॉसन हैनेली, मैरी क्यूरी, हेनरी स्मोलिंस्की, सबाइन अर्नोल्ड वॉन सोचों की.
सवाल 27- एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा तो हुआ लेकिन वो पाकिस्तानी नहीं है, कैसे.
जवाब: क्योंकि वो बच्चा 1947 से पहले पैदा हुआ और वह विभजन के बाद भारत में ही रहा.
सवाल 28- पागलपन किस तरह की बीमारी है.
जवाब: पागलपन एक तरह की मानसिक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति के सोचने और समझने की क्षमता कमजोर हो जाती है.
सवाल 29- हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती.
जवाब: हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ओक्सीजन मौजूद होती है ये पारदर्शी गैस हैं और जब इनपर प्रकाश की किरणें पड़ती हैं तो वो प्रतिबिम्बित नहीं होती है जिसके कारण हवा हमें दिखाई नहीं देती.
सवाल 30- इंग्लिश में वह कौन सा शब्द है जिसे हमेशा रॉग ही पढ़ा जाता है.
जवाब: रॉग (Wrong)
यह भी पढ़े
- लड़कियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
- विश्व के बारे में रोचक तथ्य
- इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
- विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
- थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी
- प्रेम और आकर्षण से जुड़े रोचक तथ्य
- शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य
- भारतीय कृषि के बारे में रोचक तथ्य
- 200+ मजेदार रोचक तथ्य
- क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
- खुद के बारे में रोचक जानकारी
- पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
- सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
- हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
- मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य
Post Title: Mental Ability Questions in Hindi – 30 मानसिक क्षमता सवालों के जवाब
Leave a Reply