प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य – इस दुनिया में इंसान का इंसान से सबसे अटूट रिश्ता प्रेम और आकर्षण का है. अगर आप किसी से प्रेम करते है तो आप उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है. चाहे वो शख्स आपके परिवार का हो या कोई और, प्यार और आकर्षण का रिश्ता ऐसा ही होता है. इस लेख में हम आपको प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य से परिचित कराने जा रहे है, जो आपको बहुत ही रोचक लगेंगे.
तो चलिए अब बिना समय गवाएं आगे बढ़ते और प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य (Psychological facts about love and attraction) से परिचित होते है.
प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
(प्यार और प्रेम एवं आकर्षण से जुड़े रोचक / दिलचस्प तथ्य – Prem aur aakarshan ke bare me manovaigyanik tathya in hindi)
1. दुनिया में हर रोज करीब 30 लाख लोगों को उनके जीवन का पहला प्यार होता है.
2. सायकोलॉजी कहती है कि विपरीत विचार के लोगों का प्यार लंबे समय तक टिका रहता है, जबकि समान विचार वाले लोगों का प्यार उसकी अपेक्षा कम टिकता है.
3. किसी ऐसे व्यक्ति पर गुस्सा रहना असंभव है, जिनसे आप प्यार करते हैं.
4. जिस व्यक्ति से आप से आकर्षित हो जाते है, उस व्यक्ति की बातो पर आप सामान्य से ज्यादा प्रतिक्रिया देने लगते है. उसके द्वारा की गई बात पर भले ही किसी को हंसी ना आए, लेकिन आप जरुर बिना वजह हसेंगे.
5. कोई भी इंसान प्रेम में पड़ने के बाद अपने काम में पूरी तरह से फोकस नही कर पाता, जिससे उसके कार्य करने की क्षमता पर काफी गहरा प्रभाव हो सकता है.
6. प्रेम होने से पहले व्यक्ति को आकर्षण होता है, जिसे आज कल लोग कहते है मुझे पहली नजर में प्रेम हो गया.
7. जैसा कि हम सभी जानते है कि प्यार एक एहसास होता है जो कि लंबे समय के लिए एक व्यक्ति से होता है, परंतु आकर्षण इसके बिल्कुल ही विपरीत है, क्योंकि आकर्षण हमे कुछ समय के लिए ही होता है, जो कि व्यक्ति की अच्छाई या सुंदरता से होता है.
8. वैसे भी बहुत सारी फिल्में बन चुके हैं, लेकिन रियलिटी कुछ और ही होती है, और मूवी में दिखाया जाता है वह कुछ और ही होता है.
9. जो लोग ताना समझने में बढ़िया होते हैं, वो अक्सर दिमाग पढ़ने में अच्छे होते हैं.
10. अक्सर देखा गया है कि अगर आप किसी को पसंद करते हैं, मगर वो आपको भाव नहीं देता है तो Frustration Attraction हो जाता है, मतलब वो आपको और ज्यादा ही अच्छा लगने लगता है.
11. ज्यादा बोलने वाली लड़कियां और कम बोलने वाले लड़कों में बहुत गहरा प्रेम होता है और इन दोनों लोगों का जोड़ा अन्य प्रेमियों में सबसे मजेदार होता है.
12. स्त्री जब किसी पुरुष की ओर पहली बार आकर्षित हो अपना दिल दे बैठती है, तो उसका सर, लज्जा दर्शाते हुए गर्दन से झुक जाता है, पर आँखें पुरुष के मुख की ओर देखती रहती हैं.
13. ज्यादातर साइकोलॉजिस्ट का मानना है कि प्रेमी प्रेमिका के जिन जोड़ों में अपने रिश्ते को लोगों के सामने लाने की हिम्मत होती है, उनमें एक दूसरे से रिश्ता निभाने के लिए मजबूत सोच और गहरी भावनाएं होती हैं.
14. जब कोई लड़का किसी लड़की से प्यार करने लगता है, तो कम से कम उसके दो दोस्त उससे दूर हो जाते हैं.
15. जिन लड़कियों का चेहरा छोटे बच्चो जैसा होता है, लड़के उन लड़कियों से बहोत ही जल्दी आकर्षित होते है.
16. प्यार तो दिल से किया जाता है जब की आकर्षण हमारे दिमाग की एक उपज होती है. प्यार में हम अपने चाहने वाले के लिए कुछ भी कर जाते है परंतु attraction में यह मुश्किल सा लगता है, इंसान सोच में पड़ जाता है कि मै अपने चाहने वाले की मदद करू या नहीं.
17. अगर आप किसी लड़की के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे हैं, उसके साथ घूमना जाना, उसके साथ खाना खाना, मूवी देखने जाना, और अपनी फैमिली प्लानिंग करना, ऐसे ख्याल आते हैं मन में जब किसी लडकी से प्यार हो जाए, अगर उस लड़की को भी आपसे प्यार है तो वह लड़की भी यही सब सोचेगी.
18. आप जो कपड़े पहनते हैं उनका सीधा असर आपके मूड पर होता हैं इसलिए अच्छे कपड़े पहनो और ज्यादा खुश रहो.
19. पुरुषों को मुस्कुराती हुई औरत बहुत जल्दी Attract करती है, इसके ठीक उल्टा स्त्रियाँ को ऐसे पुरुष बहुत आकर्षक लगते हैं जो बहुत ही कम मुस्कुराते हैं, इसलिए पुरुष ध्यान रखें कि स्त्रियों को Attract करना है तो अपने मुस्कान की चमकान की दुकान कम ही खोलें.
20. सायकोलॉजी कहती है कि आपके साथ जब भी कहीं प्यार का जिक्र होता है या प्यार से जुड़ी कोई चीज देखते हैं या पढ़ते हैं तो आपके मन में तुरंत आपके प्रियजन की छवि अथवा इमेज बनने लगती है.
21. अगर आप किसी को हमेशा खुश देखना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि आप उससे प्यार करने लगे हैं.
22. एक रिसर्च के अनुसार पता चला है. की औरत अच्छे स्वभाव वाले पुरुष से सिर्फ दोस्ती करना पसंद करती हैं. और जो बैड ब्वाय टाइप के पुरुष होते हैं. उन्हें मन ही मन में पसंद करती हैं.
23. जहां प्यार होने में सिर्फ 5 सेकंड का समय लगता है वहीं प्यार को भूलने में 88 दिन तक लग जाते हैं, यदि आप किसी से प्रेम/नफरत करते हैं तो उसे जाहिर कर दीजिए अन्यथा आपकी बेचैनी बनी रहेगी, इससे आपकी सोचने की क्षमता धीरे धीरे कम होने लगेगी.
24. लम्बे बालो वाली महिलाओ से पुरुष जल्दी आकर्षित होते है.
25. आकर्षण वो है कि किसी इंसान को पसंद करना या पाने की इच्छा होना। इसका अर्थ है खुद को खुश रखना जबकि प्यार में प्रेमी चाहता है कि उसका पार्टनर खुश रहे.
26. आप जितना अपनी फीलिंग को उस लड़की से छुपा लेते हो उतना ही आपको उससे प्यार होता रहेगा.
27. जो लोग बहुत अधिक कसम खातें हैं, उनकी दोस्ती सच्ची और ईमानदार होती हैं.
28. प्यार भरी कोई इमोशनल बात बाएं कान में कहने पर ज्यादा असर करती है.
29. अगर दो प्यार करने वाले लोग कुछ देर तक एक दूसरे की आंखों में देखे तो दोनों के दिल की धड़कन एक साथ चलने लगती है.
30. 3 दिनों से अधिक समय तक चलने वाला गुस्सा दर्शाता है कि आप प्यार में नहीं हैं.
31. प्यार भरी कोई भावनात्मक बाते बाए कान में कहने पर असर ज्यादा होता हैं.
32. अगर कोई लड़की आपसे बात करते समय अपने बालों को सहलाती है, तो इसका मतलब वह आपको पसंद करती है.
33. सायकोलॉजी के अनुसार जब भी आप को चोट लगे या आप बीमार हो आप उन व्यक्तियों के साथ रहो जो आपको बहोत प्यार करते है क्युकी एक सकारात्मक संबंध आपके दिमाग में ऐसे केमिकल ट्रिगर करता है जो पेन किलर की तरह काम करता है और हम बहोत जल्दी ही सही होने लगते है.
34. प्यार में लोग अपने आगे future की सोचते है लेकिन आकर्षण में ऐसा बिलकुल नहीं होता, आकर्षण में हमे वह चीज़ उसी वक्त चाहिए होती है.
35. प्यार कैसे होता है सब के मन में यही सवाल आता होगा, तो मैं आपको बता दू की प्यार एक केमिकल लोचा है.
36. Chocolate खाने और Online shopping करने की लत किसी नशे से भी ज्यादा होती हैं.
37. शराब पीने के बाद लोग ज्यादा सुन्दर लगने लगते हैं क्योंकि आप चेहरे की समरूपता, बारीकियों पर गौर नहीं कर पाते.
38. सायकोलॉजी ऑक्सीटोसिन को कडलिंग हारमोनिया लव हार्मोन के रूप में मानता है, साइकोलॉजी कहती है कि जब आप कभी अपने प्रियजनों को गले लगाते हैं तो ऑक्सीटोसिन का स्राव होने लगता है.
39. अपने प्रियजनों का हाथ पकड़ना शारीरिक दर्द के साथ-साथ तनाव और भय को कम करने में मदद कर सकता है.
40. एक औरत को वह पुरुष भी पसंद आते है जिस पुरुष को अन्य स्त्रियाँ देख रही होती है या उसे देखकर मुस्कुराती हैं.
41. अगर आप प्रेम को जितना छुपाने की कोशिश करेंगे प्रेम उतना ही उजागर होगा.
42. एक शोध में पाया गया की जिन लड़को का ब्रेकअप होता है वो बहोत ही ज्यादा संघर्ष करते है क्युकी लड़के अपने ब्रेकअप के बारे में सबको बताना उचित नही समझते इसलिए यह दुःख उनके अन्दर कई दिनों तक उमड़ता रहता है.
43. जब हम किसी चीज़ के लिए ख़ुशी-ख़ुशी मेहनत करते हैं और जितना हो सके उस चीज़ की केयर करने की कोशिश करते हैं, तो उसे प्यार कहते हैं. लेकिन अगर आप किसी भी तरह की मेहनत किए बिना ही किसी चीज़ को चाहने लग जाते हो तो वो होता है अट्रैक्शन जो कि कभी भी फीका पड सकता है.
44. जब भी हम प्यार के बारे में सोचते हैं तब हमारे माइंड यानी मस्तिक से एक नहीं बहुत सारे केमिकल निकलते है जिनमें से एक बहुत महत्वपूर्ण होता है जिसे डोपामिन (Dopamian) कहते हैं.
45. आप जिस व्यक्ति से जितनी अधिक बात करते हैं उसके साथ प्यार में पड़ने की संभावना उतनी ही ज्यादा हो जाती हैं.
46. सनग्लासेज पहनने से व्यक्ति के चेहरे में समरूपता के साथ ही रहस्यमयी लुक भी आ जाता है, अतः आप अधिक आकर्षक लगने लगते हैं.
47. साइकोलॉजी के अनुसार जब आप परेशान हो तो आप जिससे प्यार करते हैं उसे गले से लगाए इससे आपके मस्तिष्क का तनाव दूर हो जाता है, दरअसल इसके पीछे एक बायोलॉजिकल कारण भी है साइकोलॉजि मानता है कि जब आप अपने पार्टनर को गले लगाते हैं तो ऑक्सीटॉसिन का स्राव होता है जो आपके तनाव को दूर करने में मदद करता है.
48. साइकोलॉजी के अनुसार यदि आप किसी लडकी को अपने दिमाग से निकलने में असमर्थ होते है तो आप उस लडकी के दिमाग में भी है.
49. स्त्री और पुरुष में सच्चा प्यार वासना और आकर्षण खत्म होने के बाद ही शुरू होता हैं. जब तक आप किसी इंसान को अच्छी तरह जान नही लेते गहरा प्यार कभी हो ही नही सकता.
50. किसी भी इंसान को अकेलापन तब नहीं लगता जब वह सच में अकेला होता है बल्कि यह भावना उसके मन में तब आती हैं जब सच में कोई उसकी परवाह करना खत्म कर देता हैं.
51. जिस व्यक्ति से आप आकर्षित या प्रेम करते है आपको उसके बकवास जोक्स पे भी हसी आएगी.
52. अट्रैक्शन में आपके लिए उनकी लुक्स, status और पॉवर सबसे ज़्यादा मायने रखती है, लेकिन प्यार में आपके लिए उनके emotion, feeling और केयर सबसे ज़्यादा मायने रखती है.
53. जब भी हम किसी लड़की को देखते हैं तो देखते ही हमें आनंद की प्राप्ति होती है उसी आनंद को ही प्यार का नाम दे या डोपामैन दोनों एक ही बात हो जाती हैं.
54. ऑनलाइन डेटिंग और ऑनलाइन खरीदारी के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत एक सामान हैं.
55. सलीके से दाढ़ी रखने वाले पुरुष को औरत अन्य की तुलना में अधिक जिम्मेदार और स्वस्थ मानती है.
56. लड़की हमेशा जिस लड़के से प्यार करती है उसे अपने परिवार और रिश्तेदारों से मिलवाने के लिए उत्सुक होती है जबकि लड़कों में ऐसा नहीं होता, ज्यादातर लड़के जिस लड़की से प्यार करते हैं उसे अपने परिवार और रिश्तेदारों दोस्तों से मिलवाने के लिए जल्दी उत्सुक नहीं होते.
57. जिस किसी से आप प्यार करते हैं उसके बगल में सोने से आपको लंबे समय तक जीने में मदद मिलती है, और आप तेजी से सो जाते हैं.
58. ऐसा देखा गया है की पुरुष को अपने से कम उम्र की औरत पसंद होती हैं. तथा स्त्री को अपने से ज्यादा उम्र के पुरुष पसंद होते हैं.
59. किसी के साथ लगातार बार-बार बात करने से आप उससे अट्रैक्ट होने लगता है और 80% लोग इसे प्रेम समझने लगते है.
60. अगर आप किसी व्यक्ति से पहली बार मिल रहे है तो आपके पास 90 सेकंड होता है उस व्यक्ति को आकर्षित करने के लिए इसलिए कहा जाता है फर्स्ट इम्प्रैशन इज ए लास्ट इम्प्रैशन.
61. अट्रैक्शन वो है जिसमें मुश्किल समय में दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं, लेकिन प्यार में मुश्किल समय में दोनों एक दूसरे के और भी करीब आ जाते हैं.
62. अगर आप किसी को हमेशा खुश देखना चाहते हैं तो उसका मतलब है कि आप उसे पसंद करते हैं प्यार तो नहीं कहूंगा.
63. जो आदमी Serial killers को खूब पसंद करते हैं वो अधिक बातूनी होते हैं.
64. टूटे हुए दिल या प्यार को भुलाना नशे की लत को छोड़ने जितना मुश्किल होता है, रिसर्च में ये बात ऐसे लोगों के ब्रेन स्कैन में देखी गई है, प्यार भी एक आदत या लत है, जितना ज्यादा आप इसमें इन्वेस्ट करोगे ये उतना ही ये आप पर हावी होता जाएगा.
65. सायकोलॉजी के अनुसार दुनिया में लगभग 38 परसेंट लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने जीवन में जीवन साथी नहीं मिल पाएगा और वह किसी भी जीवन साथी के साथ खुश भी नहीं रह सकते.
66. अपने लवर को आलिंगन/बाहों में भरना (cuddling) पेन किलर जैसा काम करता है इससे आपके मन का stress और टेंशन कम हो जाती है.
67. जिनसे आप प्यार करते है उनका हाथ थामना या फिर उनकी फोटो देखने से मानसिक कष्ट दूर होता है एक तरह से सुकून मिलता हैं.
68. मनोविज्ञान के अनुसार कभी कभी जो लोग आपसे बात नहीं करते हैं, वे लोग वास्तव में आपसे बात करना चाहते हैं.
69. जो लड़के नीले रंग का शर्ट या टीशर्ट पहनते है वो लड़के लडकियों को बहुत ही जल्दी आकर्षित कर लेते है.
70. प्यार में आप उनकी सभी खामियों को भी हसते हुए ,मान लेते हो, परन्तु अट्रैक्शन में आपको हर तरफ से perfect चाहते हो.
71. अगर आप उसे WhatsApp chat रोजाना करते हैं तो एक दिन ऐसा आएगा की आपको उससे प्यार होने लगेगा या होने लगेगि.
72. महिला आमने-सामने बैठ कर बात करने में भावनात्मक कनेक्शन महसूस करती है जबकि पुरुष एक दुसरे के साइड में बैठकर भावनात्मक कनेक्शन महसूस करते है.
73. अगर आप किसी को बात बता रहे हों और वो चुप हैं, तो इसका मतलब हैं वो आपकी बात सुनना नही चाहता.
74. दुनिया की सभी सभ्यताओं में पुरुष अपने से कम उम्र की औरत को और औरतें अपने से अधिक उम्र के पुरुष को ज्यादा पसंद करती हैं.
75. आप जिससे प्यार करते हैं जब आप उसके सामने जल्दी भावुक होते हैं फिर चाहे आप खुश हो या दुखी.
76. प्यार में पड़े प्रेमी के लिए प्रेमिका का गुड मॉर्निंग भी ग्लूकॉन डी जैसा लगता है। सुबह से ही मनोविज्ञान बदल जाता है.
77. किसी भी रिश्ते में औरत यह चाहती है की पुरुष उनकी तुलना i love you ज्यादा बोले. प्यार के रिश्ते में एक दुसरे के प्रति सम्मान होना जरुरी हैं. यह प्यार को और गहरा बनाता हैं.
78. सायकोलॉजी के अनुसार एक शोध से पता चला है की जब कोई आपको दिल से याद करेगा तो उसका पता आपको कुछ इस तरह से चलेगा की आपका मन बेचैन होने लगेगा और अचानक वही शख्स बार- बार याद आने लगेगा.
79. लड़कियाँ उन लडको से जल्द ही आकर्षित होती है जिन लडको का शारीर V शेप मतलब कंधे, छाती चौड़ी और कमर छाती से पतली होती है.
80. अट्रैक्शन मतलब जब उनकी जगह पे आप उनसे बेतर किसी को सोच पाते हो, लेकिन प्यार में वो आपके लिए सबसे कीमती और खास होता है.
81. जब भी हमें प्यार होता है तो हमरा पहला हमें बहुत प्यार और funny लगता है.
82. जिन महिलाओं के दोस्त आसानी से नही बनते, उनका IQs Level High होता हैं.
83. एक औरत जब अपने प्रिय, प्रेमी से फेस-टू-फेस बात करती है तो उन्हे प्यार आता है या प्यार मिलने की फीलिंग आती है, वहीं पुरुष अपने पार्टनर से ज्यादा ईमोशनल जुड़ाव महसूस करते हैं जब वो साथ-साथ कोई काम करते हैं, कोई खेल खेलते हैं या अगल-बगल बैठ कर बातें करते हैं.
84. प्यार करने वाले लोगों में ईर्ष्या बहुत ज्यादा होती है साइकोलॉजि का मानना है कि जब आपको किसी से प्रेम होता है तो आपके शरीर में हारमोंस का स्तर बढ़ जाता है जिसके कारण आपको जल्दी से ईर्ष्या होने लगती है.
85. सगाई के छल्ले बाएं हाथ के चौथे पर पहने जाते हैं क्योंकि उंगली में vena Amoris प्यार की नस होती है जो सीधे दिल तक चलती है.
86. जिस स्त्री, पुरुष को पाना आपके हाथ में नही होता वह आपको उतने ही ज्यादा Attractive लगते हैं. जितना ज्यादा आप उसके पीछे लगे रहते है उतनी ही ज्यादा आपको उसे प्रति दीवानगी बढती जाती हैं.
87. जब आप किसी के काफी करीब हो जाते हो तो उसके द्वारा भेजे गए मैसेज भी आपको उसकी आवाज़ में सुनाई देते हैं.
88. यदि आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के बाए कान में प्यार भरी बाते कहते है तो वो ज्यादा असर करती है.
89. अट्रैक्शन में आप वो चीज़ अच्छे से जानते हो कि क्यों वो आपको इतना ज़्यादा पसंद है, लेकिन वहीं प्यार में आपको बिल्कुल सही से पता ही नहीं होता कि क्यों वो आपको इतना ज़्यादा पसंद है.
90. प्यार में पड़ने का पहला कार्ड क्या होता है क्या आप जानते हैं नहीं ना, में आपको बताता हूं कि प्यार में पड़ने का कार्ड Attraction 90% चांस होता है कि लोग अट्रैक्शन के कारण ही प्यार में पढ़ते हैं.
91. मनोवैज्ञानिको ने एक रिसर्च में पाया की जब दो प्रेमी एक दुसरे के आँखों में देख के बात करते है तो उनका दिल करीब 3 मिनट तक होते-होते एक साथ धडकने लगता है.
92. जो लोग अच्छी धूप लेते हैं वो दूसरों के मुकाबले ज्यादा खुश रहते हैं.
93. कई वैज्ञानिको ने इस बात को साबित किया है कि हम अपने जैसे दिखने वाले लोगों के प्रति आसानी से आकर्षित हो जाते हैं. ऐसे व्यक्ति और आपके चेहरे, रंग-रूप, नैन-नक्श, डील-डौल में कई समानतायें हो सकती हैं.
94. किसी भी रिश्ते में रोमांस 1 साल से अधिक समय का नहीं होता साइकोलॉजी करती है कि मस्तिष्क रिश्ता बनने के बाद ज्यादा समय तक इस अवस्था में नहीं रह पाता.
95. जिस व्यक्ति से प्रेम होता है, आप चाह कर भी उससे नफ़रत नहीं कर सकते है.
96. हम वास्तव में एक ही समय में दो लोगों से प्यार कर सकते हैं, लेकिन कभी भी एक ही तीव्रता के साथ नहीं.
97. ओवरग्लास फिगर वाली महिलाएं पुरुष को जल्द ही आकर्षित कर लेती हैं. विज्ञान में पाया गया है की ऐसी स्त्री की प्रजनन क्षमता और स्वास्थ्य अच्छा होता हैं.
98. अगर आप अपनी लाइफ में खुश रहना चाहते हैं तो अपने दोस्तों की लिस्ट में अपने अपोजिट जेंडर वाले लोगों को बढ़ाना शुरू कर दें.
99. एक लड़की को वो लड़का सबसे ज्यादा तब attractive लगता है जब उसे ढेर सारी लड़किया देखती है और देख के मुस्कुराती है.
100. जिंदगी में प्यार की अपनी ही एक अलग दुनिया होती हैं, अगर किसी की जिंदगी में प्यार ही ना हो तो सोच के देखिए क्या – क्या हो सकता हैं.
101. अगर आप किसी चीज को उसके मालिक के रूप में देखते हैं तो उस चीज को खरीदने की संभावना बढ़ जाती हैं.
102. एक स्टडी के अनुसार जिन पुरूषों को भूख ज्यादा लगती है, उन्हें पतली-दुबली लडकियों के बजाय भरी-भरी या अधिक वजन वाली लडकियाँ ज्यादा Attractive लगती हैं.
103. ज्यादातर साइकोलॉजिस्ट का मानना है कि प्रेमी प्रेमिका के जिन जोड़ों में अपने रिश्ते को लोगों के सामने लाने की हिम्मत होती है, उनमें एक दूसरे से रिश्ता निभाने के लिए मजबूत सोच और गहरी भावनाएं होती हैं.
104. मानसिक रूप से, सबसे खराब भावना उस व्यक्ति द्वारा अवांछित महसूस कर रही है जिसे आप सबसे अधिक चाहते हैं.
105. कुछ रिसर्च में ऐसा पाया गया है कि हम अपने जैसे दिखने वाले लोगो के प्रति आसानी से आकर्षित हो जाते हैं.
106. मनोविज्ञान के अनुसार आप उस व्यक्ति से कभी झूठ बोलना पसंद नही करेंगे, जिससे आपका सबसे ज्यादा लगाव प्रेम है.
107. लाल रंग के कपडे पहनी हुई लड़किया लडको को अपनी तरफ बहोत ही जल्द आकर्षित कर लेती है.
108. जब मोबाइल फोन नहीं था, तब Love Later, प्रेम पत्र यहीं एक जरिया था अपने प्यार का पैगाम भेजने का.
109. जो लोग परवाह नहीं करने का नाटक करते हैं, वो सबसे अधिक परवाह करते हैं.
110. यदि आपका पार्टनर बिलकुल आपकी तरह सोच रखने वाला हो या फिर आपके अपोजिट सोच वाला हो तो वो रिश्ते सफल नही हो पाते है.
111. 2 से 6 महीने के बच्चे ‘सुन्दर लोगों’ के चेहरे ही ज्यादा देर तक देखते हैं और कम आकर्षक लोगों कम ही देखते है.
112. साइकोलॉजिस्ट का यह मानना है कि लड़कियां अक्सर अपने से लंबे लड़कों को पसंद करती हैं और वह ज्यादातर उन लड़कों पर ध्यान देती हैं जिनकी सोच में महत्वाकांक्षा होती है.
113. वह मनोदशा जहाँ सब कुछ आपको चिढ़ाता है कि आप वास्तव में किसी को याद नहीं कर रहे हैं.
114. एक औरत जब फेस टू फेस अपने प्यार से मिलती है तो उसे पुरुष पर प्यार आता है, जब की पुरुष इमोशनल जुडाव महसूस करते हैं.
115. अगर आपको किसी से सच्चा प्रेम है तो वह हमेशा ही रहेगा, फिर चाहे वह इन्सान आपको मिले या न मिले.
116. हमने तो आज के युग में बहुत सारी love movies, Love stories देख ली है, लेकिन हम में से बहुत से लोगो ने ‘लैला मजनू’ यह movie नहीं देखी है.
117. जो लोग दूसरो की अधिक बुराई करते हैं, उनके अंदर confidence की जबरदस्त कमी होती हैं.
118. मनोविज्ञान कहता है कि जो लोग अपने प्यार को लोगों के सामने प्रकट करने से डरते हैं, उनमें प्यार और रिश्ते को निभाने की मजबूत भावनाएं नहीं होती और ऐसे लोगों का प्यार जल्दी ही टूट जाता है.
119. जब आप किसी के बहुत ज्यादा करीब हो जाते हैं, तो टेक्स्ट पढ़ते समय आप उनकी आवाज को अपने दिमाग में सुन सकते हैं.
120. सेल्फ कॉन्फिडेंस किसी भी इंसान को काफी आकर्षक बनाता है, एक सेल्फ कॉन्फिडेंट बदसूरत व्यक्ति भी लोगों को पसंद आता है.
यह भी पढ़े
- लड़कियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
- विश्व के बारे में रोचक तथ्य
- इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
- विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
- 200+ मजेदार रोचक तथ्य
- क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
- खुद के बारे में रोचक जानकारी
- पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
- सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
- हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
- मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य
Post Title: प्रेम और आकर्षण के बारे में 120 मनोवैज्ञानिक तथ्य
Leave a Reply