m-pharm क्या है और इसे कैसे करें-What is m-pharm and how to do it.
नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानने वाले हैं कि m-pharm कोर्स क्या है m-pharm करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए m-pharm करने में कितनी फीस लगती है और एवं फार्मा करने के बाद जॉब और करियर क्या है यह सब के बारे में जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े
m-pharm क्या है (what is m-pharm)
m-pharm एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है इस कोर्स में आपको फार्मेसी से जुड़ी जानकारी दी जाती है इस कोर्स में आपको मेडिसिन के बारे में पढ़ाया जाता है यह कोर्स पूरा केमिस्ट्री सब्जेक्ट के बेस पर होता है इसमें आपको मेडिसिन बनाने का तरीका भी सिखाया जाता है और आगे चलकर आपको मेडिसिन में रिसर्च करने का मौका भी मिलता है.
m-pharm कोर्स करने की योग्यता (M-Pharma course qualification)
m-pharm कोर्स करने के लिए आपकी योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए
• सबसे पहले आपको साइंस सब्जेक्ट से 12th पास करना होगा
• उसके बाद आप किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से फार्मेसी की बैचलर डिग्री लेनी होगी
• यह पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए आपको बैचलर डिग्री में 50℅ तक अंक लाना होगा
m-pharm कोर्स कैसे करें (how to do m-pharm course)
m-pharm कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके उस में एडमिशन ले सकते हैं दोस्तों कई ऐसे कॉलेज जो आपके ग्रेजुएशन अंक के आधार पर ही एडमिशन दे देते हैं
m-pharm कोर्स करने पर फीस (fees for doing m-pharm course)
वैसे मैं आपको बता दूं कि अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी की अपनी अलग अलग चीज होती है लेकिन अनुमान के तौर पर मैं आपको बताता हूं कि यदि आपका एडमिशन की सरकारी कॉलेज में हो जाता है तो आपका फीस 100000 से 150000 तक लग सकता है और यदि आपका एडमिशन किसी प्राइवेट कॉलेज में होता है तो आपका फीस लगभग 200000 से 400000 तक लग सकता है
m-pharm कोर्स करने के बाद जॉब (Job after doing M-Pharma course)
यदि आप m-pharm करने के बाद जॉब करना चाहते हैं तो आप किसी भी दवाई की कंपनी में काम कर सकते हैं तथा आप किसी कंपनी में काम नहीं करना चाहते तो आप किसी भी कॉलेज में फार्मेसी शिक्षक के तौर पर काम कर सकते हैं
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों की हमारी यह पोस्ट ” m-pharm क्या है और इसे कैसे करें” इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी मिली होगी यदि आपको इस पोस्ट में कोई भी समस्या आ रही हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं
Leave a Reply