mca course kya hai? mca course kaise kare? एमसीए करने के लिए क्या करे? (What to do for MCA?) एमसीए कैसे करे? (How to do MCA?) in hindi नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको MCA कोर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
जैसे एमसीए कोर्स क्या है? एमसीए कोर्स कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही एमसीए कोर्स का सिलेबस क्या है? इस कोर्स के बाद जॉब स्कोप? साथ ही उसकी सैलरी कितनी है? इससे जुड़ी पूरी जानकारी बतायी जा रही है।
अगर आप एमसीए कोर्स करना चाहते हैं या आईटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो इस article को अंत तक पढ़े। निश्चत ही यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
एमसीए से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में.
आज की बढ़ती टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर कोई IT के क्षेत्र में आना चाहता है. और कई छात्रों का यह सपना भी होता है कि वे एसी ऑफिस में बैठकर काम करें और खूब पैसा कमाएं।
तो दोस्तों आज हम आपके लिए ऐसे ही एक कोर्स की जानकारी लेकर आए हैं। जिससे आप भी एसी ऑफिस का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। इस कोर्स का नाम एमसीए है।
इस कोर्स को करके आप एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। तो बिना ज्यादा समय बर्बाद किए आइए जानते हैं कि यह कोर्स क्या है और इसे कैसे करना है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में दी जाने वाली है। तो इस article को अंत तक पढ़े।
MCA Full Form (एमसीए का फुल फॉर्म)
MCA – Master Of Computer Application
एमसीए – मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
MCA क्या है? MCA कोर्स क्या है?
एमसीए यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। इसे मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कहा जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 साल है। और इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं।
इस कोर्स में आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में आपको सॉफ्टवेयर बनाने की सॉफ्टवेयर भाषा के बारे में पढ़ाया जाता है। जैसे- c, c++, java, php, rubi, python आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
इस कोर्स के जरिए आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि यह कोर्स कैसे करना है, और इस कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
MCA कोर्स करने की योग्यता (MCA course qualification)
एमसीए कोर्स करने के लिए 12वीं में पीसीएम ग्रुप होना चाहिए।
इसके बाद आपको बीसीए, बीएससी, बीकॉम जैसे विषयों से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।
उसके बाद आपको MCA करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। प्रवेश परीक्षा देना जरूरी है।
आप बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एमसीए में एडमिशन ले सकते हैं।
लेकिन आपको एक अच्छा कॉलेज नहीं मिलेगा और आपको अधिक फीस देनी होगी।
mca entrance exam 2022
1. All India MCA Common Entrance Test
2. Joint Entrance for MCA
3. GNU MCA Entrance Exam
4. NIT MCA Common Entrance Exam
5. Pune University MCA Entrance Exam
6. Panjab University MCA Common Entrance Test
7. BHU Post Graduate Entrance Exam
8. Indraprastha University Common Entrance Test
9. Goa University MCA Entrance Test
10. Lucknow University Common Entrance Test
11. Allahabad University Entrance Test
MCA कोर्स कैसे करें(How to do MCA course)
तो दोस्तों अगर आप एमसीए करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
एमसीए करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा। आपको पीसीएम ग्रुप से 12वीं पास होना चाहिए। क्योंकि एमसीए करने के लिए 12वीं में मैथ्स सब्जेक्ट होना चाहिए। इसके बिना आप एमसीए नहीं कर सकते।
जैसे ही आप 12वीं पास करते हैं उसके बाद आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होता है। जैसे बीसीए, बीएससी, बीकॉम आदि।
और अगर आप बीसीए कोर्स से ग्रेजुएशन पूरा करते हैं। तो आपके लिए mca करना बहुत ही आसान होगा। क्योंकि बीसीए कोर्स एमसीए कोर्स से जुड़ा होता है। और उनके समान विषय हैं।
जैसे ही आप ग्रेजुएशन पूरा करते हैं। उसके बाद एमसीए में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। प्रवेश परीक्षा के परिणाम के अनुसार आपको एक अच्छा सरकारी कॉलेज मिलता है।
और अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम के एमसीए में एडमिशन लेना चाहते हैं तो कर सकते हैं। कई कॉलेज बिना एंट्रेंस एग्जाम
के एडमिशन देते हैं, लेकिन इसके लिए आपको काफी फीस देनी पड़ती है।
उसके बाद जैसे ही आप एमसीए में प्रवेश लेते हैं। आपको ध्यान से पढ़ने की जरूरत है। क्योंकि अगर आप इस कोर्स को अच्छे से करते हैं। तो आपके पास कैंपस की सुविधा भी है।
और अगर आप इस कोर्स को अच्छे से पूरा करते हैं तो आपको एक अच्छा पैकेज भी मिलता है।
तो दोस्तों इस तरह से आप MCA का कोर्स कर सकते हैं। और आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं।
MCA कोर्स करने में फीस (MCA Course Fee)
अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एंट्रेंस एग्जाम देकर एमसीए कोर्स करते हैं तो आपको सालाना 20 से 50 हजार रुपये देने होंगे।
और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से MCA का कोर्स करते हैं तो आपको सालाना 50 हजार से 3 लाख रुपये चुकाने पड़ सकते हैं.
और अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए एमसीए में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको और भी ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है।
MCA course syllabus 2022
semester 1
- Micro Programming & Architecture Lab
- Business presentation & language lab
- Programming lab
- Discrete Mathematical Structure
- Business Systems & Applications
- Computer Organisation and Architecture
- Business English & Communication
- Computer Programming with C
Semester 2
- Information Systems Analysis and Design
- Data Structures with C
- Data Communication and Computer Networks
- Object oriented programming with C++
- Object-Oriented Programming lab (C++)
- Database lab
- Data structure lab
semester 3
- Unix & Shell Programming
- Management Accounting
- Operating Systems & Systems Software
- Business Management
- Statistics & Numerical Techniques
- Intelligent Systems
- Accounting Systems lab
- Statistics & Numerical Analysis lab
- Unix lab
semester 4
- Database Management System II
- Software Engineering and TQM
- Environment and Ecology
- Graphics and Multimedia
- Operation Research and Optimisation Techniques
- Advanced Database lab
- Graphics and Multimedia Lab
semester 5
- Elective Subject 1.
- Parallel Programming, Image Processing और Distributed database management में से कोई विषय।
- Elective Subject 2.
- Windows Programming With VB और System Administration and Linux में से कोई एक विषय।
- Elective Subject 3.
- Object Oriented Programming With Java और Advanced Unix programming में से कोई एक विषय।
- Elective Subject 4.
- E-Commerce और Compiler Design में से कोई एक विषय।
- इसके अलावा Elective Subject 2 में चुने गए विषय से जुड़ा Lab practical.
semester 6
एमसीए के छठे सेमेस्टर में सिर्फ प्रोजेक्ट वर्क और सेमिनार होता है।
MCA कोर्स करने के फायदे (Benefits of MCA course)
- अगर आप एमसीए कोर्स करते हैं तो आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं।
- एमसीए करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में काम कर सकते हैं, क्योंकि आज के समय में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जो कंप्यूटर का इस्तेमाल न करता हो।
- एमसीए कोर्स पूरा करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी के अलावा अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं।
- यदि आप सफलतापूर्वक एमसीए कोर्स पूरा करते हैं, तो भारत और विदेशों में एक आईटी कंपनी द्वारा नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
- एमसीए करने के बाद आपको कई बड़ी आईटी कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी मिल जाती है।
MCA कोर्स करने के बाद जॉब (Jobs after taking MCA course)
MCA कोर्स करने के बाद आपको कई तरह के जॉब मिल सकते हैं जैसे
- Share Market
- banking sector
- e-commerce company
- Schools and Colleges
- government entities
- networking companies
- database management companies
- software development companies
- security and surveillance companies
- Design and data communication companies
MCA कोर्स करने के बाद सैलरी (Salary after taking MCA course)
एमसीए कोर्स पूरा करने के बाद आपकी सैलरी आपके कॉलेज और स्किल पर निर्भर करती है। एक नॉर्मल कॉलेज से कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी के तौर पर आपको महज 30 से 40 हजार रुपए महीने ही मिलते हैं।
वहीं, अच्छे कॉलेज से कोर्स पूरा करने वालों को पहली सैलरी लाखों रुपए मिल सकती है। वहीं, अनुभव बढ़ने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को 10 से 20 लाख का पैकेज आसानी से मिल जाता है।
अंतिम शब्द (last word)
दोस्तों, इस लेख में हमनें mca course kya hai? mca course kaise kare? एमसीए करने के लिए क्या करे? (What to do for MCA?) एमसीए कैसे करे? के बारे में जानकारी दी है।
हमें पूरी उम्मीद है की यह लेख कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
Leave a Reply